Find the Best पेड़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Ghumnam Gautam
कितने अच्छे शाइर हो तुम ! पेड़ पे शे'र कहा करते हो कितने बुद्धू लोग हैं हम सब! हर पेड़ को पानी देते हैं ©Ghumnam Gautam #शाइरी #पेड़ #पानी #लोग #ghumnamgautam
#शाइरी #पेड़ #पानी #लोग #ghumnamgautam
read morepuja udeshi
ये पेड़ इस बात की गवाही देता है कि बढ़ते चलो मंजिल की और, बिना डरे, जीना मरना भी एक क़ाम है करते चलो, नए नए जन्मो की और, ये कर्म कभी खत्म नहीं होगा, हर जीव पेड़ पौधा जिएगा मरेगा और फिर बीज बन उपजेगा..... ©puja udeshi #Jeevan #पेड़ #pujaudeshi
Ghumnam Gautam
Unsplash पेड़ जितने थे उन्हें खा गया ये शहरी-करण अब हवाओं से मुलाक़ात कहाँ मुम्किन है! ©Ghumnam Gautam #leafbook #ghumnamgautam #पेड़ #शहर
#leafbook #ghumnamgautam #पेड़ #शहर
read moreबेजुबान शायर shivkumar
White गूंज उठे ये कुंजर भी , इन कलियों में पंखुड़ियां खिल सी आयी हैं । जीवन में अमृत बरसाने को, ये बारिश की बूंदें धरती पे उतर आयीं है ।। ये नन्हे नन्हे पेड़- पौधों से, उन जंगल में हरियाली सी खिलती है । लाल पीली कोंपल से, ये जीवन की छटा निराली सी होती है ।। वृक्षों की महिमा निराली , प्रकृति भी इन वृक्षों से जब सजती है। मोरों की कूंक और चिड़ियों की चहचहाहट, इन वनों में जब ये गूंजती है ।। वर्षा ऋतु भी अच्छी होती , जहां इन वृक्षों की अधिकता होती है । धरती रेगिस्तान बन सकती है , जहां इन वृक्षों की न्यूनता होती है ।। वन क्षेत्र के संरक्षक बनकर, वनों का महत्व समझाते रहते थे ।। जो धरा वृक्ष विहीन हो जाये तो , वहां ये धरती बंजर हो जाते थे ।। अच्छी उपजाऊ धरती में भी , बिन वृक्षों के कंगाली छा जाती है।। धरती को हमको बचाना है , इस धरा पर खूब वृक्ष लगाना है । आओ हम सब वृक्ष लगाएं , जीवन में हरियाली की खुशियां लाए । घर घर में छोटे छोटे पौधे लगाकर, उस घर संसार को उपवन बनाएं ।। ©बेजुबान शायर shivkumar #cg_forest #Forest #Nojoto गूंज उठे ये कुंजर भी , इन कलियों में पंखुड़ियां खिल सी आयी हैं । जीवन में अमृत बरसाने को, ये बारिश की बूंदें #धरती पे उतर आयीं है ।।
#cg_forest #Forest गूंज उठे ये कुंजर भी , इन कलियों में पंखुड़ियां खिल सी आयी हैं । जीवन में अमृत बरसाने को, ये बारिश की बूंदें #धरती पे उतर आयीं है ।।
read moreशैलेन्द्र यादव
*विचारणीय* नदी से पानी नहीं, रेत चाहिए. पहाड़ से ओषधि नहीं, पत्थर चाहिए. वृक्ष से छाया नहीं, लकड़ी चाहिए. खेत से अन्न नहीं, नक़द फ़सल चाहिए. रेत से पक्की सड़क, मकान बनाकर, नक्काशीदार दरवाजे सजाकर, अब भटक रहे हैं। उलीच ली रेत, खोद लिए पत्थर, काट दिए वृक्ष, तहस-नहस कर दी मेड़ें; अब भटक रही सभ्यता !!! सूखे कुओं में झाँकते, खाली नदियाँ ताकते, झाड़ियां खोजते लू के थपेड़ों में, बिना छाया ही हो जाती सुबह से शामें....!!! बूँद-बूँद बिक रही जल की। साँस लेने हवा भी बिकेगी, कल्पना करें उस कल की! ©शैलेन्द्र यादव #जल#पानी#पेड़#प्रकृति
parul yadav
" सूखकर भी नही टूटती कभी ये पेड़ो की डालिया... ऐ इंसा तू भी मत घबरा आई दुखो की भीड़ से .. हर पतझर के बाद बहार आएगी , इसी उम्मीद पर खड़ा ये सूखा पेड़ है ..... तेरा भी समय कट जायेगा ... काली रात के बाद जब उजला सवेरा आएगा.. ©Parul Yadav #Sukha #पेड़ #सुखदुख #स्ट्रीक्स Sethi Ji AD Grk ram singh yadav udass Afzal khan Anshu writer SIDDHARTH.SHENDE.sid
#Sukha #पेड़ #सुखदुख #स्ट्रीक्स Sethi Ji AD Grk ram singh yadav udass Afzal khan Anshu writer SIDDHARTH.SHENDE.sid
read more@
पेड़ के अगर पँख होते तो वह छान मरता सारि धरती सारा आसमान उस चिड़ियाँ के लिए जो शाम को घोंसले में नही लोटी ! //कृष्ण कबीर // ©@Sushilkumar_Sushil #पेड़ और #पँछी #कृष्ण_कबीर
#पेड़ और #पँछी #कृष्ण_कबीर
read moreRadhe Chandan jha
वो पेड़ और पत्तो सी दोस्ती के जैसे साथ रहते थे। मैं तो लिफ़ाफ़ा और टिकट सी दोस्ती की हाथ बढ़ा दी।। ©Radhe Chandan jha #standout #पेड़ #पत्ता #राधे_चन्दन_झा #नोजोटो #Nojoto
#standout #पेड़ #पत्ता #राधे_चन्दन_झा #नोजोटो
read more