Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चुनौतियों का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चुनौतियों का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चुनौतियों का अर्थ.

    PopularLatestVideo

Ek villain

# आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला #together

read more
वर्ष 2021 के अंत में देश की आर्थिक स्थिति से डेढ़ देखी रही है जीएसटी की वसूली बढ़ी हुई है शेयर बाजार उछल रहा है रूप का मूल्य स्थिर है तमाम वैश्विक आंकलन के अनुसार भारत विश्व के प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज आर्थिक विकास हासिल करने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है लेकिन साथ-साथ इसके सामने आए चुनौतियां भी उभर कर सामने आ रही है जनता द्वारा कुल खपत अभी तक कोविड-19 तक पर नहीं पहुंची है ग्रामीण बेरोजगार पड़ी रही है वह वेतन की दरें गिर रही है ऐसा मानता में वृद्धि हो रही है प्रधानमंत्री ने स्वयं रोजगार को प्रमुख चुनौतियां बताया है कि विकास और घटती रोजगार के विरोधाभास के जड़ हमारे आर्थिक विकास के मॉडल में है नीति आयोग द्वारा 2018 में रोजगार के संबंध में तो उसके सामने रखे गए थे श्रम प्रधान उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए दूसरा औपचारिक रोजगार को बढ़ावा जाए इन दिनों उद्देश्यों में परस्पर अंतर विरोधी है जब हम रिक्शा चालक अथवा रे हड्डी वाले को औपचारिक रोजगार में लाते हैं तो उनके माल की लागत बढ़ती है जैसे यदि हम नवलगढ़ पर चना बेचने वाले का पंजीकरण कर कर उस फूड प्रोडक्ट आर्डर के अंतर्गत पंजीकृत चना बेचने को प्रेरित करते हैं तो उससे अच्छी क्वालिटी का लिफाफा लगाना होगा दुकान का किराया देना होगा इससे उसके चने की लागत बढ़ेगी यदि छोटे उद्योग अपने कर्मियों का औपचारिक करते हैं तो उन पर न्यूनतम वेतन लागू करना होगा शर्म का वेतन बढ़ता है तो उत्पादन लागत में वृद्धि होती है यदि हम औपचारिक रोजगार को बढ़ावा देंगे तो रोजगार समाप्त होंगे रोजगार में वृद्धि हासिल करने के लिए उन्हें औपचारिक रखना ही जरूरी है तब उनकी जीविका न्यूनतम स्तर पर ही सही परंतु चलती रहेगी जैसे मना लीजिए नुक्कड़ पर मोमो बेचने वाले पांच ठेले वालों का औपचारिक करके इन्हें एक दुकान में ला दिया गया जहां ऑटोमेटिक मशीन से मुंह बनाए जाते हैं अब पांच के स्थान पर केवल दो रोजगार उत्पादन होंगे इन दो को वेतन अच्छे मिल सकते हैं परंतु संख्या तो कम हुई जो शेष तीन कर्मियों बेरोजगार हो जाएंगे उनकी आय कम होगी वह दूसरे स्थानों पर कम वेतन में अपने जीविका उपार्जन करने की मजबूर होंगे इसलिए हम देख रहे हैं कि एक साथ शेयर बाजार बढ़ रहा है और बेरोजगारी भी बढ़ रही है इसलिए हम औपचारिक कामू तोड़े और रोजगार की संख्या में वृद्धि हासिल करें

©Ek villain # आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला

#together

Talks with Mr Manoj verma

ज़िन्दगी चुनौतियों का ही परिणाम है।। #nojotophoto #विचार

read more
 ज़िन्दगी चुनौतियों का ही परिणाम है।।

Ek villain

# भारी मोर्चे पर चुनौतियों का अंबर #fog #Motivational

read more
यह स्पष्ट है कि इस वर्ष भी भारत के लिए तमाम भारी चुनौतियां कायम रहने वाली है कुछ पर अतीत की छाया भी दिखेगी जैसा कि दशकों से चला आ रहा है पाकिस्तान प्रयोजन आतंकवाद दूसरी चुनौती नहीं थी उससे उपजे की को भी तुम्हारी का निश्चित चक्कर भी अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर परेशान का सबब बनेगा ऐसे में एक जटिल बाहरी परिस्थितियों से सफलतापूर्वक निपटने के लिए भारत को सतर्क रहना कूटनीतिक निपुण देखना और सामाजिक स्तर पर शांति स्थापित करने की आवश्यकता होगी निसंदेह देश के समक्ष भारत सबसे बड़ी चुनौती चीन की है हालांकि ऐसा कारण से जनता के मन में पाकिस्तान का खतरा ज्यादा बढ़ रहा है वहीं भारत के साथ सीमा पर चीन का रुख कड़ा बन रहा है लेकिन पिछली सदी के आखिरी दशक में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएचसी पर शांति बनाए रखने को लेकर उनसे सहमति जताई गई है 2013 में सिंह सिंह के राष्ट्रपति बनने के बाद से चीन के समग्र नीति बदल गई है और उनमें भारत नीति भी शामिल है पिछले कुछ महीने के दौरान एलएसी पर चुनावी आक्रमण यानी दर्शाती है कि वह पुराने समझौते पर टिके रहने का इच्छुक नहीं एलएसी पर कुछ क्षेत्रों में जरूरी टकराव घटा है किंतु चीन 2020 से पहले वाली स्थिति की ओर नहीं लौटा है भारत इस पर नजर बनाए हुए हैं

©Ek villain # भारी मोर्चे पर चुनौतियों का अंबर
#fog

Ek villain

#आर्थिक चुनौतियों का सामना करता भारत #ramadan #Society

read more
कोविड-19 से उभर रही विश्वास था यूक्रेन पर उसके हमले के कारण फिर से गंभीर संकट से घिर गई है हमें हमले के कारण जब यूक्रेन से होने वाला नियत उठाते हो गया है तो रूप से होने वाली आपूर्ति भी बाधित हो गई अमेरिका और उसके सहयोगी जैसे देश रूट पर प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं वैसे ही वहां से आयात करने वाले देशों के समान घटनाएं बढ़ती जा रही है इसके अलावा एक और जहां उस में कच्चे तेल की आपूर्ति प्रभावित हो रही है वहीं सऊदी अरब जैसे देओल की उत्पादन बढ़ाने से इंकार कर रहे हैं इसी कारण कच्चे तेल के दाम भी पड़ते दिखाई दे रहे हैं इससे अन्य देशों की तरह प्रभावित हो रहा है बीते दिनों में महंगाई के सवाल पर कहा कि भारत को अपनी जरूरत के चलते हैं डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहे हैं

©Ek villain #आर्थिक चुनौतियों का सामना करता भारत

#ramadan

Ek villain

#चुनौतियों से पार पाने का समय #MusicLove #Society

read more
सर्व शिक्षा अभियान पिछले पिछले लगभग दो सर सबसे प्रथम स्तर पर निशुल्क शिक्षा के सरकार के कर्तव्य को बखूबी निभा रहा है परंतु कोविड-19 परंपरा शिक्षा को पटरी से उतार दिया है संसाधनों के अभाव से जूझ से शिक्षा के क्षेत्र इससे गंभीर चुनौती उत्पन्न हो गई है इसे चुनौती से उबरने तथा शिक्षण व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा लिया गया महामारी के बीच यह मध्य राहत की किरण है के रूप में उभर आया लकी संसाधनों के लिहाज से इसमें व्यावहारिकता से जुड़ी कुछ सीमाएं भी हैं सरकार उन्हें दूर करने के लिए परंतु इन प्रयासों को तेज करना होगा दरअसल हमारे समाज में जहां धन का वितरण पहले से ही अत्यधिक संतुलन है समाज के वंचित तबके की कंप्यूटर और इंटरनेट तक पहुंचने की कभी हालात को और अधिक संतुलित कर रही है जिनके पास कंप्यूटर है वह सूचना की ताकत से और भी अधिक संपन्न होते जा रहे हैं जिनके पास की सुविधा नहीं है गरीब होते जा रहे हैं समाज में आर्थिक सामाजिक वर्ग के विभाजन के पूर्व में मौजूद थे कि विभाजन की कोई और बढ़ रही है 2017-18 के एक सर्वेक्षण में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पाया था कि केवल 47% भारतीय परिवार को भी 12 घंटे से अधिक बिजली मिलती है

©Ek villain #चुनौतियों से पार पाने का समय

#MusicLove

BHOM SINGH

चुनौतियों का सामना करो सफलता आपको जरूर चुनेगी। #विचार

read more
mute video

Ek villain

#नई सरकार के सामने चुनौतियों का भंडार #selfhate #Society

read more
भाजपा नेतृत्व ने योगी आदित्यनाथ को दोबारा प्रदेश की सत्ता सौंपी तो कई चेहरों के लिए भी टीम में जगह मिली कई मंतर तोड़कर दूसरी बार सरकार बनाने वाले भाजपा ने पिछली सरकार के कई बड़े मंत्रियों को किनारा कर दिया 22 पुराने मंत्रियों को बदलकर 32 नए चेहरे को लेकर नई सरकार बनाई पार्टी के रिपोर्ट कार्ड में बेहतर रैंकिंग लाने वाले केशव प्रसाद मौर्य को फिर मुख्यमंत्री बनाया गया जो डॉक्टर दिनेश शर्मा के स्थान पर ब्रज पाठक को मुख्यमंत्री बनाया गया मंत्रिमंडल में पिछड़ों पर विशेष प्रेम बरसाते हुए जिससे प्रकार हर जाति वर्ग के साधने का प्रयास दिख रहा है उससे स्पष्ट है कि अभी से वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ने मजबूत तैयारी कर ली है प्रदेश की राजनीति में 27 वर्ष बाद भाजपा ने लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी का रिकॉर्ड बनाया तो 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा शपथ लेने के लिए इतिहास योगी आदित्यनाथ ने आते ही तमाम प्रकार की अटकलों पर विराम लगाते हुए यदि केशव प्रसाद मौर्य को दोबारा उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है लेकिन डॉ दिनेश शर्मा को हटाकर यह कुर्सी पिछली सरकार में विधि मंत्री रहे बृजेश पाठक को सौंपकर भाजपा में अचार में अवश्य डाल दिया प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है तो चुनाव प्रबंधन का मोर्चा संभालने वाले प्रदेश महामंत्री जी पी एस राठौर बालियों से जीते प्रदेश अध्यक्ष दयाशंकर उदय और पिछड़े मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कौशिक को अपने मार्ग में काम करने का उपहार मिला और तीनों को स्वतंत्र प्रभाव के साथ मुख्यमंत्री बनाया गया तीन योगी में सहयोग दलों का ख्याल रखा गया अपने दल एस के कार्यकाल अध्यक्ष आशीष पाटिल और निश्चित पाटिल के अध्यक्ष डॉक्टर ने शाहिद को कैबिनेट मंत्री बनाया गया

©Ek villain #नई सरकार के सामने चुनौतियों का भंडार

#selfhate

Shtruhan

jo चुनौतियों का सामना करने से डरता है #विचार

read more
mute video

Shravan Goud

सही मार्ग का चुनाव, चुनौतियों से कम नहीं होता।

read more
सच्चाई के मार्ग पर चलकर ही जीवन को
 एक सिध्दांतिक रुप दिया जा सकता है। सही मार्ग का चुनाव, चुनौतियों से कम नहीं होता।

Rahul Shastri worldcitizens2121

सत्संग का अर्थ

read more
Safar                                 July 10,2019

सत्संग का अर्थ होता है गुरु की मौजूदगी! गुरु कुछ करता नहीं हैं, मौजूदगी ही पर्याप्त है। 
ओशो सत्संग का अर्थ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile