Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मनाया जन्मदिन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मनाया जन्मदिन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मनाया जन्मदिन.

    LatestPopularVideo

VINOD SHARMA VATS

आज मेरा जन्मदिन दोस्तो के साथ मनाया।

read more

Nilesh

आपके जीवन मे खुशियो की light हो
आपका Gravitational force सबको आकर्षित करता रहे
आपके जीवन के सारे equation आपके अनुसार हो
आपके चेहरे की मुस्कान इंद्रधनुष के सातो रंग की तरह बिखरती रहे 
Negative charge आपसे दूर रहे
आपके चारो तरफ खुशियो का Magnetic field बना रहे
भगवान आपकी तरक्की को Speed दे
दिन दोगुनी, रात चौगुनी खुशियो की Density बढ़ती रहे


जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

©Nilesh #जन्मदिन

Arjun karma

Shubham Sharma

फूलो ने अमृत का जाम भेजा है,
तारो ने गगन से सलाम भेजा हे ,
खुशियां भरी जिंदगी हो आपकी,
यह दिल से हमने पैगाम भेजा है!!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

©Shubham Sharma #जन्मदिन

आजाद मुसाफ़िर

मेरे जिगरी मित्र को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकमनाएं।

       मै ईश्वर से यही प्रार्थना करूंगा कि
       आपकी जिन्दगी का ऐ सुहावना सफर 
       सालो साल हजारों साल यूं ही चलता रहे, 
       अपने सपनों के लिए किया गया
       तुम्हारा अथक परिश्रम और संघर्ष
       आपको अपार सफलता की बुलंदियों तक लेे जाएं, 
       और आपके जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें।।
🥳🥳🥰🥰♥️🍰🍰🍰🎂🎂🎂🥃🥃🥧🥧🌺🌷😛♥️

©खुले जहां के आजाद मुसाफ़िर #जन्मदिन

Ganesh Sande

जन्मदिन #बात

read more
रक्त वीर , कर्म प्रिय, भोलेनाथ के अनन्य भक्त,सदा मीठी मुस्कान वाले , दृढ़ संकल्पित,अपने चाहनेवालों पे प्राण न्यौछावर करने वाले ब्रजेश पटेल भैया... जन्म दिवस कि कोटि कोटि बधाई.परमात्मा आपको उत्तम स्वास्थ्य के साथ साथ दीर्घायु प्रदान करें आप सदैव तरक्की के पथ अग्रसर रहें ..परमात्मा करें कि शीघ्र आपसे भेंट हो जन्मदिन

Lokesh kumar

जन्मदिन

read more
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं उस लड़की को जिसे मैं आज भी बेइंतहा मोहब्बत करता हूँ।
वो लड़की जिसके प्रेम में मैं जीता हूँ,
जिसे न तो पाने की आस है,
और न खोने से डरता हूँ|
वो मेरे लिए राधा का स्वरूप है,
मेरी ज़िन्दगी की छांव और धूप है,
कान्हा तुम्हारे जीवन को खुशियों से भर दे,
जिसकी तुम्हें जरूरत हो वो सब तुम्हें दे,
अल्लाह तुम पर रहमत बरसाए ,
तुम्हें उचाईयों की बुलंदियों पर ले जाये,
मैं नही चाहता कि तुम्हें तुम्हारा जन्मदिन अधूरा लगे और जो मुझे महसूस हुआ वो तुम्हें महसूस हो,
इसलिए पुनः तहदिल से कहता हूँ कि तुम्हें तुम्हारा जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो। जन्मदिन

Chandan Singh Bisht

जन्मदिन

read more

Prakash kashyap

कैसे करूँ शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए। #जन्मदिन

Raghav Goyal

जन्मदिन

read more
मुबारक हो तुझको जन्मदिन तेरा
तू ऐसे ही बढ़ते मानते रहना और तू
दिया बने उजाला करदे
जरुरत को सहारा कर दे जन्मदिन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile