Find the Latest Status about आँखों पर रोमांटिक शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आँखों पर रोमांटिक शायरी.
Satyveer Rajput
White CASHSAVERRR hi nahi dete 💫🥰👑😍👑 ©Satyveer Rajput #Thinking '15 अगस्त पर शायरी' शायरी attitude शायरी हिंदी शायरी लव रोमांटिक शायरी लव
#Thinking '15 अगस्त पर शायरी' शायरी attitude शायरी हिंदी शायरी लव रोमांटिक शायरी लव
read moreSangam Pipe Line Wala
मेरी आँखों में बसा तेरा नूर जिंदगी में कभी जाना ना दूर मेरे प्यासे दिलको है तेरी प्यास लाखों में इक तेरी अदा है कोहिनूर ©Sangam Pipe Line Wala शायरी दर्द '15 अगस्त पर शायरी' शायरी लव रोमांटिक शायरी हिंदी में हिंदी शायरी
शायरी दर्द '15 अगस्त पर शायरी' शायरी लव रोमांटिक शायरी हिंदी में हिंदी शायरी
read moreShreyansh Gaurav
किसको किसकी ख़बर है कहाँ हूँ मैं आवारा फ़िरता रहता हूँ जहाँ हूँ मैं...! किसी के आवाज़ दीं कहाँ रहते हो घर तो नहीं है मेरा अब कहाँ हूँ मैं..! मेरा किसी से कोई नाता नहीं है यहाँ बस ख़ुद में अकेला हूँ जहाँ हूँ मैं..! तेरे लहज़े से लगता है टूट चुके हो अपनों ने धोखा दिया दूर हूँ जहाँ हूँ मैं..!! ©Shreyansh Gaurav #HandsOn शायरी वीडियो शायरी हिंदी शायरी लव '15 अगस्त पर शायरी' शायरी लव रोमांटिक
#HandsOn शायरी वीडियो शायरी हिंदी शायरी लव '15 अगस्त पर शायरी' शायरी लव रोमांटिक
read moreMahindra Dangate
White मुस्कुराहटें छुपा लेती हैं दर्द के अफसाने, किसी की आंखों को पढ़ना आसान नहीं। हर चेहरा किताब नहीं होता दोस्तों, हर मुस्कान खुशी की पहचान नहीं। ©Mahindra Dangate #sad_quotes शायरी लव रोमांटिक शायरी लव शेरो शायरी लव शायरी '15 अगस्त पर शायरी'
#sad_quotes शायरी लव रोमांटिक शायरी लव शेरो शायरी लव शायरी '15 अगस्त पर शायरी'
read moreBhavesh Kumar
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset bhavesh Kumar ©Bhavesh Kumar शायरी attitude लव शायरी दोस्ती शायरी शायरी लव रोमांटिक '15 अगस्त पर शायरी'
शायरी attitude लव शायरी दोस्ती शायरी शायरी लव रोमांटिक '15 अगस्त पर शायरी'
read moreNikesh Kumar
Google Nikesh kumar Nikesh kumar ©Nikesh Kumar #Manmohan_Singh_Dies '15 अगस्त पर शायरी' Islam शायरी लव रोमांटिक
#Manmohan_Singh_Dies '15 अगस्त पर शायरी' Islam शायरी लव रोमांटिक
read moreashita pandey बेबाक़
इतने अल्प समय में भी मैंने अनगिनत बार प्रेम किया,तुमसे जब तुम्हारा नाम भी नहीं ज्ञात था तब भी,परिचित थी मैं तुम्हारी आत्मा से सहस्त्रों मनुष्यों से घिरी मैं,अनुभव कर रही थीं तुम्हारी उपस्थिति जब पूर्णतः अपरिचित थी तुम से तब भी तुम मुझे चिर परिचित ही लगे भान था मुझे, हम मिलेंगे हमें कदाचित हर यथा संभव स्थिति में मिलना ही था मैं,अब भी अनभिज्ञ हु जीवन में सभी संघर्षों को अकेले पराजित करने के पश्चात भी मुझे तुम्हारी लालसा क्यों हैं क्यों मेरा अंतस,यू ही खींच जाता हैं तुम्हारी ओर मैं ना तो तुम्हारे योग्य हु,ना ही तुम कभी मेरी ओढ़ बढ़ सकने का कोई प्रयास करते दिखे मेरे शब्दों में भी तुम्हें रुचि नहीं,भाव कैसे थोप दूं आशुतोष भी विरक्त विनोद करते है अकेले संभलने का साहस और लड़ने की क्षमता दोनों ही हैं,मुझ में मैं किंतु किसी छोटे बालक की भांति बड़ी कातर दृष्टि से देखती हु तुम्हारी ओर चाहती हु,तुम पर निर्भर होना आशा होती हैं,तुमसे स्नेह प्राप्त करने की आधारहीन हैं,पर भावनाओं पर वश कहा होता है संवेदनशील भावनाए सदा विवश ही करती हैं संभवतः,स्त्री होना कतई सरल नहीं मैं तुम्हे कभी कोई कष्ट देना तो नहीं चाहती मेरी दृष्टि भी तुम तक बढ़ने से डरती है मैं विरह से बचती हु,अपितु अब तक भी मेरे हिस्से मेरा एकल प्रेम ही हैं मैं तुम्हारी अस्वीकृति से भयभीत होती हु वीरता की पराकाष्ठा हु मैं भय नहीं है मुझे,मै बस तुम्हारे किसी खेद का कारण कभी नहीं बन ना चाहती मुझ मे लोभ नहीं है अपितु,तुम्हारे साथ जीवन जीने की लालसा मुझे जीवन से बांध अवश्य लेती हैं मैं अपने मौन प्रेम के साथ कोई अन्याय नहीं करना चाहती मुझे बस ये अभिलाषा रहती हैं की तुम स्वयं मेरे प्रेम को सम्मान दो मैं, संभवतः सबसे कठिन और विचित्र मनुष्यो की श्रेणी में आती होंगी शायद मुझ जैसे लोग या तो अनुचित युग में आ गए या संभवतः प्रेम का प्राकट्य भौतिकतावादी युग में किस प्रकार किया जाता है मैं इस से अपरिचित हु मैं बस ये समझती हु के तुम्हारी ऊर्जा,तुम्हारी आत्मा भी यदि मेरी आत्मा मेरी ऊर्जा के अभाव में अर्ध अनुभव करती है तो फिर आशुतोष हमें पूर्ण अवश्य करेंगे विडम्बना हैं,के मै ये लालसा भी तुम से नहीं पाल सकती कहा ना मैने,विचित्र मनुष्यों की श्रेणी में आती होंगी शायद... ©ashita pandey बेबाक़ #library खतरनाक लव स्टोरी शायरी शायरी लव रोमांटिक शायरी लव रोमांटिक
#library खतरनाक लव स्टोरी शायरी शायरी लव रोमांटिक शायरी लव रोमांटिक
read moreDeepbodhi
उठाते हैं तूफा यहाँ पर प्यालियों में लोग, जिनमे खाते छेद करते उन्ही थालियों में लोग। पी -पी कर सत्ता की मदिरा बेहिसाब, लुढ़क गए राजनीति की नालियों में लोग। हर्ष के उन्माद में जलाकर किसी का घर, खो गये अपनी अपनी दीवालियों में लोग। चुटकी भर खुशहाली पाने की उम्मीद में, जी रहे बरसो से बदहालियों में लोग। चमन में चुन चुन के जो नोचते है कलियाँ, उन को भी गिन रहे है मालियों में लोग। नपुंसक भीड़ जुटा करके अपने आस पास, खुश हो रहे खरीदी हुई तालियों में लोग। या जोड़ने में लोग खर्च कर देते जिन्दगी, या बिताते है जिन्दगी रखवालियों में लोग। उजाले में जो बाँटते गरीबो में अन्न बस्त्र, अँधेरे में शामिल वही मवालियो में लोग। कालिख को साफ करने के जरिये बहुत है 'राज', सो लगे है कोयले की दलाली में _______लोग। ©Deepbodhi #sad_quotes शायरी वीडियो शायरी लव रोमांटिक हिंदी शायरी '15 अगस्त पर शायरी' शायरी लव
#sad_quotes शायरी वीडियो शायरी लव रोमांटिक हिंदी शायरी '15 अगस्त पर शायरी' शायरी लव
read more