Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शहर मेरा है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शहर मेरा है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शहर मेरा है.

    PopularLatestVideo

Sonu Mishra

इश्क़ में तेरे हाल हुआ बद से बद्ततर मेरा है। हम कुछ यूँ बदनाम हुए हैं, चर्चा घर-घर मेरा है।। वो जो एक कबूतर तुझ तक हर शाम को आता है। उससे बा #Poetry

read more
कल रात 2 : 30 में यू ही दिल मे ख्याल आया कि एक कविता कोशिश की जाए पता नही कविता सफल कैसे हो गयी.  इश्क़ में तेरे हाल हुआ बद से बद्ततर मेरा है।
हम कुछ यूँ बदनाम हुए हैं, चर्चा घर-घर मेरा है।।

वो जो एक कबूतर तुझ तक हर शाम को आता है।
उससे बा

DR. LAVKESH GANDHI

मेरा शहर # अजीब सा है मेरा शहर # yqmyshahr yqlovehurts #

read more
अजीब-सा शहर  है मेरा
यहाँ हर किसी से नाता है
यहाँ कोई मेरा भाई है तो
कोई यहाँ  मेरी बहना  है
रिश्तों के शहर में फिर भी 
मैं यहाँ बिलकुल अकेला हूँ  #मेरा शहर #
#अजीब सा है मेरा शहर #
#yqmyshahr #yqlovehurts #

Sudha Upadhyay

मेरा शहर जो मेरा घर है

read more
कभी माँ की तरह ममता से भरा लगता है,
तो कभी पिता की तरह संघर्षशील भी लगता है।
हाँ मेरा शहर जो मेरा घर है।
कभी दुःख से बोझिल हवा सा तो कभी सुख का मीठा बयार सा लगता है।

हाँ, मेरा शहर जो मेरा घर है,
कभी भैया का झूठा गुस्सा सा तो कभी बहन के मीठे मनुहार सा लगता है।
इक अनगिनत रिश्ते की डोर में बँधा सरहद सा लगता है।

हाँ मेरा शहर जो मेरा घर है,
कभी अपनो की फुलवारी सा,  तो कभी 
परायों के जंगल जैसा लगता है।
 कभी हँसी की फुहार सा,  तो कभी क्रंदन का चीत्कार सा लगता है, 
मेरे सपनों सा हसीन तो कभी निराशा के बादल सा लगता है।

हाँ मेरा शहर जो मेरा घर है,
कभी देवों के वरदान सा,  तो कभी 
अभिशाप सा लगता है।
कभी संगदिल निष्ठुर सा, तो कभी 
उदार मोम सा पिघलता भी लगता है।
 
हाँ मेरा शहर जो मेरा घर है। मेरा शहर जो मेरा घर है

Praveen

अच्छा दिखता है मेरा शहर भी

read more
सुनो एक बात बताऊँ बुरा तो नहीं मानोगे न

अच्छा दिखता है मेरा शहर भी

यहां की हवाओं में वही रवानी है जो 

वर्षों पहले तेरे शहर की तंग गलियों में
 उस माली के बगीचे में हुआ करती थी
जहाँ से मै तेरे लिए हर रोज तेरी पसन्द का फूल लाया करता था। अच्छा दिखता है मेरा शहर भी

Sachin Pandit

mute video

Artist Rishi Jain

यह शहर जो मेरा घर है...

read more
ये शहर 
जो मेरा घर है
मेरा हमसफ़र है
मेरी कहानी है
इसकी गलियाँ भी
मुझसे बात करती है
दो रोज न गुजरूँ उनसे
तो इंतज़ार करती हैं
नाराज हो  मुझसे
शिकायतें भी 
हर बार करती है... 
ये शहर मेरी 
हर धड़कन में बसता है
साथ रोता है
और मेरे साथ हँसता है
यह शहर 
मेरे सारे किस्से समेटा है
मैं इसी की गोद मे जन्मा
इसने मेरा बचपन भी देखा है..
आवाज दोस्तो की 
अब भी इसमें सुनाई देती है
यह शहर जो मेरा घर है
कभी एक छोटा गाँव होता था
कमियाँ बहुत होंगी
मग़र हर कोई साथ होता था
वक़्त बदला
मेरे शहर के हालात बदले हैं
कुछ हाथ छूटे
कुछ साथ बदले हैं
लेकिन
इमारतों के एवज़ में खोई
नीम-इमली अब भी दिखाई देती है...
यह जो शहर है
अब भी मेरे साथ चलता है
ज़रा-सा दूर जाऊं तो
मुझे अब भी याद करता है..
यह शहर
जो मेरा घर है...
-ऋषि
07/10/19 यह शहर जो मेरा घर है...

Abhishek Singh

#MeraShehar ऐसा मेरा शहर jaunpur है

read more
इस शहर की पहचान इसके गांव से भरपूर है, ऐसा मेरा शहर जौनपुर है गंगा जमुनी तहजीब के लिए मशहूर है ऐसा मेरा शहर जौनपुर है #MeraShehar ऐसा मेरा शहर jaunpur है

star...M

मेरा शहर #बात

read more
कोई रूह का तलबगार हो कोई तो मोहब्बत कर लेंगे हम भी
इस शहर में दिल तो बहुत मिलते है,बस कोई दिल से नहीं मेरा शहर

Ravi Kant Sury

#मेरा शहर #Poetry

read more
हजारों लोग अपने सपनों को खोते हैं
इस शहर में ये हादसे रोज होते हैं
                  ~रवि कान्त 'सूर्य' #मेरा शहर

Liyakat Ali

मेरा शहर!!!

read more
जहाँ गंगा आरती और अजा़न से सुबह होती है
जहाँ गंगा के पानी से वजू करके नमाज पड़ी जाती है
वो है मेरा काशी जो बनारस भी कही जाती है
जहाँ गंगा यमुना तहजी़ब कि मिसाल देखी जाती है
कही कचौड़ी गली तो कही दालमण्डी मिल जाती है
खो जाये जहाँ आकर ऐसी जाने कितनी गली मिल जाती है
जहाँ पान भी बड़ी मोहब्बत से खिलायी जाती है
जहाँ एकता कि एक मिसाल दी जाती है
जहाँ मृत को भी शान्ति मिल जाती है 
वो है मेरा काशी जो घाटो कि नगरी भी कही जाती है
जहाँ सुबह खूशनुमा तो शाम हसी हो जाती है
जहाँ आकर हर शख्स की आत्मॉ भी धन्य हो जाती है
जहाँ एक बार गंगा स्नान करके पाप भी धूल जाती है
जो माँ गंगा और भोलेनाथ कि नगरी भी कही जाती है
जहाँ बी.एच.यू की शिक्षा विश्व मे जानी जाती है
जहाँ संस्कृत और संस्कार की भी शिक्षा दी जाती है
जो प्रेमचन्द और कबीर की नगरी भी कही जाती है
कितना पवित्र पावन है ये बनारस शहर अली
देखकर इन घाट लहराे को हर गम दूर हो जाती है मेरा शहर!!!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile