Find the Latest Status about मेरे अरमान सारे किले करेगी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेरे अरमान सारे किले करेगी.
F M POETRY
White इक कलम से हज़ार ग़म लिखें.. और वो सारे ग़म तुम्हारे थे.. यूसुफ़ आर खान... ©F M POETRY #और वो सारे ग़म...
#और वो सारे ग़म...
read moredilkibaatwithamit
White हर रात हर बात लिखेंगे हर कोई पढ़ सके इतना साफ लिखेंगे अपने जज्बात और अपने ही अरमान लिखेंगे बिन-तेरे क्या है मेरे वो सारे हालात लिखेंगे, बस नहीं लिखेंगे तो हम तेरी बात ना लिखेंगे ना तो तेरी खूबसूरती लिखेंगे ना तेरी कातिल अदाएं लिखेंगे अब जब भी मन करेगा हम दिल में मचलते अरमान लिखेंगे जो अकेले गुजारी है वो शाम लिखेंगे तन्हा तन्हा जो बीती वो रात लिखेंगे बहुत शिकायत है हमें तुझसे फिर भी जब भी लिखेंगे तेरी चाहत में डूबे अरमान लिखेंगे. ©dilkibaatwithamit हर रात हर बात लिखेंगे हर कोई पढ़ सके इतना साफ लिखेंगे अपने जज्बात और अपने ही अरमान लिखेंगे बिन-तेरे क्या है मेरे वो सारे हालात लिखेंगे,
हर रात हर बात लिखेंगे हर कोई पढ़ सके इतना साफ लिखेंगे अपने जज्बात और अपने ही अरमान लिखेंगे बिन-तेरे क्या है मेरे वो सारे हालात लिखेंगे,
read moreअनिल कसेर "उजाला"
Unsplash कौन कहता कि मुझमें जान नहीं, खुशी में झूमने का अरमान नहीं। अरे तू थक जायेगा काटते मानव, मैं प्रकृति से अपनी अंजान नहीं। धरम मेरा बस देने का है उजाला, इंसानों के जैसे मैं बेईमान नहीं। ©अनिल कसेर "उजाला" अरमान
अरमान
read morevksrivastav
White दिल के अरमान दबा पाना कितना मुश्किल है ग़ैरों को अपना बता पाना कितना मुश्किल है जो अपना हो के भी अपना ना हुआ उसी की चाह में लुट जाना कितना मुश्किल है ©vksrivastav दिल के अरमान दबा पाना कितना #Shayari #Love #vksrivastav
दिल के अरमान दबा पाना कितना #Shayari Love #vksrivastav
read moreKiran Chaudhary
सारे सपने धरे के धरे रह गए मेरे, जब हकीकत से मेरा सामना हुआ।। ©Kiran Chaudhary सारे सपने धरे के धरे रह गए मेरे, जब हकीकत से मेरा सामना हुआ।।
सारे सपने धरे के धरे रह गए मेरे, जब हकीकत से मेरा सामना हुआ।।
read moreसंजय जालिम " आज़मगढी"
हर हाल में घर द्वर् चलाना है हर रिश्ते सारे हमें निभाना है सबकी नजरे संजय सी नहीं होती.. यूँ तो हर राह में " जालिम " जमाना है बहुत ©Sanjay Kumar ## सारे रिश्ते ##
## सारे रिश्ते ##
read moremani naman
Unsplash रद्दी अख़बार की मर चुकी ख़बरों के बीच बची-खुची ज़िद्दी और स्वाभिमानी टैग लाइन से बस किसी तरह दो शब्द झाड़ लाया हूँ; तुम हेडलाइन देखकर कन्फ्यूज़ न होना, क्योंकि, अतीत से लाए गए शब्द अपना वजूद खोकर धुंधला ही जाते हैं; बस किसी तरह अपने वाक्यों के बीच मेरे शब्द सहेजकर उन्हें ज़िंदा रख लेना। ©mani naman मेरे शब्द
मेरे शब्द
read moreनवनीत ठाकुर
White त्रिशूल की धार, जटा में गंगा, भस्म का तन, शिव का रंगा। काल भी जिनके आगे सिर झुकाले, शिव के बिना कौन सृष्टि संभाले। माथे पे चंद्र, गले में विष, त्रिनेत्र के नाथ, स्वयं महिष। कैलाश का वासी, सबके सहारे, शिव के बिना सब जगत अंधकारे। गले में सर्प, हाथों में त्रिशूल, शिव की भक्ति से कट जाए हर भूल। महाकाल का जिनको मिले सहारा, भक्त का जीवन खिले सारा। भांग-धतूरा चढ़े जिनके सिर, ध्यान मात्र से उनके मिट जाए भय, शिव की महिमा अपार और स्थिर। ©नवनीत ठाकुर #ध्यान मात्र से उनके मिट जाए सारे भय
#ध्यान मात्र से उनके मिट जाए सारे भय
read more