Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वो लम्हे फुल मूवी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वो लम्हे फुल मूवी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वो लम्हे फुल मूवी.

Tridev Dev

#Thinking शायरी क्या वो लम्हे थे शायर देव अगर शायरी अच्छा लाइक सपोर्ट करो कॉमेंट करो सभी लोग

read more
White क्या वो लम्हे थे जब हम अकेले थे आज तू हमें मिली तन्हा छोड़ गई आज तू हमें मिली तन्हा छोड़ गई शायर देव का दिल तू तोड़ गई शायर देव का दिल तू तोड़ गई

©Tridev Dev #Thinking शायरी क्या वो लम्हे थे शायर देव अगर शायरी अच्छा लाइक सपोर्ट करो कॉमेंट करो सभी लोग

kuldeepbabra

कुछ लम्हे# मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी

read more

Parasram Arora

फुल का उदय और अंत

read more
White जिस फुल को सुबह
 मैंने उगते देखा था 
उसी सांझ उसे मैंने 
मुरझा कर धरती पर 
बिखरते देखा.

और ये भी सच है 
उसी फूल को मैंने सुबह 
हँसते और महकरे हुए 
देखा था  लेकिन 
उसी साँझ उसे मैने 
धरती पर उसे 
दहाड़े मार कर  
रोते हुए भी देखा था

©Parasram Arora  फुल  का उदय और अंत

Parasram Arora

फुल और कांटे

read more
White इन काँटों नें ताउम्र 
फूलो की सुगंधो 
को पीने का 
लुत्फ़ उठाया हैँ 


और इन फूलो की 
सुगन्धो के नशे मे 
इन्होने 
कभी फुल बनने का 
निर्णय  नहीं लिया हैँ 
इसके बावजूद  इन 
 काँटों नें फूलो से 
ज्यादा 
लम्बी  जिंदगी जी हैँ

©Parasram Arora फुल और कांटे

M Gour

#love_shayari ये कलियां ये फुल और ये शायरी हिंदी शायरी हिंदी में शायरी लव रोमांटिक

read more
White ये कलिया ये फुल और ये बाहार
य नदियां ये झरने है हजार 
और मुझे तुम याद आते 
हो बे सुमार

©M Gour #love_shayari ये कलियां ये फुल और ये  शायरी हिंदी शायरी हिंदी में शायरी लव रोमांटिक

हिमांशु Kulshreshtha

वो...

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset 

वो 
आया था 
मेरी जिन्दगी में 
एक बहार की तरह 
गुज़रा मेरा वक़्त 
खूबसूरत ख्वाब की तरह 
एक दिन.. 
दिल में मेरे 
इंतिज़ार की लौ जलायी 
और फ़िर चला गया 
लौट के  भी 
न आएगा ये भी बता गया।
दिल मेरा दर्द-ओ-ग़म से 
हो गया बेहाल तो लगा
जैसे दरिया में 
समंदर ही समा गया
बेशक वक़्त-ए-रुख्सत
वो ख़ामोश था मगर
होंठों का काँपना 
पूरा क़िस्सा जता गया
ख़बर है मुझे 
उसकी बेबसी की 
उसने ख़ुद को
तो दी ही थी सज़ा 
मेरी जिन्दगी को भी 
दुश्वार कर गया 
जिसके साथ सजाई थी 
मैंने मुख्तसर सी दुनियाँ
डर के फ़िर 
दुनियाँ की ख़ुद गर्जी से 
जिन्दगी मेरी बियाबान 
बनाई और चला गया
एक ख़ामोश शिकायत लिए
आज भी इंतजार
करता हूँ उसी शिद्दत से
जो बचे हैं चंद पल
इस जिंदगी के
तेरी यादों के साए में बसर करता हूँ

©हिमांशु Kulshreshtha वो...

Ghumnam Gautam

Unsplash न कर सके हैं कभी वक़्त का यक़ीं लम्हे
उदास आँखों से झरते हैं बस हसीं लम्हे
झगड़ पड़ा था तेरे वास्ते जो वक़्त से मैं
इसीलिए तो अभी मुझमें हैं मक़ीं लम्हे

©Ghumnam Gautam #library #लम्हे #उदास 
#झगड़ा 
#ghumnamgautam

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर वो जो लम्हे तेरे साथ गुज़ारे कभी, आज भी साये से लिपटे रहे हैं सभी। तेरे इश्क़ का जादू जो दिल पे छा गया, हर धड़कन में बस तेरा ही

read more
वो जो लम्हे तेरे साथ गुज़ारे कभी,
आज भी साये से लिपटे रहे हैं सभी।

तेरे इश्क़ का जादू जो दिल पे छा गया,
हर धड़कन में बस तेरा ही नाम आ गया।

तेरी यादों के दिए आज भी जलते हैं,
ख़ामोशियों में तेरे कदमों को सुनते हैं।

वो लम्हे, वो बातें, वो खुशबू का सफर,
हर पल, हर घड़ी बन गए दिल का असर।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
वो जो लम्हे तेरे साथ गुज़ारे कभी,
आज भी साये से लिपटे रहे हैं सभी।
तेरे इश्क़ का जादू जो दिल पे छा गया,
हर धड़कन में बस तेरा ही

kevat pk

वो

read more

sanju पहाड़ी

# वो सामने

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile