Find the Latest Status about hindi poem on women day from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.
Ajita Bansal
New Year 2025 नया साल आया है, नई उम्मीदें लेकर, सपनों की दुनिया अब नये रंगों से सजे। हर दिन हो शुभ, हर रात हो रोशन, खुशियों से भरी हो ये नयी शुरुआत। पुरानी यादों को छोड़, चलें आगे हम, नई राहों पर, नए क़दम। सपने हों पूरे, दिलों में हो विश्वास, साल 2025 हो, सफलता से भरा खास। जो बीता, वह सीख है, जो आने वाला है, वो खुशियों का खजाना, जो हमें पाना है। समय की रेत पर लकीरें न छोड़ें, साथ चलें हम, बस यही है शेरों। नववर्ष की शुभकामनाएं, सबको मिले सुख-शांति, हर दिल में हो प्रेम, और जीवन में हो ध्वनि। साल 2025 हो, हम सब के लिए मंगलमय, नई उम्मीदें, नई शुरुआत, हो सभी के लिए सफलाय। ©Ajita Bansal #Newyear2025 poem of the day
#Newyear2025 poem of the day
read moreMrunal-(मृणाल)
White उसे चोट लगती है तो तकलीफ़ मुझे होती है, मुझे चोट लगती है तो बेचैनी उसे भी होती है। दिल के इस रिश्ते को क्या नाम दें, जो जुबां से नहीं, मगर रूह से महसूस होती है। उसके दर्द से मेरी आँखे नम हो जाती हैं, मेरे ग़म से उसकी रातें भी तन्हा हो जाती हैं। मगर ये कैसी मजबूरी है हमारी, कि हम खुलकर जज़्बात नहीं कह पाते हैं। ख़ामोशी में भी इश्क़ की सदा सुनाई देती है, बिना कहे उसकी फ़िक्र दिखाई देती है। लफ्ज़ों की कैद में रिश्ते नहीं बंधते, ये एक ख़ास एहसास है जो खुद-ब-खुद समझी जाती है। काश, कभी वक़्त थम जाए इस कदर, कि दिल की हर बात लफ़्ज़ों में उतर जाए। जो आज सिर्फ़ आँखों से बयान होती है, वो मोहब्बत खुलकर इज़हार हो जाए। Mrunal(19/06/24) ©Mrunal-(मृणाल) #sad_quotes #Nojoto #Shayari #Quotes #Poetry #poem #Love #Hindi #Quote shayari on love
Vijay Vidrohi
हरियाणा हरियाणवी संस्कृति की धरा पर, खेतों में है खड़े किसान, मेहनत से जुटे दिन और रात हरियाणा की ये पहचान। उनके हाथों में हल, उनके दिल में सपने, सबका पेट भरे हैं अन्न से समझ के अपने महिलाएं घाघरा चोली पहने, सिर पर पललू, बेटे को यह प्यार से कहती मेरा कल्लू खेतों में भी साथ कमावै बणकै ढेठी ओलंपिक में मेडल लावे हरियाणा की बेटी उनके हाथों में सुई, उनके दिल में प्यार, गिद्दा खडवा घोड़ी नृत्य गाव गीत मल्हार। हरियाणवी संस्कृति एक सुंदर सी कहानी है, जिसमें मेहनत, संतोष,प्यार और मीठी बाणी। गर्व से उस फौजी बेटे पै जो राखे देश का मान यही है हरियाणवी संस्कृति की असली पहचान। जो हमें गर्व और सम्मान से भर देती है। कृपया बताएं कविता कैसी लगी ©Vijay Vidrohi हरियाणा #हरियाणा #my #new #poem poetry on love love poetry in hindi hindi poetry punjabi poetry poetry lovers
Schizology
On this day Tonight the rain has arrived Relief for all of the plants It had been about a month The grass has turned brown Now there's a steady downpour Twenty after one in the morning The sound of water dripping Splashes from all the puddles Cool air from the cold front Which may bring thunderstorms Now it is two forty five am The rain is still coming down Watering and feeding the plants The grass needed a good drink It will help it recover from the heat Trees are going to be happy too Flowers will burst into bloom Animals will be very excited Insects also needed this rain Mother nature came to help ©Schizology On this day #poem✍🧡🧡💛 #memory
On this day poem✍🧡🧡💛 #memory
read moreBharat Bhushan pathak
#विधा-सोरठा छंद देकर जिसने प्राण,रक्षित जीवन को किया। लिया नहीं अवकाश,सेवा माता को दिया।।१ खाते हरदम चोट,तपते रवि सम ही यहाँ । पल भर को भी चैन,लेते वो बोलो कहाँ।।२ छोड़ सदा परिवार,सदैव सरहद पे रहें। करते सबसे प्रेम,वार शत्रु के भी सहें।।३ मिले हमें आनंद,उपाय करते हैं यही। रहते ओढ़े बर्फ,कहता एकदम हूँ सही।।४ ©Bharat Bhushan pathak poetry in hindi poetry lovers hindi poetry hindi poetry on life poetry on love
poetry in hindi poetry lovers hindi poetry hindi poetry on life poetry on love
read moreChandan Navik 'VINAMRA'
#poetryunplugged Love #poem #Trending #viral wshayari on love wlove shayari whindi shayari
read morevibha $ingh
रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे पर वो हमें और भी याद आने लगे,,, हमने उन से कही अपनी मजबूरियां लेकिन उनको ये सारे बहाने लगे,,, उनसे एक पल में कैसे बिछड़ जाए हम जिनसे मिलने में न जाने कितने ज़माने लगे,, उनके क़दमों में गिर कर मर जाए हम काश इसी तरह अपनी मिट्टी में ठिकाने लगे...v$ ©vibha $ingh #Women hindi poetry on life Extraterrestrial life love poetry in hindi love poetry for her poetry..#v$
Anamika Tyagi
White ना तुम्हारा कोई न तुम किसकी पर शेर की तरह आती हों पर शमशेर की तरह दहाड़ती हों वाह क्या गीत गाती हों यू ही मन ही मन गुनगुनाती हों ©Anamika Tyagi #Women
SILENT BABA
Title - " बिदाई " बेटी के जन्म से ही माता-पिता को,,, सबसे पहले मन में यहीं बात आती हैं कि बेटी तो एक दिन दूसरे घर में जानी है माता-पिता बेटी को ,,,,, हर दुःख दर्द से दूर करने की कोशिश करते है जब उसकी शादी की बात आती है ,,,,,, तब उसकी बिदाई की फ़िक्र में परेशान रहते हैं कि बेटी को ससुराल वाले ताने ना दे ,,,,,,, ©SILENT BABA #Sad_Status poetry in hindi hindi poetry poetry poetry on love hindi poetry on life
#Sad_Status poetry in hindi hindi poetry poetry poetry on love hindi poetry on life
read moreAjita Bansal
White दर्द ने सिखाया खुद से मिलना, राहों में खो जाने से पहले, ख़ुद को जानना ज़रूरी है, तब जाकर कोई सही रास्ता लगे। हर ख्वाब का पीछा करते हुए, सपनों में खो जाते हैं हम, लेकिन जब वो टूटते हैं, तब महसूस होता है, हम कहाँ थे, कहाँ हम। अक्सर दूसरों की नज़र से ही जीते हैं हम, पर सच्ची पहचान तो अंदर से आती है। जो खुद को समझे, वही खुद को पा सकता है, बाकी सब तो बस एक छलावा होता है। अब मेरी आँखों में बस एक सवाल है, क्या मैं सचमुच खुद से प्यार करता हूँ? जब तक ये सवाल हल नहीं होगा, ख़ुद के ही हाल में, ख़ुद से जूझता रहूँगा। ©Ajita Bansal #Sad_Status poem of the day
#Sad_Status poem of the day
read more