Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तेषां ज्ञानी नित्ययुक्त Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तेषां ज्ञानी नित्ययुक्त from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तेषां ज्ञानी नित्ययुक्त.

    PopularLatestVideo

Vikas Patil

ज्ञानी

read more
खुद का ज्ञान का कभी गर्व मत करना...

क्युंकी डाॅक्टर कभी खुद का आॅपरेशन खुद नहीं कर पता

-विकास पाटील ज्ञानी

कलम की दुनिया

ज्ञानी तो पग पग पर मिलेंगे
 लेकिन जब सहारे की जरूरत हो
तब साथ  नहीं मिलेंगे

©कलम की दुनिया #ज्ञानी

मलंग

mute video

Ratul Nath

ज्ञानी #Rose

read more
ज्ञानी

सूने जग सोच ज्ञान प्रखर,
अज्ञानी मन का बकर - बकर

वह चंद लोग जो बधिर हैं,
वे महाकाल सा स्थिर हैं

वह ज्ञानी हैं, जो कुछ न कहे 
मुर्ख प्रतीत हो, पर मौन रहे

वह अनुभवी हैं आभास का, 
आकाश का, उल्लास का

अनुभव का कैसे विस्तार करे?
मुख से कैसे प्रचार करे?

मन बुद्धि से अलग कही 
वही सच हैं, जो हैं नहीं

वही सच हैं, जो हैं नहीं..

©Ratul Nath ज्ञानी

#Rose

Vivek Vishwakarma

ज्ञानी बाबा #कॉमेडी

read more
mute video

Surendra Bohra

mute video

Ek villain

# ज्ञानी #internationalmensday

read more
सागर मंथन में 14 रत्न निकले थे कल क्विक उनमें से एक था आध्यात्मिक मान्यता यह है कि इसके नीचे बैठकर जो भी मांगा जाए वह मिल जाता है था यानी भी कल विवेक की बात ही होता है ज्ञान प्राप्त कर मनुष्य अपनी सारी मनोकामना की पूर्ति कर सकता है आज लोगों में ज्ञान की कमी है वास्तव में डिग्री पा लेना ही ज्ञान प्राप्त नहीं है हमारे पूर्वजों के पास ज्ञान का भंडार था इसके जरिए उन्हें खुद को समाज को समृद्ध किया इस ज्ञान उन्होंने प्रकृति के बीच रहकर स्वाध्याय और चिंतन मंथन से प्राप्त किया है इसके बल पर उन्होंने महानता ग्रंथों की रचना की है वह अपनी परिस्थितियों और प्रकृति उनसे बहुत कुछ सीखा वर्तमान के लिए छोड़ गए हैं यह वेद ज्ञान पुराणों और उपनिषद में भरा पड़ा है इस विवरण का यह अर्थ नहीं है कि उसकी विद्या निरर्थक है लेकिन विद्या ग्रहण करने और सच्चे ज्ञान की प्राप्ति दो पृथक बातें हैं विद्या किसी धन की प्राप्ति की जाती है जिसका पूरा ना होने पर व्यक्ति संताप से ग्रस्त हो जाता है दूसरी और ज्ञानी स्वयं के लिए कुछ नहीं मांगता वह दूसरों के लिए जीता है ज्ञानी प्राप्ति एक अनोखी सकती है परंतु उसको पाने के लिए यथासंभव प्रयास अनिवार्य है स्वयं को सागर मंथन के जैसा मत कर ज्ञान की प्राप्ति की जाती है डिग्री के लिए तो बहुत आतंकवादी भ्रष्टाचार स्वार्थी लोग भी इस संसार में है मैं पढ़ लिखकर यदि ज्ञानी बने होते तो मानवता को इस प्रकार ना कुछ चलते स्वयंभू का रह कर अपने मुंह का निवाला दूसरों को खिला देना ज्ञानी होने का सतत परिणाम है ज्ञान उसी सागर के समान होता है जिसमें नदियां अपना अस्तित्व खो कर स्वयं सागर बनाए जाने में खुद को धन्य मानती है इसमें द्वेष स्वास्थ्य और अपना पराया के भाव का कोई स्थान नहीं होता है कम पाकर अधिक देना ही एक ज्ञानी की पहचान है एक ज्ञानी ही अपने परिवार समाज और संसार को जीवित रखने की क्षमता रखता है

©Ek villain # ज्ञानी

#internationalmensday

Manish Jaipal

ज्ञानी गुरु

read more
वे ही है ज्ञानी गुरु, जो हमारा जीवन कर दे शुरू ।
गुरु का जगत मे ऊंचा नाम, 
जिन्होंने शुरू किया ज्ञान का काम ।
कही गई गुरु की उक्ति, कर दे हमारी मुक्ति ।
गुरु ही हमारी भाग्य रेखा, जिन्होंने हमारा कल देखा ।
उनकी इतनी मधुर वाणी, जो पत्थर को भी बना दे पाणी ।
ये हमे अंधियारे से उजियाले मे लाते है ,
इसीलिए ज्ञानी गुरु कहलाते है ।
उनके सभी कर्म, हमारे लिए होते है धर्म ।
वे ही है हमारे ज्ञान दाता, 
जिन्होंने शुरू किया ज्ञान का खाता।
करे गुरु का सम्मान, तभी बढेगा हमारा मान।
गुरु है हमारी जीवन रेखा, जिन्होंने हमारा भाग्य देखा।
@ Manish Jaipal Ghanamangra 
7300251894 #NojotoQuote ज्ञानी गुरु

writer kuldeep singh

फेकू ज्ञानी #ज़िन्दगी

read more
ज्ञान तो सब के अंदर 
  कूट कूट कर भरा हुआ हे 


फिर दिक्कत कहा आ रही हे 
मेरे भाई_ई_ई !

©writer kuldeep singh फेकू ज्ञानी

BALU SINGH DEORA

ज्ञानी 2 #walkingalone

read more
इंसानियत की मूरत है
शिष्टाचार की सूरत है
ऐसी प्रिय भगिनी देकर रब ने की रहमत हैं
मिलती हैं ना जब मेरी बहना
मन प्रफुल्लित हो जाता है
मेरी वर्ल्ड बेस्ट बहना अनमोल गहना है
💯💯💯💯💯💯💯



प्रताड़ित करना एक दूजे को ऐसा न्यारा नाता है
दिल की सच्ची धनवंता हैं
भ्राता की बगिया के अंगूर खा कर ही मन इनका भाता है
🍇🍇🍇🍇🍇🍇🍇



ऐसी कोई बात नहीं
जो ना जाने ज्ञानी बहना
क्षितिज जैसा अनन्त है अपना पावन रिश्ता
विशेषण की क्या बात करूं

बहना की तो काफ़ी है संज्ञा
🥳🥳🥳🥳

©Balu Singh Deora ज्ञानी 2

#walkingalone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile