Find the Latest Status about निसार किया है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निसार किया है.
seema patidar
White याद किया है मैने उदासी में आ जाए चेहरे पर मुस्कान जरा सी तो समझना याद किया है मैने सब अपनो के बीच रहकर खाली सा महसूस करो तो समझना याद किया।है मैने बारिश की बूंदे जब भीगोदे मन को अंदर तक तब समझना याद किया है मैने संगीत को सुनते हुए जब दिल प्रेम से भर जाएं तो समझना याद किया है मैने अकेलेपन में जब आखें नम हो जाए तो समझना याद किया है मैने मेरे शब्दो का स्वर अगर मन में सुनाई देने लगे तो समझना याद किया है मैने ©seema patidar याद किया है मैने
याद किया है मैने
read moreRuhi
Unsplash एक दिन मैं सब कुछ छोड़ जाऊंगी तुमसे दूर और अपनों से मु मोड़ जाऊंगी ज़माने भर से क्या मतलब.... मैं जहां से आई थी फ़िर उन्हीं राहों से लौट जाऊंगी । एक दिन मैं यूं ही किसी मिट्टी में हवा बन उड़ जाऊंगी,, एक दिन तुम सब देखोगे और मैं सबके आंखों से धार बन कर बह जाऊंगी,, एक दिन मैं इस दुनियां को अपनी से पराई कर जाऊंगी। एक दिन तुम देखोगे लाश मेरी और मैं कब्र में आंखे मूंद सो जाऊंगी। ©Ruhi मेरे बहते आंखों के अश्क कह रहे हैं तुमने मजबूरियां देखी है और लोगों ने तुम्हें मजबूर किया है।
मेरे बहते आंखों के अश्क कह रहे हैं तुमने मजबूरियां देखी है और लोगों ने तुम्हें मजबूर किया है।
read moreविपिन सेवक "
White उदास हुँ में.🥺 नफरत हो गई है अपनों से चेहरे पर मुस्कान बड़ी बड़ी बात करते है साथ कोई नहीं रेहता खड़ा और ठोंग हज़ार करते है अगर होते अपने परिवार के तो बोलते अपने पक्ष में उनको तो उनके घर भी जाना है इसलिए उसके साथ चलते है अपना कुटुंब जात सबसे चेहरे आज देख लिए मैंने. कोई अपना नहीं है मेंरा ये आज के हालात केहते हैं अब नहीं रखना किसी से कोई रिस्ता मुझें कौन कैसा किसके साथ है आज दिखा मुझें में हूँ अपने माँ बाप के साथ बाकि परिवार से आज हम रिश्ता त्याग करते है ©विपिन सेवक " आज मेरे परिवार कै साथ जों कुछ किया है मुझें याद रहेंगा 🥺 😢
आज मेरे परिवार कै साथ जों कुछ किया है मुझें याद रहेंगा 🥺 😢
read moreविपिन सेवक "
White ख़ुद पर आज गुस्सा आ रहा है मन कर आज Suicide कर लूँ पर मम्मी पापा कि तरफ देखता हुँ वों अकेले पड़ जायेगे.. आज देख लिया मैंने अपनी जात के लोग अपने कुटुंब के लोग कभी काम नहीं आते यहाँ तक अपने घर के लोग तक नहीं सिर्फ दिखावा करते है... ©विपिन सेवक " लोग केहते है अच्छे लोगो के साथ भगवान हमेंशा अच्छा करते है मेरे साथ तो उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया 🥺🥺😭
लोग केहते है अच्छे लोगो के साथ भगवान हमेंशा अच्छा करते है मेरे साथ तो उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया 🥺🥺😭
read moreAnukaran
White चल अभी कुछ और हिसाब बाकी है, ऐ जिंदगी! अभी कुछ सफर तय किया है, और भी कुछ बाकी है। ©Anukaran चल अभी कुछ और हिसाब बाकी है, ऐ जिंदगी! अभी कुछ सफर तय किया है, और भी कुछ बाकी है।
चल अभी कुछ और हिसाब बाकी है, ऐ जिंदगी! अभी कुछ सफर तय किया है, और भी कुछ बाकी है।
read more