Nojoto: Largest Storytelling Platform

New किताबें हमारी मित्र Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about किताबें हमारी मित्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, किताबें हमारी मित्र.

    PopularLatestVideo

kavyitri Chandana Sharma

किताबें बफादार मित्र

read more
किताबें कुछ कहना चाहती हैं
ये भी तुम्हारे साथ रहना चाहती हैं।
ये जग में तुम्हारी बफादार मित्र हैं
ये तुम्हारे साथ मिलकर तुम्हारी एक नयी पहचान  बनाना चाहती हैं
किताबें कुछ कहना चाहती हैं.....

©kaviytri Chandana Sharma किताबें बफादार मित्र

Anit kumar kavi

किताबें हमारी-आपकी सच्ची दोस्त हैं ।

read more
किताबें ना रूठती है और ना नाराज होती है यह किताबें हमारी सच्ची दोस्त है जो हमेशा साथ देती हैं अजी मुश्किलों में जो पड़ ये दामन थाम लेती है ये हमारा बनके सहारा ज़िंदगी जीने की प्रेरणा देती हैं । किताबें हमारी-आपकी सच्ची दोस्त हैं ।

Anit kumar kavi

किताबें हमारी-आपकी सच्ची दोस्त हैं

read more
किताबें ना रूठती है हमसे और ना नाराज होती है यह किताबें हमारी सच्ची दोस्त है जो हमेशा साथ देती है अजी मुश्किलों में जो पड़ जाए यह दामन थाम लेती है ये किताबें हमें जिंदगी जीने की प्रेरणा देती है । किताबें हमारी-आपकी सच्ची दोस्त हैं

विवेक कुमार मौर्या (अज्ञात )

हमारी किताबें पढ़ोगी तो ख़ुद क़ो ख़ो दोगी.......... #शायरी

read more
हमारी किताबें अगर पढ़ोगी तुम,
धीरे -धीरे ख़ुद क़ो ख़ो दोगी तुम।

तुम्हारे वस्ते जलाएं हैं क़ई दिए,
तुमको पाने के लिए कितनी आशाये किये।

तुम आओगे मुझें मिलने ये दिल क़ो कितना  समझाऊ मै, 
देख़ रही हैं आँख भी ये काया,अब बोलो क्या अंधा हो जाऊ मै.

फुर्सत के डेरे हैं सितम के चिराग़,
लगाना हैं तो लगा दो खुल के आग़।

©विवेक कुमार मौर्या (अज्ञात ) हमारी किताबें पढ़ोगी तो ख़ुद क़ो ख़ो दोगी..........

Hyboy_rapper

😁😅 हमारी महिला मित्र 🥃 #कॉमेडी

read more
mute video

Abhinay Dkd

किताबें #किताबें #Book

read more
किताबें ऐसी शिक्षक है जो बिना,
कष्ट दिए, बिना आलोचना किए,,
और बिना परीक्षा लिए हमें शिक्षा,,,
देती है,,,,! #NojotoQuote किताबें
#किताबें #Book

Aakanksha Tripathi

किताबें करती हैं बाते
बातें जमानों की
दुनिया की, इन्सानों की 
आज की, कल की
हर एक, एक पल की
खुशियों की, गमों की
फूलों की, बमों की
जीत की, हार की
प्यार की मार की
क्या तुम नहीं सुनोगे
इन किताबों की बातें? 
यह कुछ कहना चाहती हैं
तुम्हारे पास रहना चाहती हैं
किताबों में झरने गुनगुनाते हैं
परियों के किस्से सुनाती हैं
किताबों में साइंस की आवाज है
किताबों में कितना बड़ा संसार है
क्या तुम इस संसार में
नहीं जाना चाहोगे? 
किताबें कुछ कहना चाहती हैं
तुम्हारे पास रहना चाहती हैं।

©Aakanksha Tripathi #किताबें

S ANSHUL'यायावर'

किताबें

read more
खुली किताबे बुलाती है,
आओ मुझे पढ़ो।
कहती है मुझमे है एक असीम संसार ।
एक ऐसी दौलत जो बादशाहो को भी नसीब नहीं।
पर कोई उस किताब को उठाके नही पढ़ता।
पड़ती है उसपे सिर्फ धूल।
धूल की मोटी परत
और उस परत के नीचे,
दफ़्न हो जाती है,
एक पूरी दुनिया। किताबें

Nilam Agarwalla

किताबें  मेरे लिए उतनी ही ज़रूरी हैं किताबें।
जीने के लिए जीतनी जरूरी हैं सांसें।
मेरे वजूद का अहम हिस्सा है किताबें।
सबसे प्यारा व न्यारा रिश्ता है किताबें।
सोती हूं साथ में अपने लेकर किताबें।
जगती हूं हाथ में अपने लेकर किताबैं।
 हंसती तो कभी रोती पढ़ कर किताबें।
चलती तो कभी थमती सोच इनकी बातें।
आत्मीयता से भरी मेरी इनकी मुलाकातें।
दिन सुनहरा हो जाता चाँदी सी होती रातें।
कितनी हसीन लगती इनकी दी सौगातें। #किताबें

एस पी "हुड्डन"

किताबें  मेरे खालीपन को भरती है किताबें,
तन्हाईयों को दूर करती है किताबें।
किताबों के लिए जब इश्क़ छोड़ गए,
तब से आँखों में अखरती है किताबें।
✍️"हुड्डन"🙏 #किताबें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile