Nojoto: Largest Storytelling Platform

New है तू कहां Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about है तू कहां from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, है तू कहां.

    PopularLatestVideo

Suneel Nohara

#janmashtami तू कहां है तू कहां है, Anshu writer Rakesh Srivastava चाँदनी Anupriya Ritu Tyagi #कविता

read more
mute video

निखिल सैन "संगम"

#Nojoto ऐ जिंदगी! एे जिंदगी! तू अपना मुकाम बता दे, मंजिल न सही कोई राह गुजर ही मिला दे.. कहीं तेज धूप में तपती #Poetry

read more

          ऐ जिंदगी! 

एे जिंदगी! तू अपना मुकाम बता दे,
मंजिल न सही कोई राह गुजर ही मिला दे..

कहीं तेज धूप में तपती 
कहीं शाम के इंतजार में है तू,
कभी बिन वजह हंसती रहती 
कभी हंसते हंसते रोती है तू,
क्या है तेरा इरादा या तेरा पता बता दे 
ऐ जिंदगी ! तू अपना मुकाम बता दे...

किसी के अल्फाजों में है कैद 
तो कहीं किताबों में दफन है तू,
किसी फकीर के झोले में कभी,
कभी सिग्नल पर हाथ फैलाए है तू, 
क्या है तेरा फ़साना या तेरा मकसद बता दे,
एे जिंदगी ! तू अपना मुकाम बता दे...

तन्हा रातो में कागज कलम सी कभी
कभी कागजों में कोरेपन की सुगंध है तू ,
बिना खत का लिफाफा बतौर है जैसे 
टुकड़ों-टुकड़ों में बिखरी बेहिसाब सी है तू,
कहां है तेरी मंजिल या तेरा आशियाना बता दे,

ऐ जिंदगी !  तू अपना मुकाम बता दे..
मंजिल न सही कोई राहगुजर ही मिला दे!! 
 #nojoto 

          ऐ जिंदगी! 

एे जिंदगी! तू अपना मुकाम बता दे,
मंजिल न सही कोई राह गुजर ही मिला दे..

कहीं तेज धूप में तपती

Divyanshu Pathak

🤗🏵🌺🌹🔯☕🕉💠💠😃🔯🤗🏵🌺🌹🤗🔯☕🕉🕉☕🔯 तू जो हंसती है तो कैसे कली चटकती है तू जो गाती है तो कैसे हवाएं थम जाती है तू जो रोती है तो कैसे उदास होता है नभ तू ज

read more
लिखना भी चाहूँ तुझे ख़त तो बता कैसे लिखूं
ज्ञात मुझको तेरा ठौर और ठिकाना नही 
दिखना चाहूँ भी तुझे तो बताओ कैसे दिखूँ
तेरे पास आने को मुझपे कोई बहाना भी नहीं !

जाने किस फूल की मुस्कान हँसी है तेरी
जाने किस चाँद के टुकड़े का दर्पण है तेरा
जाने किस रात की शबनम के आँसू हैं तेरे
जाने किस शोख़ गुलाब की चितवन है तेरी !

कैसी खिड़की है किस रंग के पर्दे हैं
जहां बैठ तुम सुख स्वप्न बुना करती हो
और वह बग़ीचा है कैसा तुम जिससे
अपने जूड़े के लिए फूल चुना करती हो !

तेरे मुख पर है किसी के प्यार का घूंघट कोई
या मेरी तरह ही हो जिसपे कोई छांव ही नही
किस कान्हा को याद करता है तेरा गोकुल
या कि मेरी तरह तेरा भी कोई गांव ही नही ! 🤗🏵🌺🌹🔯☕🕉💠💠😃🔯🤗🏵🌺🌹🤗🔯☕🕉🕉☕🔯
तू जो हंसती है तो कैसे कली चटकती है
तू जो गाती है तो कैसे हवाएं थम जाती है
तू जो रोती है तो कैसे उदास होता है नभ
तू ज

WITH YOU

#Covid_19 poem Corona के भय से भाग रहे, गांव शहर के वासी! कहां गए मेरे देवघर वाले, काशी के अविनाशी!! कर रहा विनाश जगत में, हाहाकार मचा है

read more
#covid_19 poem 

Corona के भय से भाग रहे, गांव शहर के वासी!
कहां गए मेरे देवघर वाले, काशी के अविनाशी!!

कर रहा विनाश जगत में, हाहाकार मचा है!
सृष्टि के रचयिता तूने,गजब- गजब का जीव रचा हैं!!

  मंदिर मस्ज़िद गुरुद्वारे की कृपा भी निराली है!
  नर - नारी से गूंजने वाला, Corona ने कर दी खाली है!!

सेवा में लगे डॉक्टर - ड्राइवर ,नर्स भगवान के अवतार है!
घर में रहो देश के बन्दों, पुलिस भी तैयार हैं!!

दूर देश से आने वाले , तुमसे प्रेम का कहना है!
पहले मिलो डॉक्टर से, घर में छुप कर नहीं रहना है!!

ठीक हो तो ठीक से रहना, ये हम सब की लड़ाई है!
घर में छुप कर रहने में ही, हम सब की भलाई हैं!!

 Corona की ना जात है, न धर्म और पहचान है!
 इसका दुश्मन गरीब अमीर, दुनिया का हर इंसान है

झुका दिया है बड़े - बड़े को, चाहे अमेरिका चीन जापान हो!!
तेरी क्या औकात है बंदे, न तू पैगम्बर न मशीहा न तुम भगवान हो!!

कहता है प्रेम मेरा अपना, हर हिन्द देश का वाशी है!
है तू कहां ओ देवघर वाले, कहां काशी के अविनाशी  है!!

विनाश लीला Corona की अब , कब तक थमने वाली है!
क्या देवी - देवताओं की इसमें, कुछ न चलने वाली है!!

मंदिर मस्ज़िद के द्वार पर,  हमनें देखी पिटाई है!
क्या अविनाशी तूने ही ये, यमदूत मंगवाई है!!

सुख - दुःख में जहां माथा टेकते, Corona उसको भी छुड़वाई है!
मिल नहीं सकते अपनों से ये, कैसी विपदा आई है!!

हाथ साबुन से धोते है हम , कपड़ा से नाक - मुंह बंधवाई है!
फिर भी क्या हम बच सकेंगे, इसकी चिंता छाई है!!

हमारी नहीं तुम्हारी नहीं, ये हम सबकी लड़ाई है!
नियम पूर्वक घर में ही रहना , जब तक Corona कि परछाई है!!

Corona के डर से ,लोग भाग रहे है गांव शहर से!
तू कौन जहर है या कोई असुर है, हम गरीब की इसमें क्या कसूर है!!

तुझे तो अमीरों ने, विदेशों से लाई है!
हम सब गरीबों को सिर्फ, डरने में भलाई है!!

तुम क्या यम दूत के दूत हो, या कोई एजेंट हो!
भेज रहे हो स्वर्गलोक में ऐसे, जैसे वहां काम कोई अर्जेंट हो!!
      
                                ✍️  संजीव बिहार
                                      सीवान(बिहार) #covid_19 poem 

Corona के भय से भाग रहे, गांव शहर के वासी!
कहां गए मेरे देवघर वाले, काशी के अविनाशी!!

कर रहा विनाश जगत में, हाहाकार मचा है

Rajeev Gupta

कहां है तू #ReachingTop

read more
बहुत ऊंचाई पर पहुंच गए हैं हम,
अब बता कहां पर है तू..!

©Rajeev Gupta कहां है तू

#ReachingTop

Seema Nirankari

कहां नही है तू...

read more
ऐसी कौन सी जगह है जहां नही है तू
                             तू ही बता दे कि कहां नही है तू... कहां नही है तू...

HARSH369

mute video

SHIVAM KARNE

भगवान है कहां रे तू #कविता

read more
mute video

Rupesh Kumar Sahu.

भगवान है कहां रे तू

read more
ना जाने दुनिया में ऐसा क्यों होता है
जो अक्सर सबको खुशी देना चाहता है
वही फूट-फूट कर रोता है भगवान है कहां रे तू

HARSH369

#ए भगवान! कहां है तू #Messageoftheday #कविता

read more
#MessageOfTheDay ए! भगवान कहा है तु?
दिखता क्यु नही हमे
हमे दो वक़्त की रोटी के लिए,
 कितना काम करना पड़ता है
पड़ाई लिखाई कहां करे,
झाडू, बरतन से ही फुरसत नहीं
हमारी तकदीर मे तुने क्या दिया
हमारी क्या गलती थी जो हमे एसा पैदा किया
ना तन पर कपड़े,ना पैरो मे चप्पल
दिया तो क्या दिया,बस नंगे भेज दिया
तुझ पर सवाल ना उठा सकुं,इसलिऐ तू छुप गया
ए! भगवान कहां है तू?

©Shreehari Adhikari369 #ए भगवान! कहां है तू

#Messageoftheday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile