Find the Latest Status about kavita on tiranga from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, kavita on tiranga.
Vishwas Pradhan
दिन खत्म, रात गई, चौ-बीस बसंत बीत गए। शुष्क चाल चल रही,ये जिंदगी है राह में। १ मन की गति मध्यम,ख्यालों में शोर लिए, सपने पलायन कर रहें,हैं भोर के उस चाह में। २ आंखों के कोने से,नींद ने आवाज दी, पलकों को रोकूं,कहो कहीं पड़ाव है ? ३ चार कदम कहते-कहते मीलों दूर चल दिए, उम्र भर यही सितम या नियत में ठहराव है । ४ क्या कहूं कि ख्वाबों को पर अभी लगे नहीं, कालजयी रातों के जुगनू भी जगे नहीं। ५ किस्मत की काली बेल ऐसे लिपटी सपनों से , सींच रहा सिप सिप, फल अभी लगे नहीं।। ६ पांव है समर में पर,समय के भंवर में हूं मै, कुछ आंखे भीतर से कहकहा लगा रही। ७ खिड़कियों से झांकती है दुनिया की चकाचौंध, प्रेम,प्रीत,अर्थ सारे लोभ ये जगा रहीं।। ८ सवाल कभी फैसलों पे, कभी खुद के हाल पे नियति से नाराज़ होके हार से हताश मै। ९ बंद पड़े रास्तों पे घेरे खड़े अंधेरे तो, कदम मुड़े पीछे चला घर मैं कुछ तलाश में। १० चौखट पे पड़े पांव आंखे दो हंसती दिखी, चेहरे की झुर्रियों पे आस की एक चमक लिए। ११ कुर्ते की सिलवटें उस हाल की गवाह पर, सवाल न शिकन खड़े, अधरो पे वही दमक लिए।। १२ मन का विज्ञान बिना ज्ञान लिए जान लेती, कह रही ये शिकन कैसा तू अभी भी शान है। १३ कंधे जो झुक रहे समय के दाब झेल के, कह रहे गया ही क्या अभी जितना जहान है।।१४ वो आंखे जो जीत की उम्मीद लिए बैठी हैं, तो कहो मन एक जोर क्यूं न फिर लगाऊं मैं |१५ वो पांव अभी भी चले रहें है हौसलों के हाथ भरे, अभी हूं खाली हाथ पर क्यूं खाली हाथ जाऊं मैं।१६ सृष्टि की रचना न ही नियति पे संदेह हमें, है पता कि फैसले पे उसका अधिकार है।१७ फिर कर्म से क्यूं हाथ पीछे, क्यूं थके समय से पहले। हार-जीत हिस्से में, सब हमे स्वीकार है ।।।१८ ©Vishwas Pradhan #kavita #Hindi #motivate #Jindagi hindi poetry on life hindi poetry
SHIVRADHE007
tu haa to kr tere liye kitaab likh dunga - shiv ©SHIVRADHE007 #Love #poem #kavita
Abhishek jha
Happy Republic Day😊 26 जनवरी 1950 का दिन हम भारतीय के लिए सबसे गौरवपूर्ण दिन है क्यों की इसी दिन श्री बाबा साहेब की (2 साल, 11 महीने, और 18 दिन) की कड़ी मेहनत के बाद हमारा संविधान लागू हुआ था , (संविधान = सम्+ विधान) मतलब एक ऐसी विधि जिसमे सब एक समान हो। 26 जनवरी 1929 ई. को लाहौर के कांग्रेस अधिवेसन मे पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने पूर्ण स्वराज की मांग की थी इसलिए हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। गणतंत्र शब्द का अर्थ है जनता का शासन भारत का शासन जनता का है, जनता के लिए है और जनता के द्वारा है अतः ये हमारा फर्ज़ बनता है की हम अपने मौलिक अधिकारों का हनन ना होने दें, संविधान का सम्मान करें अपने अधिकारों का दुरूपयोग ना करें और अपना प्रतिनिधि ऐसा चुनें जो समाज और राष्ट्र हित में योगदान दे न की अपने स्वार्थवश रहे. जय हिंद जय भारत 🇮🇳 ©Abhishek jha #RepublicDay #HINDUSTANI #Maa #Bharti #Love #Tiranga🇮🇳 #me #Nojoto #today #26janrepublicday 'अच्छे विचार'
#RepublicDay #HINDUSTANI #maa #bharti Love Tiranga🇮🇳 #me #today #26janrepublicday 'अच्छे विचार'
read moreDr. Nishi Ras (Nawabi kudi)
तुम पहचान हो मेरी ©Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi) Happy Republic day #RepublicDay #26janrepublicday #indain #bharat #Tiranga
Happy Republic day #RepublicDay #26janrepublicday #indain #bharat #Tiranga
read moreUrvashi Kapoor
zfzfbgbsttbtbjyfyhtshdhhtsttbstthststhstshtshtsthts ©Urvashi Kapoor #Kavita
Aman Thakre
Unsplash दिन के बिना सुबह शाम नही होति और मेरे महानत्यागी बाबा जु़ंमव को प्रणाम करणे से हमारे दिन की सुरूवात नही होति. ©Aman Thakre #library #Tiranga natya comedy
Aman Thakre
White Good Morning 🌞🌄🌄🌞🌞 ©Aman Thakre #good_night happy life quotes #Tiranga #Videos #GoodMorning
#good_night happy life quotes #Tiranga #Videos #GoodMorning
read morepriyanka pilibanga
White मिट्टी से बनी हूं। मिट्टी में मिल जाऊंगी।। चाहती तो बहुत कुछ हूं। पर चाह कर भी नहीं कर पाऊंगी।। मैं धूल हूं। हवा में बिखर जाऊंगी।। एक दिन सबको छोड़ कर जाऊंगी। फिर लौट कर वापस ना लाऊंगी।। तब देखना, मैं जैसी भी हूं। उसे दिन सबको याद आऊंगी।। मैं हंसती हुई आई थी। रुलाकर चली जाऊंगी।। मैं सच कह रही हूं। एक दिन दुनिया छोड़कर जाऊंगी।।😌 ©Priyanka Poetry #sad_quotes Kavita
#sad_quotes Kavita
read more