Find the Latest Status about ae kash ke hum sanam from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ae kash ke hum sanam.
SHIVA KANT(Shayar)
White एक पल ठहर जाते, काश! वो लम्हें फिर से लौट आते..! न रहते यूँ तन्हा हम तुम बिन, न ही ख़ुद को ग़म में डुबाते..! यादों की कश्ती थी दरिया में हमारी, लहरों संग हम भी वफ़ा निभाते..! सुख के सागर में तैरते हरपल, न फिर आँसुओं से मन को भिगाते..! ज़िन्दगी का सफ़र यूँ तो, चलते चलते थम ही जाना है..! क्यों न खुशियों के मधुर गीत, रहते हम भी गाते गुनगुनाते..! चर्चे होते हमारे या छपते पर्चे सुर्ख़ियों वाले, अपने हिस्से के किस्से हम भी सुनाते..! ©SHIVA KANT(Shayar) #kash
Lovely Love
धड़कने बया करती हैं तुमसे चाहतों का सिलसिला, यूंही भरी दुनियां में तुमसे बात नहीं होती। अपनो के बीच रह कर भी तड़प जाते हैं तुम्हारे लिए, यूंही ये आंखे नम नहीं होती।। ©Lovely Love #Love #Kash
Love #Kash
read morelove you zindagi
काश के उसका कहीं जिया न लगे गर जिया लगे तो फिर कहीं दिल न लगे..!!! ✍️वकील साहब ©love you zindagi #kashti #kash #जिया #dil #love
Real Ajeet Singh Star
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset 🥺💔😭💘😢 काश वो समझते इस दिल की तड़प को तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें बस एक बार हमें समझ तो लिया होता 🥺💔😭💘😢 ©Real Ajeet Singh Star Kash Wo Samajhte #shayari #SunSet
Kash Wo Samajhte shayari #SunSet
read moreBINOदिनी
कुछ नग्में कुछ गीत हर रोज गुनगुनाते हैं। कुछ लफ्ज़ कुछ जुमले, हर वक़्त दोहराते हैं। ढूंढती हूँ में, कास कोई ऐसा नगमा मिल जाए, हर रोज खोजती हूँ में, कास कोई ऐसा जुमला मिल जाए, बयां करने की जरूरत भी न हो। और आप जनाब, बिन बोले सब समझ जाए।। वैसे तो खूब समझते हैं, आप यूँ ही हमदर्द न कहलाते हैं। थोड़ा"और'" कि ख्वाहिश है, कास यह चाहत भी हमारी पूरी हो जाए।। ©BINOदिनी #Hum
priyanka verma
"यह शक़्ल सुरत कर्ज़ हैं, उस मालिक का यथार्थ कर्म है। जो इतिहास बनकर संसार में रह जाएंगे। ।" ©priyanka verma #Hum
Writer Mamta Ambedkar
किरदार किरदार कोई बाजार में बिकने वाली चीज नहीं, जो दाम चुका कर झोली में भर लाओगे। ये तो तप का फल है, मेहनत की स्याही, संघर्ष की गीली मिट्टी से गढ़ पाओगे। ये राज़ है आत्मा की गहराई का, जहां झूठ और दिखावा टिक नहीं पाते। सच के आईने में चेहरा निखरता है, और किरदार के रंग खुद-ब-खुद चमक जाते। न कोई मोल है इसका, न कोई तिजारत, ये तो मन का उजाला और आत्मा की विरासत। झूठे दिखावे की भीड़ में भी जो अडिग रहे, वही किरदार है, जो सच्चाई से आगे बढ़े। तो मत ढूंढो इसे बाजार की गलियों में, खुद के भीतर के अंधेरों को टटोलो। किरदार वही है, जो हर कठिनाई में भी, तुम्हें इंसान बनाकर रखे, तुम्हें न कभी तोलो। ©Writer Mamta Ambedkar #Hum