Nojoto: Largest Storytelling Platform

New करनी भरनी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about करनी भरनी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, करनी भरनी.

Sandeep Kumar

#खुद को सहारा दो, वक्त लगेगा मगर, इस अंधेरे से मिलेगा रौशनी का सफर। हर टूटी चीज़ मुकम्मल हो सकती है, बस, उसे फिर से छूने की हिम्मत करनी है।

read more
Unsplash खुद को सहारा दो, वक्त लगेगा मगर,
इस अंधेरे से मिलेगा रौशनी का सफर।
हर टूटी चीज़ मुकम्मल हो सकती है,
बस, उसे फिर से छूने की हिम्मत करनी है।

©Sandeep Kumar #खुद को सहारा दो, वक्त लगेगा मगर,
इस अंधेरे से मिलेगा रौशनी का सफर।
हर टूटी चीज़ मुकम्मल हो सकती है,
बस, उसे फिर से छूने की हिम्मत करनी है।

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर ख़ुदा करे, इक सांस बगावत की भी मयस्सर हो, ये ज़िंदगी तो बस सलीकों में सिमट गई। दिल ने चाहा कि ज़रा बेख़ौफ धड़क लें, मगर हर धड

read more
ख़ुदा करे, इक सांस बगावत की भी मयस्सर हो,
ये ज़िंदगी तो बस सलीकों में सिमट गई।

दिल ने चाहा कि ज़रा बेख़ौफ धड़क लें,
मगर हर धड़कन अदब के साए में घुट गई।

अब इल्तिज़ा है कि थोड़ा खुला आसमान मिले,
वरना ये हसरत भी वक्त के साथ ही मिट गई।

ज़िंदगी जो हँसते हुए बसर करनी थी,
वो शिकायतों के दायरों में ही सिमट गई।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
ख़ुदा करे, इक सांस बगावत की भी मयस्सर हो,
ये ज़िंदगी तो बस सलीकों में सिमट गई।


दिल ने चाहा कि ज़रा बेख़ौफ धड़क लें,
मगर हर धड

Harshvardhan असरार जौनपुरी

मुनीर नियाज़ी हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में ज़रूरी बात कहनी हो कोई वा'दा निभाना हो उसे आवाज़ देनी हो उसे वापस बुलाना हो हमेशा द

read more

theABHAYSINGH_BIPIN

#villagelife अकेले बसर करनी है ये लंबी ज़िंदगी, यहाँ अब किसका इंतज़ार है। रिश्तों की गरमाहट बराबर नहीं होती, कहीं धूप है, तो कहीं छांव है।

read more
Village Life अकेले बसर करनी है ये लंबी ज़िंदगी,
यहाँ अब किसका इंतज़ार है।
रिश्तों की गरमाहट बराबर नहीं होती,
कहीं धूप है, तो कहीं छांव है।

चल पड़ा हूँ वापस पगडंडी पर,
बस्ती से दूर, एक छोटा सा गांव है।
जहाँ सुकून की मिट्टी से गंध उठती है,
और सपनों का आकाश साफ़ है।

ढूंढ रहा है हर कोई शहर में बसेरा,
पर वहाँ भी ज़िंदगी कहाँ आज़ाद है।
शोर में खो जाती है पहचान अपनी,
बस भीड़ में रह जाता एक फरियाद है।

लौट आओ अपनों के बीच, अभी वक्त है,
ज़िंदगी छोटी है, किसे सरोकार है।
रिश्तों की गरमाहट को महसूस कर लो,
फिर न कह सकेगा दिल, ये जो अंगार है।

शहर के शोर में सब कुछ खो जाता है,
पर दिल सुकून तो अपनों में ही पाता है।
थोड़ा ठहरो, जरा संभालो इन पलकों को,
क्योंकि यादें ही अंत में हमारा संसार हैंl

©theABHAYSINGH_BIPIN #villagelife 
अकेले बसर करनी है ये लंबी ज़िंदगी,
यहाँ अब किसका इंतज़ार है।
रिश्तों की गरमाहट बराबर नहीं होती,
कहीं धूप है, तो कहीं छांव है।

SwaTripathi

#traveling तुमसे कोई बात नहीं करनी है

read more
Unsplash तुमसे कोई बात नहीं करना है
लेकिन मन की सारी बात तुमसे ही करनी है।।

©SwaTripathi #traveling तुमसे कोई बात नहीं करनी है

Rakesh frnds4ever

मौत ने #ज़माने को ये समा दिखा डाला कैसे कैसे #रुस्तम को खाक में मिला डाला याद रख #सिकन्दर के हौसले तो आली थे जब गया था #शान _ओ_शौकत पर शमा

read more

RAMLALIT NIRALA

कभी भी किसी भी चीज पर घमड नहीं करनी चाहिए वो चाहै पैसा हो खुबसूरती हो

read more

Rakesh frnds4ever

#जिंदगी के #तनाव दूर करने के लिए किसी मनोविशेषज्ञ के साथ #समझदारी की #बातें करने से नहीं बल्कि अपने #दोस्त के साथ #बकवास और बिना

read more

Praveen Jain "पल्लव"

#love_shayari अपराध बोध ना हो जिसे अपनी करनी का

read more
White पल्लव की डायरी
कानूनों से हाथ बाँधकर
अराजक व्यवस्था पनपी है
मनमाना रवैया सरकारों का
जनता के अरमानों की हदे तोड़ी है
अपराध जगत सियासतों के हाथों में
जब चाहे तब दंगो और बलबा करके
रोटियाँ राजनीतिक सेकी है
दूषित चरित्र राजनेताओं के हो
तो कैसे सभ्य समाज बन सकता है
अपराधबोध जिसे ना हो अपनी करनी का
वो देश समाज का किया भला कर सकता है
                                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #love_shayari अपराध बोध ना हो जिसे अपनी करनी का

SohrabAlam

दोस्त कोशिश आख़री सांस तक करनी चाहिए...👍❤️💯%success❤️ L♥️ve #Emotional #Education love #masti #Shorts #Reality #Reels

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile