Find the Latest Status about मैं किसी और का इसे डाल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैं किसी और का इसे डाल.
Yashpal singh gusain badal'
Unsplash "तू और मैं " निकल रहे हैं यादों में तेरी, आंखों से मेरी, आंसूं के धारे । धुंधला सा आता नज़र है, तड़पता दिल और बहते अंगारे । घुले हुए हैं खामोशी में तेरी , सवाल सारे ,जबाब सारे, जिया हूँ जो पल शाने से लग कर,वही है दौलत पास हमारे, मर मिटे थे तुझ पे मेरे वो ख़याल सारे ,अल्फ़ाज़ सारे, तेरे आने से पहले, किये थे मैंने, रियाज सारे ,जबाब सारे , उसी जगह फिर खड़ी हूँ लेकर गुलाब सारे,ख्वाब सारे । ©Yashpal singh gusain badal' #leafbook तू और मैं
#leafbook तू और मैं
read moreनवनीत ठाकुर
White कट्टर सोच ने धर्म को बांध दिया, मोहब्बत का मजहब नफरत में डाल दिया। कुरान और पुराण में था प्रेम का पैगाम, तुमने बना दिया इसे जंग का सामान। खुदा और भगवान तो एक ही हैं, फिर ये दीवारें क्यों दिलों में खड़ी हैं? इबादत का मकसद था दिलों को मिलाना, तुमने मजहब को हथियार ही बना दिया। जिक्र था मुहब्बत का हर इबारत में, तुमने इसे नफरत का कारोबार बना दिया। ©नवनीत ठाकुर #कट्टर सोच ने धर्म को बांध दिया, मोहब्बत का मजहब नफरत में डाल दिया। कुरान और पुराण में था प्रेम का पैगाम, तुमने बना दिया इसे जंग का सामान।
#कट्टर सोच ने धर्म को बांध दिया, मोहब्बत का मजहब नफरत में डाल दिया। कुरान और पुराण में था प्रेम का पैगाम, तुमने बना दिया इसे जंग का सामान।
read morekevat pk
White "मैं हूँ और वह है, मिलना चाहते हैं, पर दूरी इतनी है, जैसे धरती और आसमान।" "कभी लगता है, चूर-चूर हो जाऊँ, फिर लगता है, मिलना तो तय ही है।" ©kevat pk #मैं और वो
#मैं और वो
read moreSanjeev0834
White 2024 ⏳️ 2025 एक साल के बीच जो खत्म होने वाला है, और एक नया साल जो आने वाला है.. हे भगवान, हमें इस श्लोक का एहसास दिलाओ, और उसके बाद एक साल आता है जिसमें लोगों के साथ अन्याय होता है, इसलिए भगवान, स्वास्थ्य, कल्याण की बारिश, खुशियाँ, और अच्छे कर्म। हे भगवान, अच्छाई, क्षतिपूर्ति, प्रार्थनाओं का उत्तर देने और इच्छाओं को पूरा करने वाला वर्ष। ©Sanjeev0834 हे भगवान, इसे अच्छाई और आशीर्वाद का वर्ष बनाएं #New #beingsanjeev0834🦅 #nawab_saab💗🤞 #Happiness
हे भगवान, इसे अच्छाई और आशीर्वाद का वर्ष बनाएं #New beingsanjeev0834🦅 nawab_saab💗🤞 #Happiness
read more