Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बताओ याद है तुमको Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बताओ याद है तुमको from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बताओ याद है तुमको.

    PopularLatestVideo

Aps Abhishek

सपने कितने गरीबों के टूटे होंगे तुमने जब अपने वादे को झुटलाया होगा... तुमने जब नौकरियों को भी छुपाया होगा बेरोजगार भी तो तुम्हे याद आया होगा #Poetry #farmer #ApsAbhishek

read more
सपने कितने गरीबों के टूटे होंगे
तुमने जब अपने वादे को झुटलाया होगा...
तुमने जब नौकरियों को भी छुपाया होगा
बेरोजगार भी तो तुम्हे याद आया होगा

Kiran Chaudhary

याद है तुमको ।।।

read more
mute video

Rohit Kumar

याद है तुमको..!! #कविता

read more
mute video

zahid shah Mheshwar

याद है तुमको

read more
मेरी चाहत का वो मौसम सुनहरा याद है तुमको
जो मेरे साथ घुमा था वो मेला याद है तुमको
मेरे हाथों को जब तुम थाम के घबरा के बैठी थी
वो दिल की तेज़ धड़कन और वो झूला याद है तुमको याद है तुमको

प्रेम और मैं

याद है तुमको🖤

read more
याद है तुमको,
वो सवेर की पहली किरण से आँख खुलते ही 
तुम्हे देख रोशन होता था मैं,

उस चमकती रौशनी में जब आँखे चौंधियां जाती थी, 
तब तुम अपनी ज़ुल्फ़ों से साया कर मुझे खुदको 
करीब से देखने देती थी, और तिरछी नज़रों से 
नापती थी फासला मेरे तुम्हारे दरमियां।

और जब लपक के मैं चादर की आड़ में छिप जाता,
कि तुम्हारी आँखों में देख बहक न जाऊँ, पर तुम 
मेरे सिरहाने बैठ मेरे बालों में अपनी मौजूदगी का 
स्पर्श देती थी।

हाँ! बस वही रौशनी अब कहीं खो गई है,
अब सवेर तो होती है मगर रौशन  नहीं। याद है तुमको🖤

Marutishankar Udasi

क्यो याद करता है तुमको #शायरी

read more
सिने मे दिल दिल मे तुम हो
मोहब्बत मे बेवफा हम है की तुम हो
कोई और न गम उदासी को 
जब दिल है मेरा तो याद यह करता है क्यों तुमको

©Marutishankar Udasi क्यो याद करता है तुमको

Rahul Shukla RaW

बताओ तुम जरा तुमको दीवाना कौन दिखता है #कविता

read more
mute video

Sanjay Ni_ra_la

बताओ ना मेरी याद आती है क्या??? #लव

read more
mute video

Suyogya Singh 'Aviadeez'

याद है तुमको ? #suyogyasingh #aviadeez #adz #nojotohindi #ishq

read more
वो  सिहरन ! मेरे  छूने से  क्या  अब , याद  है  तुमको ?
वो  तुम  जब  रूठ  जाती  थीं , मनाना !! याद  है  तुमको ?
खफा  होकर  के  जब  तुम , बैठ  जातीं  थीं  कभी  मुझसे
वो  मेरा  धुन  गिटारों  की , बजाना...याद  है  तुमको ? ।।१।।

वो  बन  जाना  हरफ़  तेरा , मुझे  फिर  हाशिया  कहना
तू  मेरी  शाज़िया  ही  थी , तू  मेरी  शाज़िया  रहना
वो  चिलमन  में  सिमट  जाना , के  मेरे  मुन्तज़िर  को , फिर
वो  अपनी  ज़ुल्फ़  की  लट  को  घुमाना...याद  है  तुमको ? ।।२।।

©Suyogya Singh 'aviadeez' याद  है  तुमको ?
#suyogyasingh #aviadeez #adz #nojotohindi #ishq

warid raza

बताओ क्या मिला तुमको मुझे छोड़ कर

read more
बताओ क्या मिला तुमको मुझे छोड़ कर
मेरा नज़ुक़ सा दिल तोड़ कर

जो हे आज ये सब कुछ तुम पर क्या यही सब पाना था 
तो फिर हम से भी तो एक बार बतलाना था

जब जब तुमने मुझसे कुछ भी मंगवाया था

याद हे मुझको आज भी मे वो सब कूछ लाया था 

फिर कौनसी मजबूरी थी ऐसी जो गये तुम मुझे छोड़ कर 

मेरा नाज़ुक सा दिल तोड कर बताओ क्या मिला तुमको मुझे छोड़ कर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile