Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रात भी होगी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रात भी होगी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रात भी होगी.

unknown writer

दिल तुम्हारा भी तड़पेगा जब हमसे बात नहीं होगी तुम्हें नींद तो आएगी पर रात तुम्हारा साथ नहीं देगी मुकम्मल इश्क होगा अगर तो दिल तुम्हारा भी

read more
दिल तुम्हारा भी तड़पेगा जब हमसे बात नहीं होगी 
तुम्हें नींद तो आएगी पर रात तुम्हारा साथ नहीं देगी 
मुकम्मल इश्क होगा अगर तो दिल तुम्हारा भी करेगा 
वरना ये तो जिंदगी है जनाब जैसी तुम्हारी है वैसी मेरी होगी

©unknown writer दिल तुम्हारा भी तड़पेगा जब हमसे बात नहीं होगी 
तुम्हें नींद तो आएगी पर रात तुम्हारा साथ नहीं देगी 
मुकम्मल इश्क होगा अगर तो दिल तुम्हारा भी

Sakshi Pateriya

#Sad_Status रात wlife quotes

read more

BANDHETIYA OFFICIAL

#GoodMorning #रात शुभ है।

read more
White रात जा रही है, सुबह आएगी,
नींद दिए गुजर रही,
लेके थकान जाएगी।
फिर नया दिन होगा,
फिर नयी थकान,
फिक्र न करना,
जबतक रात की है आन।
शुभ रात्रि!

©BANDHETIYA OFFICIAL #GoodMorning #रात शुभ है।

# रात कुछ ऐसा हुआ"

read more
White रात कुछ ऐसा हुआ"

रात कुछ ऐसा हुआ "ज़िन्दगी में कि सुना 
तो था,मगर इस तरह होता है ये पता न था।

उसके छूते ही मेरे रोम रोम में सिहरन सी उठी,
आंखों से कैसे दिल में उतरता है कोई ये पता न था।

अनुज कुमार हेयय क्षेत्रिय

© # रात कुछ ऐसा हुआ"

# रात कुछ ऐसा हुआ"

read more
White  रात कुछ ऐसा हुआ"

रात कुछ ऐसा हुआ " ज़िन्दगी में कि सुना 
तो था, मगर इस तरह होता है ये पता न था।

उसके छूते ही मेरे रोम रोम में सिहरन सी उठी,
आंखों से कैसे दिल में उतरता है कोई ये पता न था।

अनुज कुमार हेयय क्षत्रिय

© # रात कुछ ऐसा हुआ"

Sakshi Pateriya

wquotes" class="text-blue-400" target="_blank">wquotes, Stories">#GoodNight रात wquotes" class="text-blue-400" target="_blank">wquotes

read more

meri_lekhni_12

सियाह रात.......

read more
White बहर: मुफ़ाइलुन मुफ़ाइलुन मुफ़ाइलुन मुफ़ाइलुन)

सियाह रात के ग़मों को मिटाना होगा,
हर एक आँसुओं को अब मुस्कुराना होगा।

ख़मोशियों में कैद थी जो सदा सदी से,
उसे हवा बना के अब गुनगुनाना होगा।

जो ज़ख्म दिल पे हैं, उन्हें रौशनी में लाओ,
उन्हें छुपा के कब तलक सर झुकाना होगा।

हयात लूट ली गई बेबसी के हाथों,
इन्हें हज़ार बार चीर कर लौटाना होगा।

ख़ुदी को मत दबा, खड़े हो, लडो ज़माने से,
सफ़र में ख़ुद को अपना कारवां बनाना होगा।

पूनम कोई अपना हो या ना हो सफ़र में,
हर एक दर्द से नई दास्तां  को सजाना होगा।

©meri_lekhni_12 सियाह रात.......

theABHAYSINGH_BIPIN

#walkingalone राहों की खोज चलते रहिए आगे, बढ़ते रहिए आगे, कहीं तो मक़ान होगा, कहीं तो मंज़िल होगी।

read more
राहों की खोज

चलते रहिए आगे,
बढ़ते रहिए आगे,
कहीं तो मक़ान होगा,
कहीं तो मंज़िल होगी।

मिलते रहिए अपनों से,
मिलते रहिए गैरों से,
कहीं तो एहसास होगा,
कहीं तो पहचान होगी।

हाथ बढ़ाते रहिए,
हिम्मत बढ़ाते रहिए,
कहीं तो पुकार होगी,
कहीं तो सांस होगी।

लड़ते रहिए अंधेरों से,
लड़ते रहिए धुंध-कोहरे से,
कहीं तो आसमान होगा,
कहीं तो रोशनी होगी।

सदैव बढ़ते रहिए,
चौकस रहिए हर वक्त,
कहीं तो लकीर होगी,
कहीं तो नज़र होगी।

डरना क्यों है दोपहरी से,
उत्साह भरते रहिए,
कहीं तो धूप होगी,
कहीं तो छांव होगी।

अग्रसर रहिए जलधारा में,
थमने न पाए विजयी रथ,
कहीं तो मिट्टी होगी,
कहीं तो पत्थर होगी।

साधते रहिए हिम्मत,
सौर्य के गीत भी गाते रहिए,
कहीं तो सफ़लता होगी,
कहीं तो विजयी होगी।

©theABHAYSINGH_BIPIN #walkingalone 

राहों की खोज

चलते रहिए आगे,
बढ़ते रहिए आगे,
कहीं तो मक़ान होगा,
कहीं तो मंज़िल होगी।

Shyarana Andaaz (अज्ञात)

रात की कहानी

read more
दिन तो गुजर जाता है दुनिया की चकाचौंध में
मसला तो रात की कहानी का है।।

©Shyarana Andaaz (अज्ञात) रात की कहानी

Parasram Arora

विरह क़ी रात

read more
White विरह क़ी रात तों जैसे  तैसे किसी तरह 
गुज़र ही जायेगी 

पर इस हकीकत को चाँद के सिवाय कोई नहीं जानता कि 
मै रात भर सोया नहीं था

©Parasram Arora विरह क़ी रात
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile