Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पुरुष और महापुरुष Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पुरुष और महापुरुष from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पुरुष और महापुरुष.

कौशल ~

#Sad_Status रोता हुआ पुरुष

read more
White 

कभी जो कोई पुरुष
रोये तुम्हारे आगे
तो भर लेना बांहो में
और संभाल लेना उन्हें। 
क्योंकि... 
ये रोये है तो केवल माँ
के आगे... 
दुसरा उस स्त्री के आगे
जिस पर ये भरोसा था की
वो समझेगी। 
बिना कुछ सवाल किये उन्हें
थपकाते रहना... 
और आंचल से पूंछना 
उनके अश्रु
ये जो बह रहा है वो 
लाचारी नही... 
ये तो दर्द है
सफलता असफलता का, 
तानों का, अकेलेपन का, 
जोर से रोने का,
कई बार...बिखरने का
और अंततः वो रोना चाहते है
दर्द को कहना चाहते है
कि  दर्द हुआ है सीने में। 
जो छुपाए रखा फिजूल में
समाज के भय से
कोई ये न कहे की मर्द को 
दर्द नही होता । 
शायद! ये परिभाषा उसे
कभी ठीक नहीं लगी
क्योंकि वो पत्थर नहीं है
जो महसूस न हो उसे
दर्द की बेहद!!! 
कौशल्या मौसलपुरी जोधपुर

©कौशल ~ #Sad_Status रोता हुआ पुरुष

Praveen Jain "पल्लव"

#Likho एजेंडे के तहत महापुरुष भी बे दखल

read more
पल्लव की डायरी
एजेंडे के तहत महापुरुष भी बे दखल
आजादी के दीवानो को ठुकराया जा रहा है
काला चेहरा सत्ताधीशो का
अंग्रेजो जैसा बर्ताव जनता से किया जा रहा है
बढ़ गया जोर जुर्म इनका
टेक्सो से भुखमरी का शिकार बनाया जा रहा है
नैतिकता संवेदना और सँविधान से ना इनका वास्ता
हठधर्मिता से देश चलाया जा रहा है
भगतसिंह सुभाष चन्द नेहरू अम्बेडकर सब गौण
सिर्फ वीर सावरकर का गुणगान किया जा रहा है
                                                    प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Likho एजेंडे के तहत महापुरुष भी बे दखल

Parasram Arora

पितृ पुरुष बादल

read more
Unsplash बादलों से टूट
 कर एक बार मै 
समुन्दर की  गहराई
 मे सिमट गई थीं  ज़ब 

मुझे ढूढ़ने तब 
मेरा पितृपुरुष 
वो बादल अपने
घर से  निकला

©Parasram Arora पितृ पुरुष बादल

विष्णु कांत

पुरुष कह नहीं पाएगा।

read more

Sumit Kumar

दहेज़ की आग और पुरुष.. sad shayari on life

read more
कुछ पुरुष भी

 जला दिये जाते है

उस "दहेज़ की आग" में

 जो उसने कभी माँगा नहीं होता है..

©Sumit Kumar दहेज़ की आग और पुरुष.. sad shayari on life

s गोल्डी

वो पुरुष कैसे संभाले खुद को , जो न तो नशा करता है और न ही गालियां देता है।।

read more
वो पुरुष कैसे संभाले खुद को ,
जो न तो नशा करता है और न ही गालियां देता है।।

©s गोल्डी वो पुरुष कैसे संभाले खुद को ,
जो न तो नशा करता है और न ही गालियां देता है।।

सौ.Pratibha मगर

मराठीशब्दसखी मराठीकविता पुरुष समजून घेताना

read more

सौ.Pratibha मगर

#मराठीशब्दसखी पुरुष दिनानिमित्त एक रचना

read more

Rimjhim

किसी भी पुरुष के लिए 🥀💕🧿

read more
White किसी भी पुरुष के लिए शायद.....
 खुबसूरत औरत इतनी मायने नहीं रखती, 
जितनी उसकी पसंदीदा औरत रखती है!!

©Rimjhim किसी भी पुरुष के लिए 🥀💕🧿

paimel preet kaur

पुरुष बाहर की परिस्थितियों से नहीं हारता।#Motivation #TrueWords

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile