Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जहरीला जंगल मूवी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जहरीला जंगल मूवी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जहरीला जंगल मूवी.

Stories related to जहरीला जंगल मूवी

Praveen Jain "पल्लव"

#life_quotes गीदड़ भी जंगल का राजा होता है

read more
White पल्लव की डायरी
जी का जंजाल है दुनिया
शिकार हर कोई किसी का होता है
चतुर होशियार शिकारी होते
नीतियों से जालों में फँसाते है
जब तक समझ आती चाले उनकी
तब तक दाँव में उनके होते है
अब सामने से वार कोई नही करता
शेर दिल कौन होता है
वीरता की गाथाएँ गाये युग बीत गया
अब तो मीठी छुरी चलाकर
गीदड़ भी राजा जंगल का होता है
                                         प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #life_quotes गीदड़ भी जंगल का राजा होता है

अपर्णा विजय

#स्मृतियों के जंगल

read more
स्मृतियों के जंगल बहुत घने होते हैं,
 बहुत विशाल होते हैं
और दूर ज़हां तक आपकी नजर जाती है 
ये वहां तक अपनी बांहें फैलाए
 आपका स्वागत करने को आतुर रहते हैं
इनको ठिकाना मत बनाइए 
विश्राम कीजिये, सुस्ताइये 
और जितना जल्दी हो सके वापिस आ जाइये
इनको अपना स्थाई पता ना बनाइए
वरना ये आपको जीने नहीं देंगे
कुछ पल ठहरकर वापिस आ जाइये
कुछ लोग कुछ जिम्मेदारियां 
 कुछ दायित्व,आपकी राह देख रहे हैं।

©अपर्णा विजय #स्मृतियों के जंगल

Irfan Saeed

मैं तो बेज़ार हूं मिस्मार बना फिरता हूं दश्त ए इश्क़ में बीमार बना फिरता हूं अब्र ने आब से संधि कर ली फ़सी

read more
मैं  तो  बेज़ार  हूं  मिस्मार  बना  फिरता हूं 
दश्त ए इश्क़  में  बीमार   बना  फिरता  हूं

अब्र    ने    आब    से    संधि     कर     ली 
फ़सील ए दिल में हूं कुम्हार बना फिरता हूं 

शिकस्ता हूं मैं अजी शाद का चेहरा बनकर
दिल में अहवाल का बाज़ार बना फिरता हूं 

मुहब्बत थी  उससे  उसने ही मारा मुझको
सहरा ए इश्क़  कलमकार  बना फिरता हूं

मस्कन ए दिल  को हर बार  उसने तोड़ा है
बाब ए इश्क़ हूं  ग़म-ख़्वार  बना फिरता हूं

©Irfan Saeed मैं  तो  बेज़ार  हूं  मिस्मार  बना  फिरता हूं 
दश्त ए इश्क़  में  बीमार   बना  फिरता  हूं

अब्र    ने    आब    से    संधि     कर     ली 
फ़सी

Anushka Sen 04

लड़को के जंगल में शेर होता है.😜😂😜 ••••••••••••••••••••••••••••••••••• ••••••••••••••••••••••••••••••••••• ••••••••••••••••••••••••••••••••••

read more
😜😜😜😜😜😜

©Anushka Sen 04 लड़को के जंगल में शेर होता है.😜😂😜
•••••••••••••••••••••••••••••••••••
•••••••••••••••••••••••••••••••••••
••••••••••••••••••••••••••••••••••

theABHAYSINGH_BIPIN

गुज़रा हुआ वक्त अब किस दौर से आयेगा, गुज़रा हुआ साथी अब किस ओर से आयेगा। बिछड़े कारवां जिंदगी से लौटने की उम्मीद है, मुकरा हुआ शख़्स अब किस

read more
गुज़रा हुआ वक्त अब किस दौर से आयेगा,
गुज़रा हुआ साथी अब किस ओर से आयेगा।
बिछड़े कारवां जिंदगी से लौटने की उम्मीद है,
मुकरा हुआ शख़्स अब किस ओर आयेगा।

वाजिब है मुझे छोड़कर उसका जाना भी,
रास्ते बहुत हैं, जाने कौन किस मंज़िल को जायेगा।
जुदाई बहुत हो चुकी, अब उसको पाने की उम्मीद है,
तलाश में जंगल अब किस शहर को जायेगा।

अकेला सफ़र किस मंज़िल तक जायेगा,
दिल की बेचैनी अब किससे सुकून पायेगा।
यादों के नक्शे पर कदमों के कई निशान हैं,
खुद को खोकर शायद कोई राज़ पायेगा।

©theABHAYSINGH_BIPIN 
गुज़रा हुआ वक्त अब किस दौर से आयेगा,
गुज़रा हुआ साथी अब किस ओर से आयेगा।
बिछड़े कारवां जिंदगी से लौटने की उम्मीद है,
मुकरा हुआ शख़्स अब किस

shayariwaladoctor

उलझनों के बीज जो बोके गया वो आज काँटों वाले घने जंगल हो गये कोई खुशी की रोशनी तक मेरी खिड़की पर नही पहुँचे सारे बादल एक साजिश में खड़े हो गय

read more
उलझनों के बीज जो बोके गया वो आज काँटों वाले घने जंगल हो गये
कोई खुशी की रोशनी तक मेरी खिड़की पर नही पहुँचे सारे बादल एक साजिश में खड़े हो गये
 बस एक प्यार करने की इतनी बड़ी सजा भरोसा करना कब हुआ इतना बड़ा गुनाह 
दिल भी मेरा टूटे ,दुख भी मेरे हिस्से , क्या खुदा तुम भी मुख मोड़े खड़े हो गये

©shayariwaladoctor उलझनों के बीज जो बोके गया वो आज काँटों वाले घने जंगल हो गये
कोई खुशी की रोशनी तक मेरी खिड़की पर नही पहुँचे सारे बादल एक साजिश में खड़े हो गय
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile