Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बना दे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बना दे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बना दे.

संजय जालिम " आज़मगढी"

# सफल इंसान बना लेंगे#

read more
White हम अपनी कमजोरियों को अपना हथियार बना लेंगे
हम धैर्य, लगन, हौसले,से कामयाबी पाके ज़माने को दिखा देंगे 
चाहे लाख कांटे बीछे हो, जीवन की राहों में ख़ुद को  " सफल " नेक " इंसान बना लेंगे

©संजय जालिम " आज़मगढी" # सफल इंसान बना लेंगे#

anokha shayar

#love_shayari घर बना कर शायरी लव

read more
White घर 🏩 बना कर मेरे ❤ दिल में वो 👩 चली गई है,

ना खुद 👩 रहती है ना 💃 किसी और को बसने देती है.. 💔

©anokha shayar #love_shayari घर बना कर  शायरी लव

Radhe Radhe

जीवन दे रही,,,

read more
जीवन में जीवन से बेइंताह मोहब्बत है
क्योकि जीवन ही जीवन दे रही 
जय श्री राधे

©Radhe Radhe जीवन दे रही,,,

‌Abdhesh prajapati

रोने दे #दिल

read more
White बहुत अजीब लड़ाई लड़ रहे हैं खुद के साथ,
आंखें कहती है सोने दे
 दिल कहता है रोने दे..!

©‌Abdhesh prajapati रोने दे #दिल

- Arun Aarya

#Heart #माँ बोल दे

read more
heart हर बाज़ी जीतेंगे जहाँ बोल दे !

              वो मेरी माँ को बस माँ बोल दे..!!

            - अरुन आर्या

©- Arun Aarya #Heart #माँ बोल दे

Kiran Chaudhary

ज़िन्दगी कुछ पल का आराम दे दे मुझे।

read more
ज़िन्दगी कुछ पल का आराम दे दे मुझे,
मैं सच में थक गई हूं,
तेरे गम सहते सहते।

©Kiran Chaudhary ज़िन्दगी कुछ पल का आराम दे दे मुझे।

theABHAYSINGH_BIPIN

#Sad_Status इश्क़ का सबके हिस्से में अंजाम यही आएगा, ये दर्द एक मंजिल है, नसीब सबको आएगा। हाथों पर लकीरे खींचने से मुकद्दर नहीं बदलता, नसीब

read more
White इश्क़ का सबके हिस्से में अंजाम यही आएगा,
ये दर्द एक मंजिल है, नसीब सबको आएगा।
हाथों पर लकीरे खींचने से मुकद्दर नहीं बदलता,
नसीब में नहीं, कोई और ब्याहकर ले जाएगा।

जब तक डूबे हो इश्क़ में, डूबे ही रहना,
होश में आने पर सब कुछ तबाह हो जाएगा।
इश्क़ करना और मुकद्दर उसे जिंदगी बना दे,
अच्छा स्वप्न है, ये तो गहरी नींद में ही आएगा।

ये सब लोग जो मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं,
ये इश्क़ का बुखार है, सबको ही आएगा।
ख्याल इश्क़ का अच्छा है जनाब,
दरिया में उतरने का ख्याल गर्त ले जाएगा।

यहाँ की हवा में इत्र, इश्क़ की बिखरी है,
भंवर है, जाल है, सब कुछ डूब ही जाएगा,
वो समझता है इश्क़ उसके काबू में है,
खूबसूरत हादसे का शिकार खुद हो जाएगा।

जाम-ए-इश्क़ के नशे में डूब रहे सभी,
इश्क़ के जाल से जाने कौन बच पाएगा,
मिलता कुछ ना गहरे ज़ख्मों के सिवा,
इश्क़ में फना होना ही नसीब में आएगा।

©theABHAYSINGH_BIPIN #Sad_Status 
इश्क़ का सबके हिस्से में अंजाम यही आएगा,
ये दर्द एक मंजिल है, नसीब सबको आएगा।
हाथों पर लकीरे खींचने से मुकद्दर नहीं बदलता,
नसीब

मनोज कुमार झा "मनु"

#leafbook सब दिखाई दे रहा है

read more
Unsplash कौन कितने पानी में है सब दिखाई दे रहा है।
सबका दिखावा अच्छे से हमें दिखाई दे रहा है।।

समय बदला तो जो मूक थे वो भी बोल रहे हैं,
मेरी बुराई पर बहरों को भी सुनाई दे रहा है।।

जो गलत है उसको भी सही कह रहे हैं लोग,
लगता है कि वो उसकी चमचागिरी कर रहा है।।

जो कह रहा था चार दिन से मोबाइल नहीं छुआ,
वो चार दिन से ही ऑनलाइन दिखाई दे रहा है।।

कितने कमाल के लोगों से रोज मिलते हो "मनु" 
ये बताओ तुम्हें ये सब कैसे दिखाई दे रहा है।।

©मनोज कुमार झा "मनु" #leafbook सब दिखाई दे रहा है

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर सपने देखें, उन्हें पूरा होने दे, सपनों की दुनिया में खुद को खोने दे। जो रास्ते अभी तक अनदेखे थे, उन पर बच्चों को कदम रखने दे।

read more
सपने देखें, उन्हें पूरा होने दे,
सपनों की दुनिया में खुद को खोने दे।
जो रास्ते अभी तक अनदेखे थे,
उन पर बच्चों को कदम रखने दे।

उनकी आँखों में जो चमक है,
वो अंधेरों को भी रोशन कर देगी,
जो ख्वाब दिल में पल रहे हैं,
उन्हें हकीकत बनने दे।

छोटे कदम, मगर इरादे बड़े हैं,
जो हर मुश्किल को आसान बना देंगे,
इनकी मेहनत से नया आसमान सजेगा,
गिरकर ही ये नए रास्ते बना देंगे।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
सपने देखें, उन्हें पूरा होने दे,
सपनों की दुनिया में खुद को खोने दे।
जो रास्ते अभी तक अनदेखे थे,
उन पर बच्चों को कदम रखने दे।

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर उम्मीद की लौ हो, तो टूटे दिलों में उम्मीद भर दे, बुझते चिराग़ों को फिर जलने पर मजबूर कर दे। अंधेरों में भी रोशनी का सुराग दे,

read more
White उम्मीद की लौ हो, तो टूटे दिलों में उम्मीद भर दे,
 बुझते चिराग़ों को फिर जलने पर मजबूर कर दे।
अंधेरों में भी रोशनी का सुराग दे,
बुझते चिराग को उम्मीद से जलने की चाहत दे।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
उम्मीद की लौ हो, तो टूटे दिलों में उम्मीद भर दे,
 बुझते चिराग़ों को फिर जलने पर मजबूर कर दे।
अंधेरों में भी रोशनी का सुराग दे,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile