Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लढता रहे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लढता रहे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लढता रहे.

Related Stories

    PopularLatestVideo

MAB

# तु लढता जा !

read more
तु बिखर नगर में डगर डगर पे भले ही ना जलदी सवर,
सिसक सिसक के रोता जा पर पहुंच अपनी मंजिल मगर..
भर गरम लहू का प्याला तु हर मोड पे उसको पिता जा,
रौंद के सारे चट्टानो को पहाड दर्द का चढता जा...        
तु लढता जा !

बुझे हुंये उन अरमानो का गला ना दिलं मे घोटा कर,
ताला दिलं के ताबुद का पास कीसिके खोला कर..
रुक रुक कर क्यूँ ना चलना हो मंजिल को अपने मिलता जा,
सरक सरक उस सरपट पे, खुद ही खुद से मिलता जा...
तु लढता जा !

डूबना तुझे अच्छा लगे दिन भर के उस तैराकी से,
या मरना तुझे खुशहाल लगे, बंद घडी सा चलने में..
समय की ये मजधार समझ के इसमे गोते खाये जा,
पटक पटक के खुदही खुद को, अपने सन्मान को जगाये जा...  
तु लढता जा !!! # तु लढता जा !

Vickram

रहे ना रहे,,,, #शायरी

read more
mute video

Bhairav

स्वस्थ रहे,मस्त रहे,और व्यस्त रहे... #विचार

read more
फर्क सिर्फ सोच का होता है
     सकारात्मक या नकारात्मक…
   वरना
      सीढियां वही होती है....
  जो किसी के लिए ऊपर जाती है
    और 
    किसी के लिए नीचे आती है....
     💐🤝🏻💐
     राधे-राधे स्वस्थ रहे,मस्त रहे,और व्यस्त रहे...

Nisankoch Singh

रहे न रहे हम #nojotovideo

read more
mute video

Daya Sagar

कल रहे ना रहे

read more
.एक छोटी सी कहानी✍️.....
पान पुराने टूट रहे थे
नव पल्लव अब फूट रहे थे
कुछ टहनी झुकी हुई थी
कुछ की सांस रुकी हुई थी
आखिर बरसो के साथी पिछड़ रहे थे।
धीरे धीरे सब झड रहे थे।।
जब नयो का आगमन हुआ ।
तब कोई हलका मन हुआ।।
यूं तो शने शऩे वही हरियाली छा जाती है
लेकिन पुरखो की याद अा जाती है।।
पर अब ना जाने वो कहा उड़ गए थे।
जो पतझड़ में बिछड़ गए थे ।।
कुछ नीचे पड़े वहीं हिल रहे थे।
उनकी जगह आज कोई और खिल रहे थे।
फिर पुराने पत्तो ने उदासी से निहारा था।
वहीं पास एक पोख़र का किनारा था।।
एक हवा का झोंका उन्हें किनारे तक ले गया।
दूसरा झोंका पोखर में धक्का दे गया।।
अब उनकी मुलाकात पानी से हो गई थी।
पुरानी हस्ती सब खो गई थी।।
वो घुल गए पानी में मिल गए।
उनकी जगह नए पल्लव खिल गए।।
दोस्तो कभी पत्तो की तरह हम भी बिखर जाएंगे। 
फिर ना जाने हम किधर जाएंगे।।
तो जब तक है तब तक,सब हंसे मुस्कराए
जितना हो सके सब बांट कर खाए।।
क्योंकि आखिर बसंत तो आ यूना है।
जीवन का अंत तो आना है।।
फिर क्यों ना कुछ गुनगुनाते रहे।
अपने दुख सुख की कहानी सुनाते रहे।।
कुछ तुम कहो कुछ हम कहें।
फिर क्या पता कल रहे ना रहे
कल रहे ना रहे...........
✍️दया सागर@अलवर कल रहे ना रहे

sejal

# नाम रहे ना रहे......

read more
Sejal,   ये नाम रहे ना रहे
 पर कुछ बातें, सबके दिलों तक पहुंचानी है।
चेहरे से मुझे पहचानो ना पहचानो,
पर जब पढ़ो मुझे तो कहो,
ये लिखावट कुछ जानी पहचानी है।।

©Sejal (Navi) # नाम रहे ना रहे......

Rajnish Shrivastava

खुश रहे मुस्कराते रहे #कविता

read more
mute video

Anju sharma

सावधान रहे सुरक्षित रहे #कविता

read more
World Poetry Day 21 March corono को सबक सीखा देंगे भारत माँ तेरे बच्चे 
तारे दिन रात दिखा देंगे भारत माँ तेरे बच्चे 
ना कोई हाथ मिलाये, ना कोई गले लगाये 
ना आपस मे टकराये, ना भीड़ भाड़ मे जाये 
इसे हम दुनिया से मिटा देंगे भारत माँ तेरे बच्चे 
corono को सबक सीखा देंगे भारत माँ तेरे बच्चे  सावधान रहे सुरक्षित रहे

pankaj

मस्त रहे स्वस्थ रहे

read more
mute video

Monika jayesh Shah

रहे ना रहे हम.. #जानकारी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile