Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ठेहरे हुए पानी में कंकर ना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ठेहरे हुए पानी में कंकर ना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ठेहरे हुए पानी में कंकर ना.

Ravi_bhagat11

चाइना में पानी निकालने की मशीन #shot #treng अच्छे विचारों

read more

MOHAMMAD SUEAB

हुए कार्यक्रम यह एक समय शायरी हिंदी में

read more

neelu

#sad_quotes #लिखे हुए धर्म, #समझे हुए धर्म #पढ़े हुए धर्म , #निभाए हुए धर्म में फर्क होता है

read more
White लिखे हुए धर्म,   समझे हुए धर्म
 पढ़े हुए धर्म ,    निभाए हुए धर्म
में फर्क होता है

©neelu #sad_quotes #लिखे हुए धर्म,   #समझे हुए धर्म
 #पढ़े हुए धर्म ,    #निभाए हुए धर्म
में फर्क होता है

Ashraf Fani

हम तो जन्नत से हैं ठुकराये हुए बनके आदम यहाँ हैं आये हुए जो दिल में दिया वही तो किया बातों बातों में फिर भी फँसाये हुए हम तो जन्नत से हैं ठ

read more
हम तो जन्नत से हैं ठुकराये हुए
बनके आदम यहाँ  हैं आये हुए
जो दिल में दिया वही तो किया
बातों बातों में फिर भी फँसाये हुए
हम तो जन्नत से हैं ठुकराये हुए

©Ashraf Fani हम तो जन्नत से हैं ठुकराये हुए
बनके आदम यहाँ  हैं आये हुए
जो दिल में दिया वही तो किया
बातों बातों में फिर भी फँसाये हुए
हम तो जन्नत से हैं ठ

P P

गोरखपुर नौका विहार नाव रेस्टोरेंट में इंजॉय करते हुए

read more

नवनीत ठाकुर

ना क्या जादू है बेगाने में

read more
वो शौक, वो जोश, वो किस्से पुराने,
सब दब गए हैं वक्त के तहखाने में।
अब तो जाम भी लगता है बेअसर सा,
ना वो तासीर है, ना वो दीवाने में।

मस्ती थी कभी खुद को भुलाने में,
अब ग़म छुपते हैं हंसने के बहाने में।
खुशबू थी कभी हर बहार के तराने में,
अब वो यादें भी उलझीं हैं अफसाने में।

जिंदगी के रंग अब स्याह लगने लगे,
जैसे खुशियां कहीं खो गईं इस ज़माने में।
सवाल हजारों हैं दिल के आईने में,
बस धुंधली तस्वीर सी फसाने में।

गुज़री हुई बातों की सदा आती है,
जैसे कोई पुकार हो वीराने में।
जो मिल ना सके, वो याद बहुत आते हैं,
ना जाने क्या जादू है बेगाने में।

©नवनीत ठाकुर ना क्या जादू है बेगाने में

धाकड़ है हरियाणा

#अब हिन्दू -मुश्लिम में दोस्ती ना रही

read more

Parasram Arora

नदी और उसका मीता पानी

read more
White वो नदी  समुन्दर के निकट पहुंचने के तुरंत बाद लौटने लगी अपने स्त्रोत की तरफ 
क्यों की उसे डर था कि उसका मीठा जल 

समुन्द्र के खारे पानी से मिल कर कहीं प्रदूषित न हो जाए

©Parasram Arora नदी और उसका मीता पानी

Ravendra

फसलों के अवशेष खेतों में ना जलाएं

read more

s गोल्डी

आकाश का सूनापन, मेरे तनहा मन में" पायल छनकाती तुम "आ जाओ ना दिवाली में.

read more
आकाश का सूनापन, मेरे तनहा मन में"

पायल छनकाती तुम "आ जाओ ना दिवाली में.

©s गोल्डी आकाश का सूनापन, मेरे तनहा मन में"
पायल छनकाती तुम "आ जाओ ना दिवाली में.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile