Nojoto: Largest Storytelling Platform

New व्यवस्था दुरुस्त Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about व्यवस्था दुरुस्त from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, व्यवस्था दुरुस्त.

    PopularLatestVideo

Ek villain

#कानून व्यवस्था दुरुस्त करें #Hope #Society

read more
बंगाल के बीरभूम में 8 लोगों को जिंदा जलाकर मारने की घटना बेहद नंदिनी है इस कृति की जितनी भरत सेन की जाए वह कम है बंगाल में लेफ्ट के शासनकाल से अब तक ऐसी हिंसक घटनाएं होती रही है परंतु लेफ्ट के शासन के बाद बंगाल की जनता ने पूर्ण बहुमत से ममता बनर्जी को जनादेश इस उम्मीद के साथ दिया कि अब राज्य में हिंसा शांति और कानून-व्यवस्था कायम रहेगी हालांकि लोगों की अपेक्षा पर सरकार अभी भी तक खरी नहीं उतरी है बंगाल में हुई इस ताजा घटना का पूरे देश में विरोध हो रहा है इंटरनेट मीडिया पर देश के नागरिक बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगने की मांग करने लगे हैं जिम्मेदारी राज्य में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना है लोगों के मन में कानून का कोई डर नहीं है इसलिए जरा सी बात के फैसले करने के लिए हिंसा का सहारा ले रहे हैं यह कानून व्यवस्था का स्पष्ट प्रमाण

©Ek villain #कानून व्यवस्था दुरुस्त करें

#Hope

Ash Jain

दुरुस्त #Journey #विचार

read more
कुछ लोग आपके सबसे कठिन पलो में 
आपका साथ नही बल्कि आपको फोकट का ज्ञान देते है
वो भूल जाते है कि दुनियादारी का ज्ञान आपको उनसे ज्यादा है बस हमने गलती से उन्हें दिल मे जगह देदी थी
खैर देर आये दुरस्त नही भी आये तो क्या हुआ
दुबारा कोई मौका ही नही देंगे

©Ash Jain दुरुस्त

#Journey

सतीश तिवारी 'सरस'

mute video

Author Harsh Ranjan

व्यवस्था

read more
दुनिया के कानूनों ने
मुझे ये सिखाया है कि 
घोड़ा और गधा एक है,
व्यवस्था की नजर में!
या कहें कि घोड़ापन अथवा है।
दुनिया का गधों के लिए यही जज्बा है।
सर्वत्र संसार में अकाल व्याप्त है!
भूख और भूख का डर 
जल और वायु से भी पर्याप्त है।
कमाने वालों को कम खाने के गुण
बताए जा रहे हैं और लोग
उनकी रसोई के आटे-दाल से
भंडारे करवाये जा रहे हैं।
किसी ने मेरे कानों में धीमे से कहा है,
एक किसान दो फसल काटकर भी
आयु में उतना कमाता है कि
उसके तीन पुश्त एक भी रात
भूखे न गुजारें! 
पर ये गांव वालों को कैसे समझाएं
कि बेरोजगारी के दिन-रात
बिस्तर पर न गुजारें!
अगर धरती पर पड़ा होना ही अस्तित्व है
तो ये व्यवस्था मानव से ज्यादा
मवेशियों के निमित्त है। व्यवस्था

Author Harsh Ranjan

व्यवस्था

read more
दुनिया के कानूनों ने
मुझे ये सिखाया है कि 
घोड़ा और गधा एक है,
व्यवस्था की नजर में!
या कहें कि घोड़ापन अथवा है।
दुनिया का गधों के लिए यही जज्बा है।
सर्वत्र संसार में अकाल व्याप्त है!
भूख और भूख का डर 
जल और वायु से भी पर्याप्त है।
कमाने वालों को कम खाने के गुण
बताए जा रहे हैं और लोग
उनकी रसोई के आटे-दाल से
भंडारे करवाये जा रहे हैं।
किसी ने मेरे कानों में धीमे से कहा है,
एक किसान दो फसल काटकर भी
आयु में उतना कमाता है कि
उसके तीन पुश्त एक भी रात
भूखे न गुजारें! 
पर ये गांव वालों को कैसे समझाएं
कि बेरोजगारी के दिन-रात
बिस्तर पर न गुजारें!
अगर धरती पर पड़ा होना ही अस्तित्व है
तो ये व्यवस्था मानव से ज्यादा
मवेशियों के निमित्त है। व्यवस्था

somnath gawade

प्रचलित व्यवस्थेविषयी
'व्यवस्थित' बोलले नाहीतर
 'व्यवस्था' आपल्याला
व्यवस्थित जागी पोहचविते.
      🤣😂 #व्यवस्था

Mahesh Kumar

कानून व्यवस्था #विचार

read more
जब तक देश के गद्दारों को कानून का डर नहीं होगा । 
तब तक देश की समस्याओं का कोई भी हल नहीं होगा ।  कानून व्यवस्था

Satendra gupta

शिक्षा व्यवस्था

read more
शिक्षा  मे  इतनी  बदहाली  क्यों  है,
पद  गुरु  का  सारा खाली  क्यों  है?

एक  -  एक  कर   टूट  रहे   है  हम,
शिक्षा  के  नाम  पर  थाली  क्यों है?

योजनायें  जो भी निकलती  है अब,
सारी   की   सारी   जाली   क्यों  है?

गर  पूछ  लो  अधिकारी   से   बात,
तो  निकलता मुँह से गाली क्यों  है?

इस बार  हो  जायेगी सबकी  भर्ती,
कह - कह   कर  टाली   क्यों    है?

  सतेन्द्र गुप्ता शिक्षा व्यवस्था

Deepa Didi Prajapati

# कानून व्यवस्था #कविता

read more
mute video

Godambari Negi

#trafficcongestion व्यवस्था #कोट्स

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile