Find the Latest Status about hindi kavita ke 9 ras from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, hindi kavita ke 9 ras.
Kumar Vimal
zindagi agar ek kahani si hoti toh kuch ras hum bhi bhar dete padhne wale bhi yeh sochte kash aisi zindagi hum bhi jete ©Kumar Vimal #Zindagi #Ek #kahani #Kuch #Ras #Bhar #Padhne #Sochte #jete #kumarvimal
Vishwas Pradhan
दिन खत्म, रात गई, चौ-बीस बसंत बीत गए। शुष्क चाल चल रही,ये जिंदगी है राह में। १ मन की गति मध्यम,ख्यालों में शोर लिए, सपने पलायन कर रहें,हैं भोर के उस चाह में। २ आंखों के कोने से,नींद ने आवाज दी, पलकों को रोकूं,कहो कहीं पड़ाव है ? ३ चार कदम कहते-कहते मीलों दूर चल दिए, उम्र भर यही सितम या नियत में ठहराव है । ४ क्या कहूं कि ख्वाबों को पर अभी लगे नहीं, कालजयी रातों के जुगनू भी जगे नहीं। ५ किस्मत की काली बेल ऐसे लिपटी सपनों से , सींच रहा सिप सिप, फल अभी लगे नहीं।। ६ पांव है समर में पर,समय के भंवर में हूं मै, कुछ आंखे भीतर से कहकहा लगा रही। ७ खिड़कियों से झांकती है दुनिया की चकाचौंध, प्रेम,प्रीत,अर्थ सारे लोभ ये जगा रहीं।। ८ सवाल कभी फैसलों पे, कभी खुद के हाल पे नियति से नाराज़ होके हार से हताश मै। ९ बंद पड़े रास्तों पे घेरे खड़े अंधेरे तो, कदम मुड़े पीछे चला घर मैं कुछ तलाश में। १० चौखट पे पड़े पांव आंखे दो हंसती दिखी, चेहरे की झुर्रियों पे आस की एक चमक लिए। ११ कुर्ते की सिलवटें उस हाल की गवाह पर, सवाल न शिकन खड़े, अधरो पे वही दमक लिए।। १२ मन का विज्ञान बिना ज्ञान लिए जान लेती, कह रही ये शिकन कैसा तू अभी भी शान है। १३ कंधे जो झुक रहे समय के दाब झेल के, कह रहे गया ही क्या अभी जितना जहान है।।१४ वो आंखे जो जीत की उम्मीद लिए बैठी हैं, तो कहो मन एक जोर क्यूं न फिर लगाऊं मैं |१५ वो पांव अभी भी चले रहें है हौसलों के हाथ भरे, अभी हूं खाली हाथ पर क्यूं खाली हाथ जाऊं मैं।१६ सृष्टि की रचना न ही नियति पे संदेह हमें, है पता कि फैसले पे उसका अधिकार है।१७ फिर कर्म से क्यूं हाथ पीछे, क्यूं थके समय से पहले। हार-जीत हिस्से में, सब हमे स्वीकार है ।।।१८ ©Vishwas Pradhan #kavita #Hindi #motivate #Jindagi hindi poetry on life hindi poetry
Dr Anoop
White हमारे बिना अधूरे तुम भी रहोगे... कभी इश्क़ था किसी से ये तुम खुद कहोगे..!!!!🥀💗 ©Dr Anoop #GoodMorning 9
Sam
जिस गली में प्रेम रस बरसा ना हो, ऐसी कोई गली नजर नहीं आती। ऐसा कोई नहीं..., जिसने प्रेम रस को ना पिया हो, ऐसी कहीं से कोई खबर नहीं आती? धीरे से चटका जब शीशा पूरी तरह, फिर चटकने की आवाज भी नहीं आती। ©Sam #prem ras
#Prem ras
read moreJyoti Prakash
New Year 2025 छोड़ दिए वो किरदार जो हम! जिया करते थे। वहा आए वो! अक्स जो जख्म दिया करते थे। तेरे आने की पहल करेंगे ऐसे कि छोड़ेंगे उनको जो किरदार बदल दिया करते थे और साथ देंगे उनका जो हाथ! थाम लिया करते थे। ©Jyoti Prakash #Newyear2025 #Jyotiprakash #english #Hindi #shayari #kavita
#Newyear2025 #Jyotiprakash #English #Hindi shayari #kavita
read moreDr Anoop
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset ख़ुद चिराग बन के जलो वक़्त के अंधेरे में, मांगी हुई रोशनी से कभी उजाले नहीं होते।। ©Dr Anoop #SunSet 9
#SunSet 9
read moreDeepak Gangwar
White स्वयं की खोज में हूँ, शांत एवं मौन मै हूँ, पथिक हूँ मै सत्य पथ का, मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ!” “मौजूद तो हूँ मैं इस दुनिया की भीड़ में, अब तलाश अपने वजूद की कर रहा हूँ।” ©Deepak Gangwar #love_shayari 9
Onkar Borhade Official
White रात जब किसी की याद सताए हवा जब बालों को सहलाए कर लो आँखे बंद और सो जाओ क्या पता जिस का है ख़याल वो ख्वाबो मे आ जाए…!!! गुड नाईट 💖 ©Onkar Borhade official #goodnightimages #Hindi #Quote #kavita #vichar
#goodnightimages #Hindi #Quote #kavita #vichar
read more