Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुफ्तखोरी की संस्कृति Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुफ्तखोरी की संस्कृति from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुफ्तखोरी की संस्कृति.

    PopularLatestVideo

Anand Kumar Ashodhiya

मुफ्तखोरी #हरियाणवी #कविता

read more
मुफ्तखोरी

साधन सम्पन्न इज्जतमन्द भी करण लागगे जारी
मुफ्तखोरी और लालच की लोगो देश के लगी बिमारी

म्हारे कोठी बंगले महल हवेली, गाडी घोड़े खड़े हुए
अन्न धन का म्हारे टोटा कोन्या, देहली ताही अड़े हुए
सरकारी पेन्शन मिलज्या, जणु पैसे पाग्ये पड़े हुए
सरकारी राशन मिलज्या फेर, गेहूँ मिलो चाहे सिड़े हुए
मुफ्त का राशन, मुफ्त की पेन्शन, लालच होग्या भारी

कर फर्जीवाड़ा कागज़ात में, उम्र पुराणी लिखवाली
चालीसवें में साठ लिखाकै, बुजुर्ग पेन्शन बणवाली
हर महीने ल्यु नकद पेन्शन, साथ मे ल्यावै घरवाली
कर कै दस्तख झूठ मूठ के, बैंक की कापी भरवाली
लूट लूट कै घर भर ल्यूँगा, चाहे कोष रीतो सरकारी

मिलीभगत और रिश्वत आगे, सब सिस्टम बेकार हुआ
सरकारी बाबू तै मिलकै, मैं राशन का हकदार हुआ
बी पी एल का कार्ड ले कै, मैं मँगता में शुम्मार हुआ
गरीब आदमी का हक था मैं, ले के राशन पार हुआ
गरीब मरो चाहे भूखा रहो, के मेरे सिर जिम्मेवारी

ऐंठ अकड़ दुगणी राखूं खा, बेईमानी का राशन मैं
घिट्टी के म्ह बुडका भरल्यूं, जो खलल करै मेरे शासन में
गवर्नमेंट ना किसे काम की, देउँ बेशर्मी तै भाषन मैं
पतली गली तै चोरी कर कै, खुड़कण दयूंना बासन मैं
आनन्द शाहपुर चोर मोर पे, हुई चोरां की सरदारी

गीतकार : आनन्द कुमार आशोधिया

©Anand Kumar Ashodhiya मुफ्तखोरी

#हरियाणवी

Jai Singh

सब जानते है सब मानते है
कि कुछ भी मुफ्त नही होता ।
मगर फिर भी अपने आप को
अपनी रूह, अपनी सोंच  को
अपना सर्वस्व दांव पर लगा
मुफ्तखोरी हरामखोरी के हर 
अवसर के पीछे, जानवरों की
तरह भागमभाग क्यूँ है ।।।
इतना भी स्वाभिमान आत्मसम्मान
क्यूँ नही है।।।।
इंसान होने का अभिमान क्यों नही है #अभिमान
#स्वाभिमान
#मुफ्तखोरी
#हरामखोरी

लक्ष्मण दीपक

संस्कृति की पहचान

read more
स्वतंत्र रहो विचारों से लेकिन बंधे रहो संस्कारो से संस्कृति की पहचान

Bittu Meena

संस्कृति मीना की #समाज

read more
mute video

Amit vadgama

भारत की संस्कृति...... #कविता

read more
mute video

𝓪𝓻𝓶𝔂 𝓲𝓼 𝓯𝓪𝓷 𝓪𝓻𝓶𝔂 𝓲𝓼 𝓯𝓪𝓷

समाज की संस्कृति

read more
mute video

Diversity channel

भारत देश की संस्कृति

read more
इन रंगों की तरह हमारे भारत देश की संस्कृति भी रंग बिरंगी है 
जैसे ये रंग हमे अपनी ओर आकर्षित करते है
वैसे ही हमारी संस्कृति हमे अपनी ओर आकर्षित करती है तथा हमको राष्ट्र रूपी धागे में बंधने की ओर प्रेरित करती है.....🇮🇳🇮🇳🇮🇳
  भारत देश की संस्कृति

रौशन कुमार प्रिय

#संस्कृति:- देश की पहचान

read more
जवां दिल और जवां मौसम संग
लूट गई आज जवानी भी
शर्मो- हया की बातें करना
अब लगता है बेमानी भी

पश्चिम के प्रभाव से भैया
कपड़े हो गए छोटे जी
थोड़ी सी हया भी बच जाती
गर जो घुंघट होते भी

सभ्य समाज की संकल्पना
कैसे बूढ़ा बाप करे
भरी सभा में गर बेटी ही
खुल्लम- खुल्ला नाच करे

ताका- झांकी में लगे रह कर
बिगड़े बाप के बेटे भी 
बिक गई पुरखों के धरोहर
जेवर , मकान और खेतें भी

हरी - भरी दुनिया में लाकर
जिसने तुम्हे संवारा है
देव स्वरूप पूजन के बदले
तुमने उन्हें दुत्कारा है

मत भूल तुम  भारत के हो
जिसने दुनिया को ज्ञान दिया
तुम लड़ते हो भाई- भाई
उसने दुश्मन को सम्मान दिया

ये भटकी हुई राहों की यारों 
छोटा सा परिणाम है
छोटा सा परिणाम है 
जो हो रहा अविराम है

निंदा नहीं भगिनी- बन्धु की
पर , उनसे ये अरमान है
अपनाओ सभ्यता - संस्कृति अपनी
क्यूंकि, संस्कृति ही देश की पहचान है #संस्कृति:- देश की पहचान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile