Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अधूरा गर्भपात Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अधूरा गर्भपात from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अधूरा गर्भपात.

s गोल्डी

अफेयर के बिना जवानी और खासी के बिना बुढ़ापा.. हमेशा अधूरा ही रहता है..!😃😁😃

read more
अफेयर के बिना जवानी और खासी के बिना बुढ़ापा..

   हमेशा अधूरा ही रहता है..!
😃😁😃

©s गोल्डी अफेयर के बिना जवानी और खासी के बिना बुढ़ापा..

   हमेशा अधूरा ही रहता है..!😃😁😃

theABHAYSINGH_BIPIN

#sad_quotes हो तुम? जो मेरी आँखों की खनक में, मेरी तन्हाई को समझती, जो मेरे हाथों में अपना हाथ रख, हर दर्द को सहलाती। कहाँ हो तुम? जो मे

read more
White कहाँ हो तुम?
जो मेरी आँखों की खनक में, मेरी तन्हाई को समझती,
जो मेरे हाथों में अपना हाथ रख, हर दर्द को सहलाती।

कहाँ हो तुम?
जो मेरे काँपते होठों पर उँगली रख, ख़ामोशी को सुकून देती,
जो मेरे दिल की बेचैनी में, सांसों को जीवन देती।

कहाँ हो तुम?
कैसे तुम्हें आवाज़ दूँ, जो आकर इस तन्हाई को मिटाती,
जो मेरे सूने लम्हों को, उम्मीदों से रंग देती।

कहाँ हो तुम?
कितना कुछ कहना था तुझसे, जो मेरे ख्वाबों को हकीकत बनाती,
तुम होती, तो मैं पूरा होता, अगर तुम मेरे साथ होती।

कहाँ हो तुम?
तुम्हारी गैरमौजूदगी में सब अधूरा सा लगता है,
जो इस वीराने दिल को, फिर से धड़कन देती,
जो मेरे टूटे अरमानों को नई रौशनी देती।

कहाँ हो तुम?
जो मेरे साथ होकर इस अधूरे इश्क़ को पूरा करती,
जो मेरे वीरान सफर को, मोहब्बत का नया गीत गाती।

©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_quotes 

 हो तुम?
जो मेरी आँखों की खनक में, मेरी तन्हाई को समझती,
जो मेरे हाथों में अपना हाथ रख, हर दर्द को सहलाती।

कहाँ हो तुम?
जो मे

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर क़िस्मत नहीं, हमारी चाहत का असर था, जो होने था, वो हमसे होकर गुज़रा था। वक़्त की शाखों पर जो पत्ते झरे थे कभी, वो फिर नई सुबह

read more
क़िस्मत नहीं, हमारी चाहत का असर था,
जो होने था, वो हमसे होकर गुज़रा था।

वक़्त की शाखों पर जो पत्ते झरे थे कभी,
वो फिर नई सुबह में मोहब्बत बनकर पिघला था।

तेरे बिना जो था खाली, वो तेरा ख्वाब बना,
वही ख्वाब अब हमारी हकीकत बनकर उभरा था।

रात में जो था नवनीत कभी अधूरा,
वो तेरे होने से अब रोशनी बनकर उजला था।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
क़िस्मत नहीं, हमारी चाहत का असर था,
जो होने था, वो हमसे होकर गुज़रा था।

वक़्त की शाखों पर जो पत्ते झरे थे कभी,
वो फिर नई सुबह

Anjali Singhal

"बड़ी मुश्किल में ही पड़ जाती है जान, करने से भी नहीं हो पाता जब कोई काम। ज़रूरतें पूरी करने में अधूरा रह जाता इंसान, ज़िन्दगी बनकर रह जाती

read more

BROKENBOY

#UskeHaath सारी दुनिया से लड़ सकता हूं , बस एक तुझसे ना लड़ पाऊंगा, तेरे साथ की गई लड़ाई में , जीतने से अच्छा मैं हार जाऊंगा, डर लगता है त

read more
सारी दुनिया से लड़ सकता हूं ,
बस एक तुझसे ना लड़ पाऊंगा,
तेरे साथ की गई लड़ाई में ,
जीतने से अच्छा मैं हार जाऊंगा,
डर लगता है तुझे खोने से,
तेरे दूर होने से,
मेरे लबों पर बैठी कविता तू है,
तुम ही मेरे जख्मों की दवा भी ,
तेरे ही दिल के कोने में मिले मुझे बंदगी ,
भले देता रह सजा ही, 
जिस ख्याल से यह कलम चले
वो किस्सा तूं ही है,
जिसके बिना मेरी कहानी और मैं अधूरा हूं,
वो हिस्सा तू ही है,
दूरियों की मजबूरियों के नीचे हम दोनों की चीखें दबी है,
तुझे खोने से बेहतर है हांरूगा हर जंग में,
यह कहकर मैं गलत और तू सही है,

©BROKENBOY #UskeHaath 

सारी दुनिया से लड़ सकता हूं ,
बस एक तुझसे ना लड़ पाऊंगा,
तेरे साथ की गई लड़ाई में ,
जीतने से अच्छा मैं हार जाऊंगा,
डर लगता है त
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile