Find the Best हूं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमैं हूं मन मौजी तू है फौजी, तू इश्क है मैं हुस्न हूं, रहा है ना तू रो रही हूं, की तलाश में हूं, और किसी का हूं,
सिद्धार्थ मिश्र स्वतंत्र
Deepti Garg
विषय-हां मैं एक औरत हूं💐 हां मैं एक औरत हूं , यह कहते हुए मैं जरा भी नहीं घबराती, मम्तव के आंगन में पल कर बढ़ी हुई, जब मायके में थी तो दीदी, बेटी , बहन बन कर रही, और जब ससुराल आई तो मेरे अंगणित नाम हो गए, किसी की भाभी किसी की मामी किसी की बहू ताई दादी मां न जाने कितने नाम मेरे पड़ गए, इन्हें नामों के बीच मैंने सब का ढेर सारा प्यार पाया, इन्हीं के बीच में अपने आपको भूलती चली गई, कभी-कभी बैठे में ये सोचती, ईश्वर ने भी एक औरत बनाकर पूरी सृष्टि का सृजन किया है, पूरा मम्तव का भार उसी को सौंप दिया है, अगर औरत ना हो इस सृष्टि में, मुझे लगता है कोई जन्म धार ही ना हो इस दृष्टि में, स्वरचित रचना दीप्ति गर्ग💐🌷 ©Deepti Garg #हां #मैं #एक #औरत #हूं
Virendra Singh Diwakar
मैं वो किताब हूं जिसे किसी ने पढ़ा नहीं जिसने पढ़ा उसने समझा नहीं ©Virendra Singh Diwakar #मैं #वो #किताब #हूं #जिसे #किसी ने #पढ़ा नहीं #जिसने पढ़ा उसने #समझा #नहीं
पूर्वार्थ
उन पुरुषों को दंडवत प्रणाम हैं, जो अपने घर की औरतों को छोड़ दूसरे के घर की औरतों की परवाह करतें हैं..... जो #इनबॉक्स में जा कर hi, hello से शुरू हो कर उनके खानें पीने, परिवार, बच्चें, पति सब की ख़बर लेते हैं। दोस्तों यदि इतनी ख़बर अगर बीवी की ,ले ले तो घर में #लोकी नहीं #56_पकवान बनें मिलें। जो स्त्री सुबह से शाम तक आपके लिए ,समर्पित हैं उसके समर्पण की थोड़ी तो लाज़ रखों ,यारो, थोड़ा उसके लिए भी कुछ काम करें। #परस्त्री आपके साथ नहीं रहेंगी, जो उनके सामने मीठी मीठी बातें ,कर के वक़्त को यूँ जाया कर रहें। थोड़ा समय निकाल कर उनको भी ,फ़ोन या मैसेज करें जिनके दिन / जीवन की शुरुआत ,और अंत आप ही हैं। और ये भी ध्यान रखें कि जिस तरह ,आप दूसरों की स्त्री की परवाह में लगें हैं ,कोई आपकी स्त्री की परवाह में ना लगें...... इसीलिए #बेवज़ह_यहाँ_वहाँ_भटकने से ,अच्छा हैं उन्हें वक़्त दे जो उस वक़्त के हक़दार हैं। आपकी थोड़ी सी परवाह दोस्तों.. आपकी जिंदगी आसान और सुखमय बना देंगी। #___मै #प्रेम #हूं..! ©पूर्वार्थ ये पंक्तियां दोनो जेंडर के लिए है आप दोनो को एक दूसरे की जरूरत है साथ दे वक्त दे #पुरुष #स्त्री
Dilbag-Heart of Garden
हर दिन हर सांस की कीमत चुका रहा हूं लबों की हंसी का कर्ज रफ्ता रफ्ता चुका रहा हूं जिंदगी मिली है मुझे उधार खुदा से, करके खुदा को हर पल याद, उनकी उधारी चुका रहा हूं ©Dilbag Creator #Parchhai #हर #दिन #हर #सांस #की #कीमत #चुका #रहा #हूं
विवेक कुमार
गुमनाम ही सही शायर तो हैं, हमें खुद के ही अल्फ़ाज़ भाते हैं, किसे फिकर है शेरों,शायरी की, हम तो सिर्फ तुम्हारा तवज्जो चाहते हैं। ©Vivek Kumar #तुम्हारा #तवज्जो #चाहता #हूं
Amit Singhal "Aseemit"
मैं तो रहता हूं मस्त अपनी ही दुनिया में, मैं हूं मलंग, दूसरों को खुशियां देना मेरा काम, मन में रहे उमंग। ©Amit Singhal "Aseemit" #मैं #तो #रहता #हूं #मस्त
Snehi Uks
खुद को निहारता हूं.. आईना देखता हूं, करता हु महसूस खुद को ... अजनबी कभी कभी ... ये शख्स जो रूबरू है आईने में मुझसे... दोस्त है मेरा वर्षो से.... बस याद आया अभी अभी....😍 ©Snehi Uks #uks #Nojoto #आईना #निहारता #हूं #अजनबी #कभी #Life #रूबरू #Happiness