Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हमले दिखाएं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हमले दिखाएं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हमले दिखाएं.

    PopularLatestVideo

J P Lodhi.

हमले #stopacidattacks

read more
#StopAcidAttacks   क्या बिगाड़ा है,मासूमों ने वहसी दरिंदो का,
एक तरफा प्यार में होकर करते है, हमला।
मासूमों का  नहीं कसूर फिर कैसा बदला,
कभी सोचा है क्या गुजरती है मासूमों पर।
असहनीय दर्द किस बात की है मिली सजा,
 करते हो जीवन बर्बाद बंद करो खिलवाड़।
 दरिंदो को दरिंदगी की देनी होगी कड़ी सजा,
तभी रुकेंगे ये हमले,जब बनेंगे कड़े कानून। हमले

Rajotiya Bhuwnesh

जज़्बाती हमले #paper #कविता

read more
वो मुझे आतंकवादी लगा
उसने दिल की धड़कन पर
जज्बाती हमले किये.
हम घायल हो गए थे ये
हमले सहन ना कर सके
कलेजा फट गया था
 कांप गयी थी रूह
फिर भी वो बेदर्दी ना रुका
आखिर शौप ही दिया खुद को
गुलाम जो बन गए थे
अब आदत सी हो गयी है उन हमलों को
दिल की जमी को बंजर जो बैठे है
अब करलो जितने सितम हम पर
दरिया दिल है हम उफ़ ना करते है
वो आतंकवादी जो बन गए
जज्बाती हमले करते है

राजोतिया भुवनेश

©Rajotiya Bhuwnesh jangir जज़्बाती हमले 

#paper

Rakesh Kumar

बेलन के हवाई हमले #nojotovideo

read more
mute video

Mohit Singh commando

#पुलवामा हमले की वर्षी #हीराठाकुर

read more
पुलवामा हमले के बाद ह्रदय बहुत विचलित था ,,उस घटना के आक्रोश में मैंने कुछ पंक्तियाँ लिखी थी,,जो आज पुलवामा हमले की वर्षी पर आप सब के साथ शेयर कर रहा हूँ

शहादत के वह मंजर जब आंखों के सामने आते हैं,
लाख चाहने पर भी हम अपने आंसू रोक न पाते हैं,
ना भूलेंगे ना माफ करेंगे हम कसम यही दोहराते हैं,,
हे वीर शहीदों हम तेरे चरणों में शीश झुकाते हैं।

लेकिन इन सरकारों के अब मौन बहुत ही खलते हैं,,
शायद अपने देश में ही गद्दार बहुत से पलते हैं।
क्या तुम सब को शर्म नहीं आई जब सैनिक की लाशों को देखा?
तुम नेताओं ने केवल शायद नजदीक चुनावों को देखा।

जब पहले ही आशंका थी तो कैसे तुम आस्वस्त रहे,,
मुझको तो लगता है साहब चुनाव में बहुत ही व्यस्त रहें।
अरे साहिबो क्या तुम को जरा भी शर्म नहीं आती?
1 दिन रैली ना करते तो कुर्सी नहीं चली जाती।।

सेना की  जान से ज्यादा कुर्सी ही यदि प्यारी है,,
तो भारत देश के साथ तुम सब ने मिलकर की गद्दारी है।।
चलो मान लिया इस हमले में आतंकियों का हाथ था।,,
मगर यह भी सच है कोई ना कोई अपना भी उनके साथ था।।

पर तुम सबकी आंखों में आंसू भी छलक ना आए थे,,
उन वीर शहीदों की मांओं ने घर में चूल्हे भी नहीं जलाए थे।।
समझ नहीं आता मुझको कैसी यह लाचारी है?
मुझको लगता है तुम सबको कुर्सी ही बस प्यारी है।

क्या देश के लिए मरना मिटना सेना की ही जिम्मेदारी है?,,जय हिंद जय हिन्द की सेना,,,
स्वरचित-#हीराठाकुर
🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮 #पुलवामा हमले की वर्षी

Ek villain

#साइबर हमले से बचाव #Nofear #Society

read more
ऐसा माना जाता है कि दूसरों की गलतियां ढूंढना आसान है पर स्वयं की गलतियां तलाश में बहुत ही मुश्किल है दूसरों की गलती है बताने को समाज में अष्टमी वार माना जाता है पर यदि हम अब दूसरों की गलतियां अच्छी नहीं है तो उसके साथ बताएं तो यह सामने वाले के लिए फायदेमंद होता है सामने वाला यदि बड़े दिन का है तो वह सकारात्मक रूप से लेता है मध्य प्रदेश के अमन पांडे को ही इसी तरह काम के लिए गूगल ने इनाम के तौर पर करोड़ों रुपए दी है अमर ने गूगल के आने गलतियां खोज कर बिग रिपोर्ट भेजी थी इस तरह की गलतियों को तलाशने वाले को बाउंड्री विद इट्स के नाम से जाना जाता है से ऐसा भी समझा सकता कि आपके घर पर कोई चोरी चोरी करने आया है और आपको पड़ोसी समय पर आपके जागरण इसकी सूचना दे रहे हैं पुलिस को फोन कर दे तो तभी ऐसे पड़ोसी को अब जागरुक करेंगे उसे आपका अपना सच्चा हितैषी मानेंगे कुछ ऐसे ही हालात इन दिनों उन कंपनियों के हैं जिन्होंने कुछ युवा यह बताते हैं कि आपकी कंपनी के डाटा चोरी होने हैं उसे इस तरह से बचाया जा सकता है उस कंपनी के लिए युवा संकट मोचन इनबॉउंड इन बिग हिट्स कहते हैं आज जिस तरह से देश दुनिया में विद कार्यों के लिए डिजिटल और इसमें होने वाले व्यवहार का दायरा निरंतर बढ़ता जा रहा है ऐसे में साइबर हमले की आशंका भी बढ़ गई है इसके लिए अलावा डायमंड हैकिंग की समस्या भी बढ़ती जा रही है

©Ek villain #साइबर हमले से बचाव
#Nofear

Kamal Kumar

पुलवामा हमले के शहीदों को नमन #विचार

read more
mute video

Harsh Ranjan

Video पुलवामा हमले का बदला चाहिए।। #nojotovideo

read more
mute video

Govind Govind

मेहंदी में चांद दिखाएं

read more
mute video

Priyanka muzalda Official

"आज मोहे दर्शन दिखाएं...! #ज़िन्दगी

read more
🙏🙇🏻‍♀️🌹🙇🏻‍♀️🙏 
सकिओ मारी,ज्गेया पुरण न भाग ,
आज मोहे गुरू जी ने,दर्शन दिखाए ओ।

©Priyanka muzalda Official "आज मोहे दर्शन दिखाएं...!

Ek villain

#साइबर हमले से निपटने की चुनौती #drowning #Society

read more
ठीक है कर दूंगा दार नेतृत्व उत्तर भारत के पावर ग्रिड के दो बार निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की यह दावा रिकॉर्डिंग शिवसेना मकतूब यात्रा में किया है देखा जाए तो आजकल पावर ग्रिड पर साइबर हमला दुनिया भर में प्रति 1 देशों को कमजोर करने का नया हथियार बनता जा रहा है पावर ग्रिड असल में एक तरह की सिस्टम होता है जो बिजली के उत्पादन से उनके सप्लाई की कड़ियों को जोड़ने से व्यवस्थित बनाता है अगर उन्हें किसी भी देश द्वारा हैक कर लिया जाए तो देश में ब्लॉकआउट की स्थिति भी पैदा हो सकती है अभी भारत में कुल 5 पावर रेट है यह बात है कि यह सभी ग्रेट आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए इसमें तो एक ही सीवर में काम करते हैं भारत की बिजली व्यवस्था पर चीन का साइबर अटैक के खतरे की ओर इशारा करता है आमतौर पर कोई भी ऐसा तभी करता है जब है भविष्य में किसी देश की बिजली व्यवस्था को हैक करने का ब्लॉक अकाउंट की स्थिति पैदा करना चाहता है साथिया दो लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए दुनिया में पहला मामला 2010 में आया था

©Ek villain #साइबर हमले से निपटने की चुनौती

#drowning
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile