Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फर्क नहीं पड़ता कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फर्क नहीं पड़ता कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फर्क नहीं पड़ता कविता.

theABHAYSINGH_BIPIN

#Book प्यार निभाना पड़ता है, दुःख हज़ार हो मगर, हर हाल में मुस्कुराना पड़ता है। दिल में दबे ज़ज़्बातों को, एहसास कराना पड़ता है।

read more
Unsplash प्यार निभाना पड़ता है,
दुःख हज़ार हो मगर,
हर हाल में मुस्कुराना पड़ता है।
दिल में दबे ज़ज़्बातों को,
एहसास कराना पड़ता है।

मोहब्बत सच्ची हो, मगर
विश्वास बनाना पड़ता है।
मोम सा है रिश्ता प्यार का,
ख़ुद को पिघलाना पड़ता है।

उस चाँद के दीदार में,
नींदें गवानी पड़ती हैं।
आसान नहीं है मोहब्बत,
इंतेहा से गुजरना पड़ता है।

जो खो गए हैं मैं की आड़ में,
मैं' से 'हम' में बदलना पड़ता है।
इश्क़ का हाल बुरा है,
आँखों को सुँझाना पड़ता है।

©theABHAYSINGH_BIPIN #Book 

प्यार निभाना पड़ता है,
दुःख हज़ार हो मगर,
हर हाल में मुस्कुराना पड़ता है।
दिल में दबे ज़ज़्बातों को,
एहसास कराना पड़ता है।

Shashi Bhushan Mishra

#ताल-मेल बैठाना पड़ता#

read more
तालमेल   बैठाना   पड़ता,
मिलने आना-जाना पड़ता,

मज़बूरी को दरकिनार कर,
यारा  फ़र्ज़ निभाना पड़ता,

बदले हों हालात तो सबको,
वक्त की धुन पे गाना पड़ता,

चोर के मन में रहता खटका,
राह में जिसके थाना पड़ता,

खो जाने की  फ़िक्र  सताए,
उस मंज़र तक आना पड़ता,

हार मानकर बैठ न अब तू,
विजयी सदा सयाना पड़ता,

जैसा देश  भेष भी  'गुंजन',
अपने-आप  बनाना पड़ता,
--शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' 
      प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #ताल-मेल बैठाना पड़ता#

Divuu.writes

#love_shayari फर्क तक नहीं पड़ता

read more
White हम जो जिए जा रहे हैं
किसी को याद कर कर के
उन्हें फर्क तक नहीं पड़ता
हम जिन्दा भी हैं या मर गए

©Divuu.writes #love_shayari फर्क तक नहीं पड़ता

Anuradha T Gautam 6280

#कविता कविता के कई मतलब हो सकते हैं पर कविता कभी मतलबी नहीं हो सकती..🖊️ अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻‍♀️ १९/११/२४

read more

Writer Mamta Ambedkar

#sad_quotes हिंदी कविता कविता कोश कविताएं कविता प्रेम कविता

read more
White 

मन का जख्म

बदन पर जो लगे,
वो जख्म भर जाते हैं,
वक़्त की मरहम से,
दर्द भी मिट जाते हैं।

पर जो गहरे घाव,
मन के भीतर लगते हैं,
वो हर धड़कन के संग,
फिर से जी उठते हैं।

न कोई मलहम,
न कोई दवा कारगर,
इन घावों को बस,
सहेजना ही है बेहतर।

ये घाव सिखाते हैं,
जीवन का एक पाठ,
हर दर्द के पीछे छुपा,
कोई अटल सत्य का साथ।

तो मन के जख्मों को,
बस प्यार से थाम लो,
दर्द की इस धारा में,
खुद को पहचान लो।

क्योंकि मन का घाव ही,
तुम्हें मजबूत बनाएगा,
और जीवन के हर मोड़ पर,
नया सूरज दिखाएगा।

©Writer Mamta Ambedkar #sad_quotes  हिंदी कविता कविता कोश कविताएं कविता प्रेम कविता

ll जीवन प्रभा ll

#sad_shayari इस नहीं कविता

read more

Ashtvinayak

फर्क नही पड़ता... love #true_love शायरी लव स्टोरी लव शायरी हिंदी में शायरी लव रोमांटिक

read more

कवि प्रभात

हिंदी कविता कविता कोश कविता

read more
मग देखेंगे नैन द्वय, तव तब  तक  प्रियतम |
जब तक काल के ग्रास न, बन जायेंगे हम ||

©कवि प्रभात  हिंदी कविता कविता कोश कविता

Sumit Pandey

अब फर्क नहीं पड़ता 🙂‍↔️🙂‍↕️ #like4like Shayari Poetry #nojohindi #nojolife #No_1trending शायरी हिंदी में शायरी हिंदी 'दर्द भरी शा

read more

Nurul Shabd

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile