Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अहमद शाह अब्दाली Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अहमद शाह अब्दाली from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अहमद शाह अब्दाली.

    PopularLatestVideo

Sarbjit sangrurvi

अहमद शाह अब्दाली, नादिर शाह जैसे हुक्मरान। कर हमले करते रहे जानी,माली, इज्ज़ती नुकसान। किया करो याद सिख जरनैल, बाबा जस्सा सिंह आहलूवालिया #MusicLove #ਮਿਥਿਹਾਸ

read more
अहमद शाह अब्दाली,
 नादिर शाह जैसे हुक्मरान।
कर हमले करते रहे,
 जानी,माली, इज्ज़ती नुकसान।

 किया करो याद सिख जरनैल, 
बाबा जस्सा सिंह आहलूवालिया जांबाज़ को।
कर हमला रात12बजे अपनी जान पे खेल,
सदा बचाया बहु बेटी की लाज को।
@©®✍️ सरबजीत संगरूरवी

©Sarbjit sangrurvi अहमद शाह अब्दाली, नादिर शाह जैसे हुक्मरान।
कर हमले करते रहे जानी,माली, इज्ज़ती नुकसान।

 किया करो याद सिख जरनैल, बाबा जस्सा सिंह आहलूवालिया

JALAJ KUMAR RATHOUR

"पापा हम क्यों पढते हैं इतिहास कितना बोरिंग है ये सब्जेक्ट हैं ना मैं जब पैदा ही नही हुआ मुझे तब की भी तारीखों को याद करना पड़ता है " पास म #जलज

read more
"पापा हम क्यों पढते  हैं इतिहास कितना बोरिंग है ये सब्जेक्ट हैं ना मैं जब पैदा ही नही हुआ मुझे तब की भी तारीखों को याद करना पड़ता है " पास में ही बैठे अपने पापा से प्रेम ने ये पूछा ,देश पांडे साहब ने मजाकिया लहजे से कहा बेटा तेरे बाप ने भी पढा और हर बार मन में यही प्रश्न उठा पर आज तक इस सवाल का जबाब ना मिला, बगल में ही बैठे प्रेम के दादा जी भारत पांडे जी ने उसके पापा देश पांडे के कान को ऐंठते हुए कहा , "तेरे में इतनी बुद्दी ही कहाँ थी रे मोड़ा जो तू जू सवाल पुछतो  जू तो हमाओ नाती है जो जे सवाल पूछ रहो है , प्रेम को अपने पास बैठा कर भारत पांडे जी ने कहा "बिटवा जो जे इतिहास होवे है ना जी हमें तासो पढाओ जावे है कि हम अपनी पुरखों की गलतियों से सीख ले और  जिने फिर ना दोहराये, प्रेम ने दादा से पूछा पापा वो कैसे तो उन्होंने बताया बेटा  मराठा महाराजा छत्रपति शिवा जी महाराज के वंशजो में एक वीर योद्धा थे सदाशिव भाऊ जो मराठा साम्राज्य के रक्षक थे उन्होंने बाहरी आक्रमणकारियों को भारत से भागने के लिए आपने विश्वास पात्र सेनानायक इब्राहीम खान के साथ मिलकर युद्ध लड़ा उस वक्त उन्होंने भारतियों राजाओं से मदद मांगी परंतु कुछ राजाओं ने उनकी मदद ना की जिनमे कुछ राजा हिंदू थे पर उनमे से  एक था सिराउजुदौला जिसने पहले तो हाँ कर दी परतुं जब उसको धर्म की कसम दी गयी तो उसने देश से पहले धर्म को चुना और सदा शिव भाऊ का साथ नही दिया इसके विपरीत  सकीना बेगम  ने सदा शिव भाऊ का साथ दिया और धर्म से पहले देश को रखा,पानीपत के मैदान मे अपनी मातृभूमि के लिए  बाजीराव पेशवा के भतीजे सदा शिव भाऊ ने अदम्य साहस के साथ दुश्मनो  से लडते हुए अपने प्राण  त्याग दिये वो उस दिन हार कर भी जीत गए थे| क्युकी अहमद शाह अब्दाली ने खुद कहा था यहाँ के लोगो को हराना है तो इन्हे आपस मे लड़ाओ और इतिहास हमें सिखाता है की पहिचानो हाँ पहिचानो अपने आस पास से सिराउजुदौला और इब्राहिम खान जैसे वतन के गद्दारों को और सम्मान करो सकीना बेगम जैसी वतन की नारी शक्ति का " जब भारत पांडे जी ने प्रेम की और देखा तो वह सो चुका था आज के भारतीय युवाओं की तरह , भारत, देश प्रेम के जाग जाने की उम्मीद में था और शायद आज भी है 
धर्म देश से बड़ा नहीं होता, साहब 
....... #जलज राठौर "पापा हम क्यों पढते  हैं इतिहास कितना बोरिंग है ये सब्जेक्ट हैं ना मैं जब पैदा ही नही हुआ मुझे तब की भी तारीखों को याद करना पड़ता है " पास म

Vishal Bhandari

शाह #शायरी

read more
mute video

Ashutoshh Daddhich

शाह

read more
mute video

Aslam Ansari

शाह #विचार

read more
mute video

Dr. Nazim Moradabadi

जाम दे दीजिये अपने दीदार का में हूँ प्यासा गदा तेरे दरबार का (नाज़िम अहमद शाह)

read more
जाम दे दीजिये अपने दीदार का 
में हूँ प्यासा गदा तेरे दरबार का 
(नाज़िम अहमद शाह) जाम दे दीजिये अपने दीदार का 
में हूँ प्यासा गदा तेरे दरबार का 
(नाज़िम अहमद शाह)

Dr. Nazim Moradabadi

एक ही शख़्स है बसा दिल में और तो कुछ नहीं रखा दिल में नाज़िम अहमद शाह #शायरी

read more
एक ही शख़्स है बसा दिल में 
और तो कुछ नहीं रखा दिल में 
नाज़िम अहमद शाह एक ही शख़्स है बसा दिल में 
और तो कुछ नहीं रखा दिल में 
नाज़िम अहमद शाह

Suhail Shah

सुहैल शाह

read more
100 साल जीने की दुआ मुझे ना दो दोस्तों
कहीं ऐसा ना हो के तुम भी छोड़ जाओ
और मौत भी ना आये
#सुहैल शाह सुहैल शाह

Suhail Shah

सुहैल शाह

read more
अर्ज़ मंज़ूर कर लेना कोई बहाना ना होगा
मेरी खुशियों की कसम मेरी जान आपको आना होगा
#सुहैल शाह सुहैल शाह

Shakir Shah

शाकिर शाह

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile