Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जिम्मेदार ठहराना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जिम्मेदार ठहराना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिम्मेदार ठहराना.

Stories related to जिम्मेदार ठहराना

    LatestPopularVideo

sachin babu

मेरे खयालों में तुम्हारे जैसा एक चेहरा नजर आया वो तुम थे या कोई और न जाने कैसा ये मज़र आया। होश आया जब तो खुद को ना मैने अपने घर पाया पता #yqbaba #yqdidi #yqdada #yqbhaijan #yqhindi #yqquotes #yqlove

read more
मेरा इश्क सिर्फ तुमसे ही मेरे खयालों में तुम्हारे जैसा एक चेहरा नजर आया
वो तुम थे या कोई और न जाने कैसा ये मज़र आया।

होश आया जब तो खुद को ना मैने अपने घर पाया 
पता

Ombir Kajal

जिम्मेदार

read more
हमारी भावनाओं से कर रहा ये बलात्कार कौन है, 
बेटी बचाओ बेटी बचाओ ये मचा रहा हाहाकार कौन है, 
अगर समाज हम लोगों से मिलकर बना है, 
तो हैदराबाद जैसी हैवानियत का जिम्मेदार कौन है,
हम शायद उलझे हुए हैं खुद के बनाए ताने बाने में,
आवाम अगर करे फैसला तो ये सरकार कौन है जिम्मेदार

Anjali Jain

#जिम्मेदार/गैर जिम्मेदार२६.११.२० #Lights

read more
जो जिम्मेदार और कर्मठ होते हैं
वे अपनी जिम्मेदारी, कर्मठता से निभाते हैं!
जो गैर जिम्मेदार होते हैं
 वे अपनी गैर जिम्मेदार हरकतों के लिए 
दूसरों पर आरोप लगाते हैं
और उन्हें ही जिम्मेदार ठहराते हैं!!

©अंजलि जैन #जिम्मेदार/गैर जिम्मेदार#२६.११.२०

#Lights

Nilam Agarwalla

Parasram Arora

जिम्मेदार #कविता

read more

SAJAN

आज जो ये मेरे हालत है
उसके जिम्मेदार 
मेरे ही कुछ अपने है


मेरी भलाई की बाते करते करते
तोड़े मेरे कितने ही सपने है

©Sajan #जिम्मेदार

Amisha Tiwari

# जिम्मेदार #कविता

read more
सैलाब आंखों में समेटे  मुस्कुरा दिया करते हैं
दर्द कितना भी गहरा हो छुपा लिया करते हैं
किसी की जिम्मेदारी नहीं खुद जिम्मेदार हैं वो
अपनी कमायी से घर अपना चला लिया करते हैं...
©amisha # जिम्मेदार

Akshit Ojha

वाजिब -सही ठहराना #oneliner #readingminds #someone #courageintrust

read more
लफ्ज़ रियासती नहीं, मेरे खुद के पाले हुए  हैं 

  जरूरी नहीं हर शब्द के मायनों से वाजिब होना तुम्हारा 



 वाजिब -सही ठहराना 
#oneliner #readingminds #someone #courageintrust

Meenakshi Sharma

हर बात का दोषी औरत को ठहराना #dusk #कविता

read more
सही नहीं हर बात का दोषी औरत को ही  ठहराना,
घर टूटे तो उसके टुकड़ों का, इल्ज़ामऔरत पर ही लगाना,
मां की लाड़ली पिता की जिंदगी बेटी से बहु बन जाती है
अनजान रिश्तों की चक्की में वो यू ही बस पीस जाती है,
सही नहीं हर बात का दोषी औरत को ही ठहराना।
सही नहीं हर बात का दोषी  औरत को ही  ठहराना,
घर की एकता में बल ही नहीं हो तो उसके,
 टूटने का इल्ज़ाम क्यूं इक औरत पर लगाना,
नाना की लाड़ली नानी की दुनिया
  अपना घर त्याग के दूसरे घर आती है,
इज्जत की हकदार हैं वो तो,
 फिर भी इल्ज़ाम पाती है,
सही नहीं हर बात का दोषी  औरत को ही ठहराना।
सही नहीं हर बात का दोषी औरत को ही ठहराना,
घर की दीवारों की नींव खोखली हो,
तो उसका इल्ज़ाम क्यूं औरत पर लगाना,
दादा की लाड़ली दादी की जान ,
बेटी से पत्नी बन जाती है,
दो घरों के वैचारिक मतभेद में वो बेचारी पीस जाती है,
पति के लिए वो जिंदा जल जाए तब भी वो दोषी ठहराती है,
सही नही हर बात का दोषी  औरत को ही ठहराना।

©Meenakshi Sharma हर बात का दोषी औरत को ठहराना
#dusk

harshvardhan Jain

जिम्मेदार कौन #Motivational

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile