Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कोरडी सर्दी लक्षणे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कोरडी सर्दी लक्षणे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कोरडी सर्दी लक्षणे.

    PopularLatestVideo

Neeraj Yadav

सर्दी है भाई सर्दी #विचार

read more
mute video

Nasamajh

जीवन में एक बात हमेशा ख्याल रखना ,
आंसू पोंछने वाले तो बहुत मिल जायेंगे , लेकिन

नाक पोंछने कोई नहीं आएगा इसलिए ,
अपना ध्यान रखना,कहीं सर्दी न लग जाए ।। #सर्दी

संजय श्रीवास्तव

सर्दी #कविता #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry 

तुमको याद है !
कैसे भूल सकती हो 
जीवन के खूबसूरत पन्नों को!
जाड़े के दिन ठिठुरती राते !
हमारी तुम्हारी होती मुलाकातें !
सूरज की आंख मिचौली 
किश्तों में छत पर उतरती धूप !
अलसाये से बेखबर थे तुम 
कितनी बार निहारा तुमको 
फिर भी रहा अतृप्त !
एक नहीं हजार सुख 
मिला है तुमसे! 
वही एक सुख
जब तुमने काट लिया था 
मेरे गालों पर चिकोटी !
भाग गयी थी 
कनखियों से देखते हुए! 
पता है जब जब रात ठिठुरती थी
तुम जला देती थी अलाव 
सब थे बैठते आस पास !
हजार बातों में कुछ मूक बातें 
बयां कर देते थे 
ठिठुरती सर्दी में जवाँ होते 
प्रेम के अहसास !
संजय श्रीवास्तव सर्दी

priyanshu Mani tripathi 🌹

सर्दी #कविता #nojotophoto

read more
 सर्दी

B.L Parihar

भगवान का दिया हुआ सबकुछ है  ...
स्मार्ट फोन है
nojoto प्रोफाइल है
फोल्लोवेर्स है
#अब जरूरत है तो बस
रजाई में लात मारने वाली की😂😂🤣 #सर्दी

कवि रोशनलाल "हंस"

सर्दी आ गयी है  सारी दुनिया पलट के रख दूंगा या "खुदा"
बस रजाई से निकलने की ताकत दे दे.. #सर्दी

Virendra Parmar Thakur

सर्दी

read more
Girl quotes in Hindi तू कहे तो लादूं कयामत ! ऐ खुदा,
रजाई से बाहर निकलने की मेरे मौला, 
मुझे कुब्बत तो दे दे ?  #NojotoQuote सर्दी

Farooq Farooqui

सर्दी #शायरी

read more
ये जो सर्दी है न ये हमारी बाहों में आ कर ही खत्म होंगी,ये तुम्हारी नई ,,शाल,, मसले का हल नही,

©Farooq Farooqui सर्दी

oooooo

नजर तो दूर की बात😒
में तो सर्दी भी ना लगने दू तुझे😘 #सर्दी

बिमल तिवारी “आत्मबोध”

सर्दी #कविता

read more
सर्द दिल सूरज तो सर्दी से आज,निकला नही दिन रात
इंतज़ार में उसके कई परिंदे मर गए

फासला सूरज का क्यों दिन रात बढ़ता ज़मी से है
देखकर धरती की सर्दी दूर चले गए

ओढ़ कर लिहाफ़ मैं सोचता रहा दिन रात
लिहाफ़ मेरे ज़िस्म से यादों सा जुड़ गए

सर्द का मौसम न जाने बात कितनी गर्म करेगा
हाथ में आते ही चाय बर्फ़ बन गए

सर्दियों की धूप भी क्या गुलाबी हो गयी
लग रहीं हैं ज़िस्म को,तो मन बदल गए ।। सर्दी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile