Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पढ़ा रहे हैं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पढ़ा रहे हैं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पढ़ा रहे हैं.

Bheem Bheemshankar

#sad_dp इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई वफ़ा की तलाश में वो कब्र

read more
White इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं
 कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं
 जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई
 वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं।💔 😢

©Bheem Bheemshankar #sad_dp इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं
 कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं
 जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई
 वफ़ा की तलाश में वो कब्र

Shashi Bhushan Mishra

#एहतियात रहे#

read more
भीड़ में चलिए एहतियात रहे,
कोई अपना भी संग साथ रहे,

हमने   देखे   हैं  परेशां  चेहरे,
हौसला है तो कुछ निजात रहे,

कोई महरूम न हो  शिक्षा से,
सबके हाथों कलम-दवात रहे,

चंद दिन के मुसाफ़िर हैं सारे,
हमारे बाद भी  कायनात रहे,

ख़ुशी भी आती है मेहमां जैसे,
ज़िन्दगी है तभी मुश्किलात रहे,

दूर से हो न तसल्ली दिल को,
कुछेक पल को मुलाक़ात रहे,

बहुत दिनों से है पतझड़ 'गुंजन',
बसंत आए तो न ये हालात रहे,
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
       प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #एहतियात रहे#

Himaani

मोहब्बत में हम रोए नहीं रोए रहे हैंlove

read more
😞😞😞😞😞😞

©Himaani मोहब्बत में हम रोए नहीं रोए रहे हैं#love

Sunil कुजूर

#sad_qoute ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम, तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम.....!!!

read more
White ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,

तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम.....!!!

©Sunil कुजूर #sad_qoute ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,

तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम.....!!!

VIKHYAT REKWAR

#ईमान का पाठ पढ़ा

read more
White ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें वो बापू लाठी वाला। गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

©VIKHYAT REKWAR #ईमान का पाठ पढ़ा

gaTTubaba

#sad_quotes उसे पता हैं हम नहीं रहे उसके बगैर क्या करें हमें अपने कातिल से इश्क हैं

read more
White उसे पता हैं हम नहीं रहे उसके बगैर 
क्या करें हमें अपने कातिल से इश्क हैं

©gaTTubaba #sad_quotes उसे पता हैं हम नहीं रहे उसके बगैर 
क्या करें हमें अपने कातिल से इश्क हैं

amansingh6295

जाने क्या खौफ हे जो सह रहे हैं हम केसे कहें कि हद से गुजर रहे हैं हम अब तुम मेरी ये आदतें न अपनाओं महफिल में भी टूटकर रह रहे हैं हम ज़ख्म कु

read more
जाने क्या खौफ हे जो सह रहे हैं हम
केसे कहें कि हद से गुजर रहे हैं हम
अब तुम मेरी ये आदतें न अपनाओं
महफिल में भी टूटकर रह रहे हैं हम
ज़ख्म कुरेदते हो तो कुरेद लो अब
ख़ैर दर्द में भी तो मुस्कुरा रहे हैं हम
कुछ बातें दफ़न है दिल में आज भी
कुछ एहसास अब छिपा रहे हैं हम
तुम जाओ भी तो फिक्र न करो मेरी
तन्हा रहकर जिंदगी गुजार रहे हैं हम

©amansingh6295 जाने क्या खौफ हे जो सह रहे हैं हम
केसे कहें कि हद से गुजर रहे हैं हम
अब तुम मेरी ये आदतें न अपनाओं
महफिल में भी टूटकर रह रहे हैं हम
ज़ख्म कु

Matangi Upadhyay( चिंका )

बस जी रहे होते हैं... #matangiupadhyay Life Love #thought

read more
हम कभी कभी किसको 
अपना समझ लेते हैं।
हम कभी कभी किसको 
अपना सब कुछ समझ लेते है।
और वहीं शख़्स हमसे खेल कर चले जाता हैं
और हमें ये अहसास करवाता हैं,
की इस दुनिया में प्यार जैसा कुछ होता ही नहीं
इस दुनिया में  लोग जो भी करते हैं ,
उसके पीछे उनका कोई न कोई 
बहुत गहरा स्वार्थ छिपा होता है,
और उसके पीछे छिपा स्वार्थ 
उनका जब पूरा हो जाता है,
तो वो आपको जीवन के 
ऐसे सच से वाकिफ करवाते हैं
जिसे देखने के बाद 
आपके पैरों से जमीन निकल जाती है,
फिर आपके जीवन में एक ऐसा दौर आता है,
कि कोई प्यार से बात भी करें 
तो रूह कांप जाती है ,
डर लगता है ,और लोगों पर से भरोसा
 हमेशा के लिए खत्म हो जाता है,
फिर आप बस जिंदा लाश की तरह 
जी रहे होते हैं ,
अंदर ही अंदर घुट घुट कर मर मर कर,
अपनी ही मौत का इंतजार करते हुए ।....

©Matangi Upadhyay( चिंका ) बस जी रहे होते हैं...
#matangiupadhyay #Nojoto #Life #Love #thought

Anjali Singhal

"ख़ामोश निगाहों को पढ़ा है हमने, यूँ ही नहीं हम डूबे हैं इनमें! आँखों में भरकर ख़्वाब तुम्हारे, मत पूछो संग इनके हम जिएँ हैं कितने!!" Anj

read more

Sakir Ali 786

कितना प्यारे बच्चे हैं, देखो क्या कर रहे हैं दोनों?

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile