Find the Latest Status about गरुड़ पुराण रहस्य from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गरुड़ पुराण रहस्य.
N S Yadav GoldMine
White अस प्रभु हृदयँ अछत अबिकारी। सकल जीव जग दीन दुखारी॥ {Bolo Ji Radhey Radhey} नाम निरूपन नाम जतन तें। सोउ प्रगटत जिमि मोल रतन तें॥(४) भावार्थ:- समस्त विकारों से मुक्त भगवान सभी के हृदय में रहते हैं फिर भी संसार के सभी जीव दीनहीन और दुःखी हैं। नाम के यथार्थ स्वरूप, महिमा, रहस्य और प्रभाव को जानकर श्रद्धा-पूर्वक नाम जपने से ब्रह्म उसी प्रकार प्रकट हो जाता है, जिस प्रकार रत्न की जानकारी होने से उसका मूल्य प्रकट हो जाता है। जय श्रीसीताराम जी!! जय श्री राधेकृष्ण जी!! N S Yadav GoldMine. ©N S Yadav GoldMine #Thinking अस प्रभु हृदयँ अछत अबिकारी। सकल जीव जग दीन दुखारी॥ {Bolo Ji Radhey Radhey} नाम निरूपन नाम जतन तें। सोउ प्रगटत जिमि मोल रतन तें॥(
#Thinking अस प्रभु हृदयँ अछत अबिकारी। सकल जीव जग दीन दुखारी॥ {Bolo Ji Radhey Radhey} नाम निरूपन नाम जतन तें। सोउ प्रगटत जिमि मोल रतन तें॥(
read moreVs Nagerkoti
White जिंदगी में वक्त वक्त पर हमे हमारी औकाद भी पता चलना जरूरी है । ये घटना right या wrong way मैं भी हो सकती हैं । एक तो तब जब हम बहुत घमंड से भर जाते है । और दूसरा उस वक्त जब हमारे लिए खुद को समझना अतियंत आवश्यक हो जाता है। की क्यों लोग आपको ही नीचा दिखाने मैं लगे होते है । इसका मतलब आप मै कुछ तो खाश बात है । जो किसी को हजम नही होती और यही नीचा दिखाने वाले कुछ लोग ही जाने अंजाने मैं आपको खुद को समझने के लिए मजबूर करते हैं। और खुद ही एक नया और शक्तिशाली प्रतिद्वंदी खड़ा कर लेते है । जरा सोच कर देखिए इंसान इतना मूर्ख होता है कि अपने नए शत्रु खुद ही बना लेता है । जब की कोई खाश जरूरत होती ही नही । ©Vs Nagerkoti #sad_dp रहस्य,,,, कभी कभार गिरना भी ज़रूरी होता है । जब अथाह अहंकार आ जाएं । और कभी गिरके संभलना भी,
#sad_dp रहस्य,,,, कभी कभार गिरना भी ज़रूरी होता है । जब अथाह अहंकार आ जाएं । और कभी गिरके संभलना भी,
read moreJitendra Giri Hindu
Unsplash "सत्यं तु सर्वदा ब्रूयात् नानृतं धर्मसंहितम्। यः सत्यं त्यजते मोहात् स नरकं व्रजत्यधः॥" ©Jitendra Giri Hindu अर्थात्: व्यक्ति को सदा सत्य बोलना चाहिए और धर्म की मर्यादा में रहना चाहिए। जो मोह या लोभवश सत्य को छोड़ देता है और झूठ बोलता है, वह पाप करक
अर्थात्: व्यक्ति को सदा सत्य बोलना चाहिए और धर्म की मर्यादा में रहना चाहिए। जो मोह या लोभवश सत्य को छोड़ देता है और झूठ बोलता है, वह पाप करक
read moreनवनीत ठाकुर
White कट्टर सोच ने धर्म को बांध दिया, मोहब्बत का मजहब नफरत में डाल दिया। कुरान और पुराण में था प्रेम का पैगाम, तुमने बना दिया इसे जंग का सामान। खुदा और भगवान तो एक ही हैं, फिर ये दीवारें क्यों दिलों में खड़ी हैं? इबादत का मकसद था दिलों को मिलाना, तुमने मजहब को हथियार ही बना दिया। जिक्र था मुहब्बत का हर इबारत में, तुमने इसे नफरत का कारोबार बना दिया। ©नवनीत ठाकुर #कट्टर सोच ने धर्म को बांध दिया, मोहब्बत का मजहब नफरत में डाल दिया। कुरान और पुराण में था प्रेम का पैगाम, तुमने बना दिया इसे जंग का सामान।
#कट्टर सोच ने धर्म को बांध दिया, मोहब्बत का मजहब नफरत में डाल दिया। कुरान और पुराण में था प्रेम का पैगाम, तुमने बना दिया इसे जंग का सामान।
read more