Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भावनाओं के प्रबंध Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भावनाओं के प्रबंध from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भावनाओं के प्रबंध.

    PopularLatestVideo

Anokhi

# भावनाओं के पुष्प..!

read more
खिल गए बहुतेरे कमल,मेरे अंतर 
उर में....
तेरे भावों के ताल ,जब मिल गए मेरे सुर में...!!

©Abha Anokhi # भावनाओं के पुष्प..!

डॉ सुमन

आहत भावनाओं के साथ••••

read more
तमाशा बनी हूँ मैं बाद में

पहले उन्होंने अपना बनाया था•••• आहत भावनाओं के साथ••••

Anuradha T Gautam 6280

प्रबंध..✍️अनु ॲजुरि #mukammal #पौराणिककथा

read more
mute video

Shashi Bhushan Mishra

#ख़ुशी का प्रबंध कर ले# #कविता

read more
उजाले  से  हृदय  का अनुबंध कर ले,
अपनी ख़ातिर ख़ुशी का प्रबंध कर ले,

बीत  जाए  भटकने  में  ही  न ये पल,
तोड़  मन  की  बेड़ियाँ  स्वछंद कर ले,

बाहरी   परिदृश्य   छलते   हैं   हमेशा,
देख  ले  दर्पण  नयन  को बंद कर ले,

अंधेरा  है  हर   जगह  अज्ञानता  का,
जला  दीपक  ज्ञान का आनंद कर ले,

विकल्पों  से  हो  तुम्हारा  सामना  तो,
सत्यपथ  को  ही  प्रथम पसंद कर ले,

अगर  ख़तरा  हो कभी सैलाब का तो, 
पास  घर  के  ही  कोई तटबंध कर ले, 

सीख ले चलना समय के साथ 'गुंजन',
फूल  से  दामन  भरो  गुलकंद कर ले,
   ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
       चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #ख़ुशी का प्रबंध कर ले#

BINNY GAIROLA

फुर्सत जो मिले तो मुझे पढ़ना जरूर मुझे पढ़ना जरूर मेरे शब्दों को होंठो से गुनगुनाना,मेरी भावनाओं को सीने में कैद कर लेना,मेरे जज्बातों की लहर में तुम बह मत जाना बस फुरसत मिले तो मुझे पढ़ना जरूर #भावनाओं

Shahab

दुनिया में लगभग आठ सौ तरह के खेल खेले जाते हैं लेकिन भावनाओं से खेलना लोगों का सबसे पसंदीदा खेल है । #भावनाओं

Itzz Rajatt

Ehtamam-प्रबंध, तमाम- सारी। #dilkibaatehai #yqbaba #yqdidi

read more
बातें, रात तमाम करो,
आज ना बिछड़ने का कोई ऐसा एहतमाम करो। Ehtamam-प्रबंध, तमाम- सारी। #dilkibaatehai #yqbaba #yqdidi

Shravan Goud

इसी को किसी के भावनाओं से खेलना कहते हैं।

read more
किसी के भावनाओं से खेलना
 बहुत महंगा पड सकता है। इसी को किसी के भावनाओं से खेलना कहते हैं।

Rohit Dhakad

कोई आपकी भावनाओं को रद्दी के भाव बेच देगा ।

read more
mute video

Mohammed Waseem

भावनाओं का बवंडर #कविता

read more
देखे बहुत अनबन, धीरज टूटा,
गुस्सा आया, चिढ़ आयी, 
भावनाओं का सागर बहा,
सेह सेह के आंखें सूझी,
बस अब भगवान पे छोड़ा।

अपने सर को ठंडा किया,
सब्र का दिया जलाया,
शांति की रौशनी जगाई,
खुशाली की उम्मीद पे दिल को बहलाया। भावनाओं का बवंडर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile