Find the Best करेगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutयादव के भगवान को याद करेगी, सच में करेगी, उम्र में शादी करेगी, मित्रानो तो मिस करेगी, मेरा याराना याद करेगी दुनिया,
Sonu Sharma
जिंदगी क्या #करेगी #हिसाब_ए_तलब हमसे उसे भी #मालूम है लाज़वाब है #हम... ©Sonu sharma #leaf
K R SHAYER
कहीं मिल न जाए हम,दिल में यही आश होगी.. यादे तो सांसो में, मगर ये सुरत ना पास होगी.. और दिल तोड़ जाने का,फेसला तो ले लिया तुमने,, मगर तुम्हारी नज़रों को आज,महफिल में हमारी ही तलाश होगी. 💔KR💔 ©K. R. Shayar #महफ़िल #में #नज़रे #तलाश #करेगी Real status.... Letast MM Mumtaz RRatnesh s patel Rbx Dinesh Rawat kaval haay hallo ASHISH KUMAR TIWARI Mohit Singh Bisht Jay Sean Gill
Azeem Khan
मेरे संघर्ष की कहानी रोएगी और मुंह तांका करेगी । मुफलिसी कब तलक फांका करेगी । azeem khan # रोएगी और मुंह तांका करेगी #
# रोएगी और मुंह तांका करेगी #
read moreV.k.Viraz
न जाने कब वो इज़हार करेगी न जाने कब वो आँखे दो चार करेगी। लगता है यूँ ही गुजर जायेगी जिंदगी न जाने कब वो मुझसे प्यार करेगी।
Mohit kumar
आज दोस्त बनाएगी, कल यार बनेगी..! फिर प्यार होगा, तो इकरार भी करेगी.. , इंतजार करेगी, तो तकरार भी होगी....! और अंत में तुम दोनों के बीच में दरार होगी.... सारी मेहनत आपकी बेकार होगी, और वो किसी और के साथ फरार होगी, #शायरी #हिन्दी #pyar
Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi)
सूरज ने अपनी आग से तपा दिया है सबको, हवा ने अहमियत अपनी जता दिया है सबको, नदियाँ, तालाब,खेत सब सूखे जा रहे है, प्रकृति ने गुस्सा अपना दिखा दिया है सबको, अब तो समझो आँखे खोलो-पेड़ो पौधों को न तोड़ो, जंगल झिलोँ को न छेड़ो,नदियों का न रुख मोड़ो, कुछ कुछ समझों कुछ तो जानो, इन संकेतो को पहचानो, प्रकृति से प्यार करो,अपनों जैसा साथ करो, ये भी हमसे प्यार करेगी,अपनों से ज्यादा लाढ् करेगी, खुशियो से श्रृंगार करेगी,सबको लेके साथ चलेगी।। @निशि की कलम से ।। गुस्सा प्रकृति का.... #गुस्सा #सूरज #दिन #गर्मी #दुख #सिंगार #खूबसूरत #प्रकृति #tree #पेड़ #आस्मान #बादल #angary #day #nature #सोच #think #poetry #कविता #नदिया #तालाब #खेत #सूखा #झील #हवा #संकेत #आग #Nojotopost #Nojotovoice #nojotohindi #sky #river
Mr. kidding mj
कैसा लगा, comment करके जरूर बताये। Video #Hindi #Shayari #lovequotes #loveshayari #Emotions #meetings
read moreVIJAY MAMDAPUR
तू गर्जते ते बरसते जा हर किस्मत तेरी इज्जत जो करेगी प्यार करेगी ना भूल उनकी इस प्यार भरी कहानी को जो hardam तुझे याद करेगी #NojotoQuote
Radhey Ray
lonely quotes in hindi मुझसे सिख के गयी है वो मोहब्बत , अब जिससे भी करेगी कमाल की करेगी।।। 🚫ADDICTED #NojotoQuote aayusman khurana poet
aayusman khurana poet
read moreAjay Amitabh Suman
बिछिया अनिमेश आठवीं कक्षा का विद्यार्थी था । बचपन से हीं अनिमेश के पिताजी ने ये उसे ये शिक्षा प्रदान कर रखी थी कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक आदमी का योग्य होना बहुत जरुरी है। अनिमेश अपने पिता की सिखाई हुई बात का बड़ा सम्मान करता था । उसकी दैनिक दिनचर्या किताबों से शुरू होकर किताबों पे हीं बंद होती थी । हालाँकि खेलने कूदने में भी अच्छा था। नवम्बर का महिना चल रहा था। आठवीं कक्षा की परीक्षा दिसम्बर में होने वाली थी। परीक्षा काफी नजदीक थी। अनिमेश अपनी किताबों में मशगुल था। ठण्ड पड़नी शुरू हो गय
बिछिया अनिमेश आठवीं कक्षा का विद्यार्थी था । बचपन से हीं अनिमेश के पिताजी ने ये उसे ये शिक्षा प्रदान कर रखी थी कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक आदमी का योग्य होना बहुत जरुरी है। अनिमेश अपने पिता की सिखाई हुई बात का बड़ा सम्मान करता था । उसकी दैनिक दिनचर्या किताबों से शुरू होकर किताबों पे हीं बंद होती थी । हालाँकि खेलने कूदने में भी अच्छा था। नवम्बर का महिना चल रहा था। आठवीं कक्षा की परीक्षा दिसम्बर में होने वाली थी। परीक्षा काफी नजदीक थी। अनिमेश अपनी किताबों में मशगुल था। ठण्ड पड़नी शुरू हो गय
read more