Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्यारा सिंह Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्यारा सिंह from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्यारा सिंह.

    LatestPopularVideo

Shailendra Singh Yadav

शैलेन्द्र सिंह यादव की शायरी प्यारा हिन्दुस्तान।

read more
देश हमारा जग से न्यारा प्यारा हिन्दुस्तान
देश की रक्षा हम करते हैं भारत से पहचान। 
दुश्मन कोई सीमा पर आए उसका कर दें सत्यानाश।।
जिसने देश को ऑंख दिखाईं उसका कर दें नाश विनाश।
शायर:-  शैलेन्द्र सिंह यादव
 #NojotoQuote शैलेन्द्र सिंह यादव की शायरी प्यारा हिन्दुस्तान।

विनय शुक्ल 'अक्षत'

सुरेंद्र सिंह "झंझट"जी का प्यारा सा गीत #सुरेन्द्र

read more
गीत--तेरी याद दिला जाते हैं!
         ****************

धवल चाँदनी धरे शीतकण,  तन मन को दहका  जाते हैं। 
   तेरी याद दिला जाते हैं...

चुभतीं ज्यों विषदंत हो गयीं।   
लगतीं  आज अनंत हो गयीं।
समय ओढ़कर  जो सोई थीं,
स्मृतियाँ    जीवंत   हो  गयीं। 
सुधियों के पर  मन पंछी को, जाने  कहाँ  उड़ा लाते हैं। 
तेरी याद दिला जाते हैं....

तिरछी नजरें चंचल चितवन। 
वह तेरी चिड़ियों सी चहकन।
रोमांचित   कर   देने   वाली, 
वह तेरी पल भर की बहकन। 
जाने क्यों मन के आँगन को, बीते दिन महका जाते हैं।
तेरी याद दिला जाते हैं.....

बरसों  बाद  दुबारा  मिलना। 
बिन बोले अधरों का हिलना। 
अनचाहे  भी  इक  दूजे  की, 
आँखों में आँखों का खिलना। 
पहला प्यार चाहकर के भी, आखिर कहाँ भुला पाते हैं?
तेरी याद दिला जाते हैं...

रचनाकार...#सुरेन्द्र #सिंह #झंझट सुरेंद्र सिंह "झंझट"जी का प्यारा सा गीत

Jibanjyoti Sarma

प्यारा

read more
तुमने जिससे प्यार किया
बस उसका मुस्कान देखा, 
दर्द तो उसके दिल में भी था, 
बस तुम्हें पढ़ने की जरूरत थी 

और शायद तब 
उससे तुम्हें प्यार नहीं होता.....

✍️जीवनज्योति शर्मा प्यारा

Jibanjyoti Sarma

प्यारा

read more
हर दिन सपने में मेरे 
तुम पास आती हो
लहराती हवा में
तुम्हारा आंचल उड़ता है
और अचानक तुम
मेरे दिल पे
अपना घर बना लेती हो

रोज मेरे सपने में आकर
आखिर क्यों मुझे जगाते हो.....


✍️जीवनज्योति शर्मा प्यारा

ehsanphilosopher

प्यारा

read more
वो मेरा तो नहीं हमारा है।
उसका रिश्ता रिश्तों में प्यारा है।
अगर इंसाफ़ में कोई गुंजाइश बची हो।
हम कहते हैं वो बहुत बेचारा है। प्यारा

Jibanjyoti Sarma

प्यारा

read more
नंगे तो हम पहले भी थे और आज भी है

फर्क सिर्फ इतना ही है कि
तब बदन में कपड़े नहीं थे
और आज जहन में मानवता नहीं है.....

✍️जीवनज्योति शर्मा प्यारा

Jibanjyoti Sarma

प्यारा

read more
खोदा से बस एक ही शिकायत है

पेट की भूख मिटाने के लिए खाना तो परोस दिया, 
पर दिल की दर्द समझ ने के लिए
उन्होंने शायद तुम्हें नहीं बनाया......

✍️जीवनज्योति शर्मा प्यारा

Jibanjyoti Sarma

प्यारा

read more
हर दिन सपने में मेरे 
तुम पास आती हो
लहराती हवा में
तुम्हारा आंचल उड़ता है
और अचानक तुम
मेरे दिल पे
अपना घर बना लेती हो

रोज मेरे सपने में आकर
आखिर क्यों मुझे जगाते हो.....


✍️जीवनज्योति शर्मा  प्यारा

Jibanjyoti Sarma

प्यारा

read more
ये दुनिया पता नहीं क्यों इतनी जालिम है,
पहले तो प्यार करने को उकसाते हैं
और अगर प्यार हो जाए
तो शाला, खुद हाथ छोड़ के 
हमें तरप ने के लिए छोड़ देता है....

✍️जीवनज्योति शर्मा प्यारा

Aj Kd

प्यारा #Shayari

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile