Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विधिक अधिकार क्या है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विधिक अधिकार क्या है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विधिक अधिकार क्या है.

    PopularLatestVideo

Pankaj Priyam

अधिकार है मिलता #शायरी

read more
अधिकार/ग़ज़ल
फ़क़त ही याचना करके, कहाँ अधिकार है मिलता,
उठा गाण्डीव जब रण में, तभी आगार है मिलता।

नहीं मिलता यहाँ जीवन, बिना संघर्ष के कुछ भी,
अगर मन हार बैठे तो, कहाँ दिन चार है मिलता।

अगर खुद पे यकीं हो तो, समंदर पार कर लोगे,
मगर साहिल पड़े रहकर, कहाँ उस पार है मिलता।

नसीबों में कहाँ सबको, सदा ही जीत मिलती है,
बिना कूदे समर में क्या, कभी यलगार है मिलता।

मुहब्बत में सदा सबको, कटाना शीश पड़ता है,
फ़क़त दिल को लगाने से, कहाँ ये प्यार है मिलता।

सदा ही आग में तपकर, बने कुंदन यहाँ सोना,
जले जो आग में पत्थर, तभी अंगार है मिलता।

"प्रियम" ये ज़िन्दगी हरदम, यहाँ लेती परीक्षा है,
बिना बलिदान के जीवन, कहाँ संसार है मिलता।
©पंकज प्रियम अधिकार है मिलता

Brijesh Kumar (बीटीसी वाले)

शिक्षा सबका अधिकार है

read more
*हर विद्यार्थी का यही नारा होना चाहिए*

शिक्षा पर जो खर्चा हो
बजट का 10 वां हिस्सा हो

सबको शिक्षा दे ना सके जो
वो सरकार निकम्मी है
जो सरकार निकम्मी है
वो सरकार बदलनी है शिक्षा सबका अधिकार है

Jigya B

अधिकार है 💗💗 #Shayari

read more
mute video

Ek villain

#dhundh कर्तव्य और अधिकार करना मानव का अधिकार है #Society

read more
कर्तव्य इन जीवन व्यर्थ है कर्तव्य से अभी प्रक्रिया धर्म कर्म तथा विभिन्न प्रकार के कर्मों से है कर्तव्य यदि कर्म भी है तो अधिकार कर्म के फल का परिणाम है पहले कर्तव्य का जन्म होता है फिर अधिकारों की बात आती है कर्तव्य की भावना जीवन की यज्ञ है माता-पिता परिवार समाज व देश के प्रति मनुष्य के कर्तव्यों का ज्ञान होना अति आवश्यक है स्वार्थ मनुष्य जीवन के उद्देश्य को कभी ठीक से समझ नहीं पाता हमें हर चीज को लाभ हानि के पलड़े में रखकर आकलन करता था वैसे पहले वे आकांक्षा लगता है जो उचित नहीं है

©Ek villain #dhundh कर्तव्य और अधिकार करना मानव का अधिकार है

Gulapsa khatoon

गरीबनोजोटोअधिकार हमारा है

read more
 गरीब#नोजोटो#अधिकार हमारा है

ROHNI PATEL

#शिक्षा मेरा अधिकार है 📚

read more
ज़रूरी है  उम्मीद का दिया भी कितना अनूठा होता है,
बिन बाती बिन तेल।
महज हौसलों के दम पर,
उसकी रोशनी दूर तक जगमगाती है।

©ROHNI PATEL #शिक्षा मेरा अधिकार है 📚

HP

अधिकार सबकुछ छीन लेता है?

read more
जिस रिश्ते व मुहब्बत, प्यार,में "अधिकार" आ गया वो रिश्ते छूट और टूट जाता है?
कहते है न बार-बार प्रहार से चोटे नहीं लगती बल्कि इतनी मजबूत होजाती है कि तलवार की धार भी मुड़ जाती है और मिर्च की तिखी भी फीकी पड़ जाती है।
कहते है आसमान में थूकने पर थूक अपने ही मुँह पर पड़ता है।
कभी-कभी अधिकार सबकुछ पल भर में छीन लेता है। अधिकार सबकुछ छीन लेता है?

ANSARI ANSARI

सर्वोपरि है आप का अधिकार #Thoughts

read more
mute video

ANSARI ANSARI

सर्वोपरि है आप का अधिकार। #Thoughts

read more
mute video

Ek villain

#chill कर्म करना हमारा अधिकार है #Society

read more
अनंत आयामों वाले इच्छा स्वरों में मनुष्य जीवन निगम रहता है क्योंकि वह कहीं ना कहीं अपने मन में विद्यमान संसार की सर्विस गुर्दा के शाश्वत सत्य को महत्वाकांक्षाओं के चंद्रा और उन से ढक लेता है गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि कर्म धारवे अर्थात मनुष्य के अधिकार क्षेत्र में केवल कर्म करना है कर्म फल पर उसका लिस्ट मात्र भी नियंत्रण नहीं है बुद्धिमानी इसी में है कि हम अपने सभी कर्म और इच्छाओं को उस पर परम सत्ता के चरणों में समर्पित कर दें

©Ek villain #chill कर्म करना हमारा अधिकार है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile