Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बेनामी लेनदेन (निषेध) अधिनियम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बेनामी लेनदेन (निषेध) अधिनियम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बेनामी लेनदेन (निषेध) अधिनियम.

    PopularLatestVideo

Dr. Ayush Bansal (Musafir)

बेनामी

read more
बेवक्त का तो वक़्त नही 
फिर वक्त की बेअदबी क्यू 'मुसाफिर'
बेवजह की तो कोई वजह नही
फिर वजह की बेअदबी क्यूँ 'मुसाफिर'
बेराही की तो राह नहीं
फिर राह  की बेअदबी क्यूँ 'मुसाफिर' 
बेसब्र का कोई सब्र नही
फिर सब्र की बेअदबी क्यूँ 'मुसाफिर'
बेनाम का तो मेरा नाम नही
फिर नाम की बेअदबी क्यूँ 'मुसाफिर' बेनामी

मेरे ख़यालात.. (Jai Pathak)

mute video

Yogesh Ambawale

जीवन एक व्यापार हैं,
लेनदेन जिसका व्यवहार हैं.
गम लेना हैं जिससे,
बदले में उसे खुशी देना हैं.
दुश्मनी मिटानी हैं जिनसे,
उन्हें दोस्ती का उपहार देना हैं.
जीवन एक व्यापार हैं,
सच्चाई जिसका आधार हैं.
बेईमानी ना करे जीवन में,
ईमानदारी से जीवित ये व्यापार हैं. #जीवन#व्यवहार#लेनदेन

mamta gupta

थक गये जिंदगी भर कीमत चुका चुकाकर। 
कमबख्त आजकल रिश्तों में भी चल रहा लेने देन हैं

©mamta gupta #LifeCalculator #रिश्ते #लेनदेन

Susheel Thakur

नया वाहन अधिनियम #विचार

read more
नया वाहन अधिनियम, जनता और  पुलिस... 

नए वाहन अधिनियम के आते ही पुलिस और लोगों के मध्य खराब रिश्तों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं। सरकार के इस फैसले से कुछ लोगों काफी खफा नजर आ रहे हैं।  कोई पुलिस वाला अगर कानून तोड़े तो भीड़ अति आक्रमकता दिखा रही है। ठीक इसी तरह जब पुलिस चालान काट रही है तो नौकरशाह उनकी बिजली और पानी के कनेक्शन काट रहे हैं। 
इस फैसले से जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ गई है, जिसके चलते लोग सरकार को सड़कों की खस्ता हालत पर घेर रहे हैं। 
दुनिया के कई देशों में वाहन अधिनियम इससे भी सख्त हैं और ड्राइविंग लाइसेंस बनाना तो बहुत ही कठिन है।  बहुत से लोग कई तरह की अव्यवस्थाओं का हवाला देकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं किन्तु यह भी सत्य है कि यह जनहित के लिए ही बनाया गया है। 
कई मौकों पर पुलिस की दादागिरी भी देखने को मिलती है, वहीं कई लोगों का मानना है कि इस अधिनियम से पुलिस का भ्रष्टाचार बढ़ेगा। 
शायद सरकारों ने जल्दी में ही इस फैसले को लागू कर दिया है।  
प्रशासन, पुलिस और जनता के मध्य सम्बाद स्थापित करने के प्रयास किये जाने चाहिए तभी वास्तविक लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। नया वाहन अधिनियम

Shivali Shendge

#वृक्षतोड निषेध..

read more
सोसवेना ताण.... एकीकडे दुष्काळी रान ..तर एकीकडे पूरस्ञान... 😢 कथा शेतकर्यांची ऐकता सून्न कस कान.. मन.. !! धरणीमाय भोगते मृत्यू यातना.. तरीही वृक्षतोडीचं भूत हटना.. #वृक्षतोड निषेध..

Pramod Mishra

छोड़ दो ज़माना क्या कहेगा
इस्तिहार फ़साना क्या कहेगा
पर पियो मत सिगार, फेफड़ा क्या कहेगा #धुर्मपान निषेध

Yashwant Chandanshive

निषेध #ToApologize

read more
mute video

BANDHETIYA OFFICIAL

धूम्रपान निषेध है। #विचार

read more
दिल में धुआं,लब पे दुआ,
हो नहीं सकता।
लब पे धुआं, दिल में दुआ,
मुमकिन न जैसे।
सुना है,न कश जो ले सिगरेट की,
ज्यादा खतरा है लेनेवाले से
और फितरत से आदमी परहेज
करनेवाला नशीले धुएं से।

©BANDHETIYA OFFICIAL धूम्रपान निषेध है।

Sächîñ Shârmä

बालश्रम निषेध दिवस

read more
दूर जो हुई हमारी मजबूरी,

जनाब, छोड़ देंगे हम मजदूरी ।

©Sächîñ Shârmã बालश्रम निषेध दिवस
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile