Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुकाबला का हिंदी अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुकाबला का हिंदी अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुकाबला का हिंदी अर्थ.

    LatestPopularVideo

Sumit Hansarian

प्यार का मुकाबला #लव

read more

ishu

#मुकाबला बराबरी का...

read more
बादलों से कह दो अब इतना 
भी ना बरसे...
अगर मुझे उनकी याद आ गई
तो मुकाबला बराबरी 
का होगा...

            - ishu🖤 #मुकाबला बराबरी का...

Ek villain

# आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला #together

read more
वर्ष 2021 के अंत में देश की आर्थिक स्थिति से डेढ़ देखी रही है जीएसटी की वसूली बढ़ी हुई है शेयर बाजार उछल रहा है रूप का मूल्य स्थिर है तमाम वैश्विक आंकलन के अनुसार भारत विश्व के प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज आर्थिक विकास हासिल करने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है लेकिन साथ-साथ इसके सामने आए चुनौतियां भी उभर कर सामने आ रही है जनता द्वारा कुल खपत अभी तक कोविड-19 तक पर नहीं पहुंची है ग्रामीण बेरोजगार पड़ी रही है वह वेतन की दरें गिर रही है ऐसा मानता में वृद्धि हो रही है प्रधानमंत्री ने स्वयं रोजगार को प्रमुख चुनौतियां बताया है कि विकास और घटती रोजगार के विरोधाभास के जड़ हमारे आर्थिक विकास के मॉडल में है नीति आयोग द्वारा 2018 में रोजगार के संबंध में तो उसके सामने रखे गए थे श्रम प्रधान उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए दूसरा औपचारिक रोजगार को बढ़ावा जाए इन दिनों उद्देश्यों में परस्पर अंतर विरोधी है जब हम रिक्शा चालक अथवा रे हड्डी वाले को औपचारिक रोजगार में लाते हैं तो उनके माल की लागत बढ़ती है जैसे यदि हम नवलगढ़ पर चना बेचने वाले का पंजीकरण कर कर उस फूड प्रोडक्ट आर्डर के अंतर्गत पंजीकृत चना बेचने को प्रेरित करते हैं तो उससे अच्छी क्वालिटी का लिफाफा लगाना होगा दुकान का किराया देना होगा इससे उसके चने की लागत बढ़ेगी यदि छोटे उद्योग अपने कर्मियों का औपचारिक करते हैं तो उन पर न्यूनतम वेतन लागू करना होगा शर्म का वेतन बढ़ता है तो उत्पादन लागत में वृद्धि होती है यदि हम औपचारिक रोजगार को बढ़ावा देंगे तो रोजगार समाप्त होंगे रोजगार में वृद्धि हासिल करने के लिए उन्हें औपचारिक रखना ही जरूरी है तब उनकी जीविका न्यूनतम स्तर पर ही सही परंतु चलती रहेगी जैसे मना लीजिए नुक्कड़ पर मोमो बेचने वाले पांच ठेले वालों का औपचारिक करके इन्हें एक दुकान में ला दिया गया जहां ऑटोमेटिक मशीन से मुंह बनाए जाते हैं अब पांच के स्थान पर केवल दो रोजगार उत्पादन होंगे इन दो को वेतन अच्छे मिल सकते हैं परंतु संख्या तो कम हुई जो शेष तीन कर्मियों बेरोजगार हो जाएंगे उनकी आय कम होगी वह दूसरे स्थानों पर कम वेतन में अपने जीविका उपार्जन करने की मजबूर होंगे इसलिए हम देख रहे हैं कि एक साथ शेयर बाजार बढ़ रहा है और बेरोजगारी भी बढ़ रही है इसलिए हम औपचारिक कामू तोड़े और रोजगार की संख्या में वृद्धि हासिल करें

©Ek villain # आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला

#together

Ekta Tiwari

#जंग_से_भरी_जिंदगी का डट के मुकाबला करिए। #ज़िन्दगी

read more

Ek villain

# चीन की दादागिरी का मुकाबला Thoughts #Motivational

read more
जैसे-जैसे चीन की आर्थिक और सैन्य शक्ति बढ़ रही है वैसे-वैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर चीन सरकार की आक्रामकता भी गंभीर रूप से लेती जा रहे खासतौर पर भारत के प्रति चीन की एक अमरता नीति पकड़ी चुकी है हाल की घटनाएं दर्शाती है कि भारत प्रति जिम्मेवार सामान्य कूटनीति शिष्टाचार की सीमाओं को तोड़ते हुए खंड पन और सभ्यता की सीमाओं में प्रवेश कर चुका है इसमें से एक घटना चीन में भारत के भौगोलिक अखंडता को सीधी चुनौती दी और दूसरी में भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े प्रतीक संसद का खुलेआम खुलेआम अपमान किया 30 दिसंबर को चीन सरकार के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने एक नक्शा जारी किया इसमें लोचन प्रदेश के 15 स्थानों में नहीं छीन नामकरण की घोषणा की गई है इससे पहले 2017 में भी उसने अनाचल प्रदेश के साथ स्थानों को चीनी नामों का ऐलान किया था लकीन ताज घोषणा का सीधा संबंध चीन के नए सीमा कानून से है जो 1 जनवरी से लागू हो गया है नए नियमों की घोषणा को लेकर चीन ने दावा किया है कि उसने यह कदम चीनी लाखों के नामों का नामकरण करने के लिए उठाया है इस बार की घोषणा मात्र काली जी नहीं है बल्कि नए कानून का हिस्सा है चीन सरकार समाचार एजेंसी ने कहा है कि भूमि सीमा कानून चीनी लाखों पर चीन की स्वर्ग हो एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने पर केंद्रित है

©Ek villain # चीन की दादागिरी का मुकाबला

#Thoughts

Arora PR

मुकाबला #कविता

read more

Vicky writes

मुकाबला

read more
वो क्या मुकाबला
करेंगें हमारे प्यार का
हम तो सोते हुए भी 
रो देते हैं
जब वो सपनों में आते हैं
विकी रैदास 🚬

©Vicky Raidas मुकाबला

LalitPurohit

हो जाए मुकाबला 

इसमें बुराई क्या है 

प्रकति का मौसम भी रोज बदलता है 

में भी रोज बदलता हु 

तेरा क्या बिगड़ता है 

हो जाये मुकाबला 

LalitPu₹0hit™ #मुकाबला

kanchan M D✒

मोहब्बत और मुकाबले में यह फर्क है की
मुकाबले में हार के बाद 
इन्सान टूटता नहीं बल्कि 
और मजबूत बन जाता है। #मुकाबला

Abhishek Bansal

मुकाबला

read more
 मुकाबला
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile