Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अच्छा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अच्छा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अच्छा.

    LatestPopularVideo

Suman Zaniyan

ये जो उखड़ा-उखड़ा सा है शख़्स 
ये नज़रों से सच्चा नहीं लगता 
मिरे होने से फर्क नहीं पड़ता इसे 
मेरी कमी इसको अच्छा नहीं लगता #अच्छा_नहीं_लगता

{ beनाम }

ज़िन्दगी में सब कुछ अच्छा 
हो ये तो जरूरी नहीं ;
कभी कभी अच्छा होने के
 लिए भी कुछ बुरा जरूरी हैं...!!☘️!!

         
              
                                     { beनाम } #अच्छा_होगा

prem sharma

मेरी प्यारी ज़िन्दगी,  किस्मत लिखना हमारे हाथ में नहीं होता, 
लेकिन किस्मत को बदलना हमारे हाथ में होता है ।
  
क्योंकि जिंदगी हमारी,
 और
  फैसले भी हमारे ।। #अच्छा_सोचें_अच्छा_चुने

Jhajhria

अच्छा सुनो.. मैं मैं ना रहा तेरे बाद मे
कोई दम नी है मेरी फ़रयाद मे 
 चल कोए नी आज एक रात 
और सही तेरी याद मे #अच्छासुनों

KK Mishra

अच्छास्वभाव #nojotophoto

read more
 अच्छास्वभाव

दीपू मौर्य

 #अच्छा_लगा !

Adv Di Pi Ka

अच्छा_था।

read more
मेरी मोहब्बत के मुफलिसी के सागर,
किनारे पर छोड़ जाते तो अच्छा था,
या फिर जहाँ से उठाया था वहीं रख आते तो अच्छा था,
ये दिल हमारा था सम्भाल के रखते तो अच्छा था,
यूं अपना खिलौना समझ तोड़ वापस कर दिया,
काश तुम्हारा भी तोड़ कर वापस करते तो अच्छा था,
दरारें दिखती जो फिर कभी,
 तुम अपना दिल किसी और के देते,
वो भी पूछता तुमसे,
इतना बुरी तरह तोड़ा ही क्यों था तुमनें उसे!
थोड़ा हम भी अपने जैसों से,
इश्क करते तो अच्छा था,
रोज रोज तेरे बातों पर मरने से अच्छा,
एक बार में तू सच बोलता,
और इन हालातों से ना मारता,
तो भी तू हमें अच्छा था। #अच्छा_था।

VED PRAKASH 73

Kamlesh Mathur

एस पी "हुड्डन"

अच्छाई का खिताब नहीं,
तो क्या बुराई अज़ाब नहीं!

एक सूरत ही तो है चेहरा मेरा,
जिस पर कोई भी नकाब नहीं।

लोग इतने मिले मुझे मतलबी,
जिनका गिनती में हिसाब नहीं।

कभी वो जो मेरे पांव पड़ते थे,
अब दुआ सलाम आदाब नहीं।

लोग पूछते हैं तन्हाई का सबब,
मगर मेरे पास कोई जवाब नहीं।

नशे और भी मैं करता हूं "हुड्डन"
पर अब कवाब शवाब शराब नहीं।

✍️"हुड्डन"🙏 #अच्छाई_का_खिताब_नहीं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile