Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निवारक निरोध अधिनियम 1950 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निवारक निरोध अधिनियम 1950 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निवारक निरोध अधिनियम 1950.

    LatestPopularVideo

Ankit

देश से है अब यहीं अनुरोध !
देश के खिलाफ बोलने पर ;
लगाए जाए मुंह पे निरोध ! #निरोध #yqdidi #yqbaba

Ek villain

# नियति निवारक संगति #OneSeason

read more
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है वह अकेला नहीं रह सकता इस सामाजिकता के बौद्ध के चलते वह किसी ना किसी के संगीत में रहता है यह संगीत व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्धारण करती है सत्य संगीत से मनुष्य के भीतर मनुष्यता के गुण जागृत होते हैं और कुछ संघ से दुर्गुण राजा भृतहरि अपने नीति शतक में कहते हैं कि अच्छे संगीत बुद्धि के अहंकार को हरी ते हैं वचनों को सत्य की धारा से संचित है मान को बढ़ाती है पाप को दूर करती है चित्र को बर्तन रखती है और चारों और यश फैलाकर मनुष्य को लाभ पहुंचाती है वास्तव में व्यक्ति जैसे संगीत करता है वैसे ही बन जाता है गंद जब तू शब्द का संघ करती है तो सुगंध बन जाती है और दूर शब्द के संग से मिलकर दुर्गंध दूर को जब शक्कर का साथ मिलता है तो वह मीठा हो जाता है और खटाई का साथ पाकर बैग फट जाता है यही संघ और कुसंग का प्रभाव है उचित संगत पाकर कोई भी गुण माल बन जाता है जैसे यदि रेत की दीवार बनाई जाए तो वह हल्की सी हवा के झोंके से ही धराशाई हो जाएगी परंतु जब उसे सीमेंट के संग मिला दिया जाए और रेती बहुत से दूर हो जाती है तब गोस्वामी तुलसीदास लिखते हैं पारस पत्थर की संघ से जैसी लोहा सोना बन जाता है ठीक वैसे ही सत्य संगीत से मूर्ख भी ज्ञानी बन जाते हैं किसी व्यक्ति के संगी साथियों को देखकर आप उस व्यक्ति के व्यक्तित्व और उसके कार्य व्यवहार के बारे में जान सकते हैं संगीत ही व्यक्ति को सद्गति या दुर्गति का निर्धारण कराती है वास्तव में सदा व्यक्ति शुद्ध विचार शब्द साहित्य सत्संग व्यक्ति को शुद्ध अंतःकरण युक्त श्रेष्ठ व्यक्ति के रूप में विकसित करते हैं जबकि पूर्व संगीत पतन की गहरी गलत में ले जाते हैं हम बहुत सोच विचार ही जन्म में अपने संगीत तय करते हैं चाहिए यही संगति हमारे जीवन की नित्य निर्धारित करती है

©Ek villain # नियति निवारक संगति

#OneSeason

Susheel Thakur

नया वाहन अधिनियम #विचार

read more
नया वाहन अधिनियम, जनता और  पुलिस... 

नए वाहन अधिनियम के आते ही पुलिस और लोगों के मध्य खराब रिश्तों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं। सरकार के इस फैसले से कुछ लोगों काफी खफा नजर आ रहे हैं।  कोई पुलिस वाला अगर कानून तोड़े तो भीड़ अति आक्रमकता दिखा रही है। ठीक इसी तरह जब पुलिस चालान काट रही है तो नौकरशाह उनकी बिजली और पानी के कनेक्शन काट रहे हैं। 
इस फैसले से जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ गई है, जिसके चलते लोग सरकार को सड़कों की खस्ता हालत पर घेर रहे हैं। 
दुनिया के कई देशों में वाहन अधिनियम इससे भी सख्त हैं और ड्राइविंग लाइसेंस बनाना तो बहुत ही कठिन है।  बहुत से लोग कई तरह की अव्यवस्थाओं का हवाला देकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं किन्तु यह भी सत्य है कि यह जनहित के लिए ही बनाया गया है। 
कई मौकों पर पुलिस की दादागिरी भी देखने को मिलती है, वहीं कई लोगों का मानना है कि इस अधिनियम से पुलिस का भ्रष्टाचार बढ़ेगा। 
शायद सरकारों ने जल्दी में ही इस फैसले को लागू कर दिया है।  
प्रशासन, पुलिस और जनता के मध्य सम्बाद स्थापित करने के प्रयास किये जाने चाहिए तभी वास्तविक लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। नया वाहन अधिनियम

Sangeeta Jha

#एकांत# एक दर्द निवारक मरहम.. ❤❤😊😊 #विचार

read more

Md Aslam

1950 Indipendence Day #Mythology

read more

PRASANT RAJ

1950(वोटर हेल्पलाईन)

read more
1950 (वोटर हेल्पलाईन)
जब से यह आया है,जन-जन में जागरूकता लाया है।
लोकतंत्र के भरोसे को और मजबूत बनाया है।
हर परेशानी को मिनटों में निपटा कर मतदाताओ का मतदान में भागीदारी को बढाया हैं।
1950 आसानी से लग जाता है
चुनाव आयोग भी इसलिए तो इसका खुब प्रचार-प्रसार करवाता है।

©PRASANT RAJ 1950(वोटर हेल्पलाईन)

Unknown Sanju

पाँच पूत भारतमाता के, दुश्मन था खूँखार
गोली खाकर एक मर गया, बाक़ी रह गए चार

चार पूत भारतमाता के, चारों चतुर-प्रवीन
देश-निकाला मिला एक को, बाक़ी रह गए तीन

तीन पूत भारतमाता के, लड़ने लग गए वो
अलग हो गया उधर एक, अब बाक़ी बच गए दो

दो बेटे भारतमाता के, छोड़ पुरानी टेक
चिपक गया है एक गद्दी से, बाक़ी बच गया एक

एक पूत भारतमाता का, कन्धे पर है झण्डा
पुलिस पकड कर जेल ले गई, बाकी बच गया अण्डा #Desh_ke_liye #Desh #1950 #constitutionday

Prakash Raj

नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA समर्थन मार्च महनार #nojotophoto #विचार

read more
 नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA समर्थन मार्च महनार

smart boy

ओम शांति इंदोरी 1950 #RIPRahatIndori

read more
श्रद्धांजलि। इंदौरी 1950 । 11 अगस्त.2020.. ओम शांति इंदोरी 1950

#RIPRahatIndori

Ajay Kumar

1950 में भारत का संसद भवन। #nojotophoto

read more
 1950 में भारत का संसद भवन।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile