Find the Latest Status about छठ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छठ.
sanjay bhardwaj
जय छठी मैया ©sanjay bhardwaj #छठी_माई_का_आर्शिवाद_है
Saket Ranjan Shukla
आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं जिनकी कृपा से प्रकृति की सभी छटाएँ सजती सँवरती हैं, आभा से जिनकी माँ वसुधा, फलती-फूलती व निखरती हैं, होता जीवनसंचार जग के कण-कण में जिनके होने मात्र से, है जिनसे ये हरियाली चहुँ ओर एवं ऋतुएं परस्पर बदलती हैं, जिनसे है जगजीवन चराचर, है उन्हें कर जोड़ नमन बारम्बार, जिनसे प्रकाशमय है ब्रह्मांड सकल जिनकी महिमा अपरम्पार, हैं जो पालनकर्ता हमारे, जीवन सृजन है सँभव जिनके होने से, है आभारी ये जगत जिनका, करें सूर्यदेव हमारा नमन स्वीकार, करने को धन्यवाद सप्त-रथि दिवाकर को महापर्व हम मनाते हैं, छठी मईया की कर आराधना, दिवाकर के समक्ष शीष नवाते हैं, पाते हैं आशीष छठी मईया का, छत्रछाया दिनकर की मिलती है, भोग में गेहूं के ठेकुओं मौसमी फलों और गन्ने आदि भी चढ़ाते हैं, हर ओर खुशहाली और मेलों में भी बेजोड़ का ठाठ बाट होता है, श्रद्धालुओं से सजा, पापनाशिनी माँ गंगा का पवित्र घाट होता है, पर्व नहीं महापर्व है ये छठ पूजा हम सनातन अनुयायियों के लिए, अराध्य सूर्यदेव और छठी माई का हम सब पर सीधा हाथ होता है, छठी माई के प्रसाद मात्र से भी हर दुख-दुविधा का मूलनाश होता है, आओ बिहार तो दिखाके समझाएँ ये महापर्व क्यों इतना ख़ास होता है। IG:- @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं.! #छठ #महापर्व #छठपूजा #my_pen_my_strength #स्याहीकार प्रेर
आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं.! #छठ #महापर्व #छठपूजा #my_pen_my_strength #स्याहीकार प्रेर
read moresukoon
घी गुड़ पान नारियल संग है अर्पित तन मन मेरा जग की सुख समृद्धि की को अर्पित जीवन मेरा छठ पूजा क्या है? भू जल अन्न वनस्पति के संग जग को लुटा प्रकाश ढले जो, उनको नमन मेरा ©sukoon #chhat #छठपूजा
Pratibha Pandey
White #दिनांक:-7/11/2024 #शीर्षक:- हे सूरज देवा #विधा:- छठ लोकगीत पानी कॅ पियासल तिरिया, जोहत बाटिन बाट हो, हे सूरज देवा, जल्दी जल्दी आवा हमरे घाट हो, हे सूरज देवा --2 रहम करीं तीन दिन से, बाटी हम भूखल पियासल, बदरी में जाके काहे, करत हौआ लुकाछिपल__, अब ना सतावा जल्दी हेन्हें आवा हो, हे सूरज देवा। जल्दी जल्दी आवा हमरे घाट हो हे सूरज देवा---2। अबकी बरस हम कईले बानी छठ पूजा, बनउले बाटी रच-रचकर हम ठेकुआ, सूप के सजा बीच दीपक जलाईला , बांसे क बहंगिंया संग चलिला घाट हो, हे सूरज देवा। जल्दी-जल्दी आवा हमरे घाट हो । हे सूरज देवा--2। अखण्ड सौभाग्य रहे करत बानी विनती, छठी मैया सलामत रखिहा बालक हमरे गोदी , मोर तिरिया क व्रत पावन, झर-झर झरें mor नयनवॉ, पूरब दिशा मॅ फैलाइ दा ललकी किरनियां हो, हे सुरज देवा, जल्दी-जल्दी आवा हमरे घाट हो, हे सूरज देवा---2। पानी क पियासल तिरिया , जोहत बाटिन बाट हो, हे सूरज देवा, जल्दी जल्दी आवा हमरे घाट हो, हे सूरज देवा-------------| (स्वरचित) प्रतिभा पाण्डेय "प्रति" चेन्नई ©Pratibha Pandey #Sad_Status #छठगीत
srikant singh
छठ के गीत से विख्यात और छठ के गीत से ही दर्द भरी जिंदगी का अंत हुआ हमारे बिहार की सुर कोकिला का🥹 ©srikant singh #छठ_की_शान_शारदाजी_की_पहचान