Nojoto: Largest Storytelling Platform

New moments for life Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about moments for life from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, moments for life.

    LatestPopularVideo

Naveen Mishra

#SAD-moments-for-life

read more
इस प्यार की नई 
पनपती हुई पीढ़ियों को,
 एक दूसरे में कहीं खोए हुए 
नई जिंदगीयों से जब मैं 
रूबरू सा होता हूं 
खुश हो जाता हूं लेकिन 
फिर कहीं एक दफा 
 इनके चेहरों की खुशियों को
 देखकर खामोश सा 
रह जाता हूं कि कहीं इन 
बच्चों की हंसती खेलती जिंदगी
 कोई मैहरूम ना कर दे इनसे 
यह बेरहम से जमाने वाले...

# नवी... #NojotoQuote #sad-moments-for-life

Naveen Mishra

#SAD-moments-for-life

read more
यह बात नहीं है की नवी 
अपने संस्कार भूल गया है
 अक्सर मुझे भी तकलीफ होती है 
जब ऐसे में लोगों की भीड़ से 
मुंह मोड़ कर गुजरता हूं
 लेकिन यह बात भी सच है 
अब वहां मैं कभी नहीं 
ठहर सकता 
जहां मेरे मां बाबा का 
निरादर हुआ हो #NojotoQuote #sad-moments-for-life

Naveen Mishra

#SAD-moments-for-life...

read more
किस्मत तो मेरी कुछ यूं भी है साहेब
 कि दीवाली जैसे दिनों में 
किसी की एक मैसेज के लिए 
वह शाम रोकर गुजारी है हमने
  खैर इससे बेहतर और 
हमारे लिए हो भी क्या सकता था... #NojotoQuote #sad-moments-for-life...

Naveen Mishra

#SAD-moments-for-life....

read more
साहेब कभी भी लहजे अपने 
संभल कर इस्तेमाल करना
 किसी भी शख्सियत के लिए 
क्योंकि जो बात आज उन पर 
गुजरी है ना हो सकता है कभी 
आप पर भी गुजर सकती है

 और सुना है 
भगवानों के भी यह अहंकार ढहते
 देर नहीं लगी फिर हम तो 
उनके द्वारा बनाए गए एक
 मिट्टी के समान पुतले से हैं.... #NojotoQuote #sad-moments-for-life....

Naveen Mishra

#SAD-moments-for-life....

read more
 खुदा करे जिंदगी में 
दोस्तों की वजह से मुस्कुराने
 का यह सिलसिला कभी कम ना हो
 ना कभी कोई नाराज हो हमसे
 ना हमारी वजह से 
कभी किसी का दिल दुखा हो
 यह हंसता खेलता चेहरा ही देखे सबका
 खुदा करे मेरे किसी भी 
दोस्तों कि यह आंखें 
यूं बेवजह कभी किसी का 
नम ना हो..... #NojotoQuote #sad-moments-for-life....

Naveen Mishra

#SAD-moments-for-life....

read more
खुदा करे जिंदगी में 
दोस्तों की वजह से मुस्कुराने
 का यह सिलसिला कभी कम ना हो
 ना कभी कोई नाराज हो हमसे
 ना हमारी वजह से 
कभी किसी का दिल दुखा हो
 यह हंसता खेलता चेहरा ही देखे सबका
 खुदा करे मेरे किसी भी 
दोस्तों कि यह आंखें 
यूं बेवजह कभी किसी का 
नम ना हो..... #NojotoQuote #sad-moments-for-life....

Naveen Mishra

#SAD-moments-for-life....

read more
वह शक्स कभी गलत नहीं हो सकते साहिब 
जिन्होंने सिर्फ आपका चेहरा देखकर 
आपकी शख्सियत देखकर आप से हाथ मिलाया हो
 आपको भाई से भी बढ़कर माना हो 
आपके हर एक फैसले में 
कदम से कदम बढ़ाया हो 
हां हो सकता है किसी उम्मीद पर वह आपके
 कभी खरे नहीं उतर पाए हो मगर 
यह भी तो हो सकता है
 कुछ उसकी अपनी मजबूरियां रही होंगी 
क्योंकि जानबूझकर कभी गलतियां नहीं करते 
लेकिन ऐसा बर्ताव कहां तक जायज था 
अगर किसी भी इंसान पर विश्वास सा करके
उसका सिला ऐसा मिलता है तो हां
 शायद आज मैं उस इंसानियत के लिए
 खामोश सा हो गया हूं...... #NojotoQuote #sad-moments-for-life....

Naveen Mishra

#SAD-moments-for-life

read more
हां रातों को खुद को 
जगाया है मैंने अक्सर 
एक नई सवेरा को
 लाने के लिए
 भरी दुपहरी धूल मिट्टी और खाक 
छानी है मैंने अक्सर 
उन सड़कों पर 
 अपनी हिम्मत हौसले और जज्बे से 
सभी चुनौतियों को कर के पार
 अपनी तकदीर को चमकाने के लिए.... #NojotoQuote #sad-moments-for-life

Naveen Mishra

#SAD-moments-for-life...

read more
कुछ  दोस्त आज आपस में बातें कर रहे थे 
कि मैंने आज उनसे ऐसा कहा वैसा कहा 
काफी खुशनुमा सा माहौल बन चुका था 
तभी बीच में आकर मैंने 
जरा सा उन्हें मायूस कर दिया
जब उनसे कहने लगे कि दोस्तों 
सबकी किस्मत एक जैसी नहीं है 
कुछ लोगों को तो जिंदगी में 
एक लफ्ज कहने या सुनने के लिए भी 
काफी लंबा इंतजार  सा करना पड़ जाता है
तुम लोग खुश नसीब हो जो तुम्हें जिंदगी 
इतनी मोहलतेणदे रही हैं 
 हो सके तो हमेशा इन सब चीजों की
 कद्र किया करो..... #NojotoQuote #sad-moments-for-life...

Naveen Mishra

#SAD-moments-for-life....

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile