Find the Latest Status about मिल्ने से डरता हूं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मिल्ने से डरता हूं.
Radhika Verma
आज मुझे ये कहना है, मैं प्रेम तुम्हीं से करता हूं, तुम मेरे सपनों में आती हों, मैं रात रात भर जगता हूं, क्योंकि, मैं प्रेम तुम्हीं से करता हूं।। ©Radhika Verma Happy prapose day मैं प्रेम तुम्हीं से करता हूं,#love #Prem #Pyar
gaTTubaba
White शौक से लिखता हूँ कागज़ पर कुछ बातें शौकीन भी कागज़ का हूं ©gaTTubaba #Thinking शौक से लिखता हूँ कागज़ पर कुछ बातें शौकीन भी कागज़ का हूं
#Thinking शौक से लिखता हूँ कागज़ पर कुछ बातें शौकीन भी कागज़ का हूं
read moreHimanshu Prajapati
White खत्म होते देखा है, सब रिश्तों का सिलसिला, यूंही नहीं अब दिमाग , दिल लगाने से डरता है..! ©Himanshu Prajapati #Couple खत्म होते देखा है, सब रिश्तों का सिलसिला, यूंही नहीं अब दिमाग , दिल लगाने से डरता है..! #36gyan #hpstrange
#Couple खत्म होते देखा है, सब रिश्तों का सिलसिला, यूंही नहीं अब दिमाग , दिल लगाने से डरता है..! #36gyan #hpstrange
read moreAshok Verma "Hamdard"
White अभी मिट्टी से जुदा हुआ नहीं हूँ, थका हूँ पर कहीं रुका नहीं हूँ। गिराया वक्त ने, संभलता गया मैं, हारा जरूर हूँ, मगर झुका नहीं हूँ। तेरी राहों का राही बनूं कैसे, मैं कारवां हूँ, मगर रास्ता नहीं हूँ। बिखरने की सज़ा वक्त ने दी है, मगर ख़ुद में मैं अब तक मिटा नहीं हूँ। पिता का अक्स हूँ, पहचान यही है, पर अब तक खुद को तराशा नहीं हूँ। मंजिल मेरी भी होगी एक दिन, सफ़र में हूँ, पर अभी ठहरा नहीं हूँ। भूखा हूँ पर गैर का लूटूं ये मुमकिन नहीं, मैं मेहनत का हूँ, सौदा सस्ता नहीं हूँ। तुम संग हूँ, पर दिल से दूर हूँ शायद, खुद का भी हूँ, तेरा भी पूरा नहीं हूँ। अशोक वर्मा "हमदर्द " ©Ashok Verma "Hamdard" मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं
मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं
read moreRofiqul
White तारीफ है मेरी जुबां पर, दिल की गहराई से कहता हूं, तुम्हारी मुस्कान के बिना ये जहाँ अधूरा सा लगता है। तेरे आने से बहारों का मौसम खिल जाता है, तेरी बातों से हर दर्द का मरहम मिल जाता है। ©Rofiqul #Love #Shaayari तारीफ है मेरी जुबां पर, दिल की गहराई से कहता हूं,
Love #Shaayari तारीफ है मेरी जुबां पर, दिल की गहराई से कहता हूं,
read moreM.K Meet
दिल को पत्थर बनाने की कशमकश में हूं! के वह बार-बार तोड़े,और मुझे दर्द भी न हो . ©M.K Meet दर्द से राहत का उपाय ढुंढता हूं पागल हूं मैं ये क्या ढुंढता हूं 😂😂😂😂😂😂😂😂
दर्द से राहत का उपाय ढुंढता हूं पागल हूं मैं ये क्या ढुंढता हूं 😂😂😂😂😂😂😂😂
read moreडॉ.अजय कुमार मिश्र
White बहुत लोग हैं मेरे साथ, फिर भी आज मैं तन्हा हूं, जाने क्यों खुली आसमां से ,व्यथा आज कहता हूं। हमें आदत थी हमेशा आग और बर्फ पर चलने की, आज सर्द हवाओं के सर्दी से भी जाने क्यों बचता हूं। धधकती आग तो दूर, आज आग के धुएं से भी डरता हूं।। कोई चोटिल न हो जाए मेरे खट्टे मीठे शब्दों से , आज जुबान से निकलने वाली हर शब्द से डरता हूं। कौन सक्स कब हमें कह दे गुनहगार। आज हर सक्स के नजरों से डरता हूं। ©डॉ.अजय कुमार मिश्र डरता हूं
डरता हूं
read moreAjay Tanwar Mehrana
ना मेरा कोई मेरा रहबर मेरा रब ना हितैषी मैं ही तो हूं जो मेरा सब मोड़ सब आंधी तूफानों की मरोड़ कोई कह तो दे कि मैं बर्बाद हूं । मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ असल मायने में तो मैं आजाद हूं । जी रहे सब दुःख भरी मर्यादाओं में मैं नहीं विक्षत ना ही दिलशाद हूं , कालचक्र कर्मकांडों की ये सीमा तो भी चलती चक्की का उन्माद हूं । मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ असल मायने में तो मैं आजाद हूं । ना मैं जकड़ा जातियों, पंथों, धर्म ने ना समाज की रिवाजों के भरम ने , झूठ सब देवों - देवियों की ये लीला 'अजय' खुले द्वंद्वों में बजता नाद हूं ! मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ असल मायने में तो मैं आजाद हूं । ©Ajay Tanwar Mehrana मैं आजाद हूं
मैं आजाद हूं
read more