Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अतूट बंधन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अतूट बंधन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अतूट बंधन.

Stories related to अतूट बंधन

Nurul Shabd

#दिल #का #रिश्ता #एक ऐसा बंधन है

read more

Satish Kumar Meena

शादी का बंधन

read more
शादी का बंधन पवित्र होता है क्योंकि इसके साक्षी भगवान होते हैं जिनसे कुछ छुपा नहीं है।

©Satish Kumar Meena शादी का बंधन

Matangi Upadhyay( चिंका )

मन से मन का बंधन 🤔☺️ #matangiupadhyay #Hindi Life #Love

read more
बंधनों के कई रूप होते है
 सात फेरों का बंधन, 
सात जन्मों का बंधन, 
जन्मों जन्मों का बंधन, 
पर एक बंधन और भी होता है
 मन से मन का बंधन 
शायद इस बंधन में कोई अग्नि साक्षी नहीं,
 हवन नहीं, कोई सात वचन नहीं
 पर सबसे निकट और सबसे अलग है 
यह न बांधने की चाहत न छूटने का मन
 बस ऐसा है यह मन से मन का बंधन!

©Matangi Upadhyay( चिंका ) मन से मन का बंधन 🤔☺️
#matangiupadhyay #Nojoto #hindi #Life #Love

seema patidar

आस की डोर....उम्मीद का बंधन निश्छल,निस्वार्थ .......

read more
White स्वच्छंद विचरण को छोड़ा था पंछी
उम्मीद थी शाम तलक घर लोट आने की
संग भेजी थी उसके दुआ,खुशियों का जहां पाने की 
जिद थी उसकी उड़ जाने की 
चाह उन्मुक्त गगन में खो जाने की
मोह होता तो जाल बिछा लेते, पिंजरे के घेरे डाल देते
पर प्रेम इजाजत नहीं देता, बंधन में अपने बांधने की
बस आस की डोरी से बांधा है ,और एकटक निहारे बैठे है
प्रतीक्षा में परिंदे के लोट आने की ........

©seema patidar आस की डोर....उम्मीद का बंधन
निश्छल,निस्वार्थ .......

नवनीत ठाकुर

#क्यों बंधन पाल रखें हैं

read more
क्यों ज़िंदगी में ऐसे फ़ैसले कर रखे हैं,
क्यों इतने बंधन पाल रखे हैं।
इतनी लानतें बर्दाश्त करते हैं हम,
जो हमारी इज़्ज़त पर रोज़ हमला करती है।
रोज़ जूता मारती है ज़िंदगी मुँह पर,
फिर भी हम उसे ख़ामोशी से सहते जाते हैं।

©नवनीत ठाकुर #क्यों बंधन पाल रखें हैं

Rakesh frnds4ever

#अपने न अपने मिले #सपने न,,,,,,,,, सच होने लगे #झूठ है ये दुनिया सारी झूठे हैं ये रिश्ते बंधन सारे #गलत #समय में गलत जगह पर

read more

Shivkumar barman

#भाईबहन का प्यार पवन , प्रेम भरा ये #संसार । ये नोंक झोंक के #रिश्ते नाते , होता है उनमे तकरार ।। भाई दूज का यह #त्यौहार ,आता है ये हर

read more
White 

भाई बहन का प्यार पवन , प्रेम भरा ये संसार ।
ये नोंक झोंक के रिश्ते नाते , होता है उनमे तकरार ।।

भाई दूज का यह त्यौहार ,आता है ये हर साल ।
देख देख कर भाई भावज, जाती बहन वो निहाल ।।

चंदन तिलक शीश पर शोभे, देती है वो ये आशीष ।
लेती बहन भाई से सदा ,देख खूब वो बख्शीस ।।

तरह तरह के मेवा, मिष्ठान्न सजा, देती है वो उपहार ।
उनकी लंबी आयु की कर कामना वो करती बहन दुलार ।।

एक ही डाली के दो पुष्प, इनसे खिले अनेक बहार ।
वो मात पिता के सदा लाडले , वो घर के ये श्रृंगार ।।

होनहार बच्चे है दोनों, ईश्वर का ये सौगात ।
भाई बहनों का ये रिश्ता, किस्मत की है ये बात ।।

लो चली पराई आँगन बहना, भाई हुआ बहुत उदास ।
आते ही बहना को घर में, छाए है सब उल्लास ।।

पावन बंधन है दोनों का ,रहे सदा ही एक साथ ।
एक दूसरे के मुश्किल में, थामे रहते दोनों हाथ ।।

©Shivkumar barman #भाईबहन  का प्यार पवन , प्रेम भरा ये #संसार  ।
ये नोंक झोंक के #रिश्ते  नाते , होता है उनमे तकरार ।।

भाई दूज का यह #त्यौहार  ,आता है ये हर

बेजुबान शायर shivkumar

! ! *भाई दूज* ! ! भाई दूज यानी की... भाई बहन के प्यार का अटूट #बंधन है । वन को भी #महका दे जैसे पावन वो चंदन है । इस दिन बहन भाई की आरत

read more
White 

! ! *भाई दूज* ! !

भाई दूज यानी की... 
भाई बहन के प्यार का अटूट बंधन है ।
वन को भी महका दे जैसे पावन वो चंदन है ।
इस दिन बहन भाई की आरती कर खिलाती है मिठाई को ।

भाई को तिलक लगाकर सलामत करती है ये दुहाई ।
सुना है यमराज एक दिन... 
अपने बहन‌ से मिलने उनके घर गए थे ।
तब इनकी बहन यामी ने...

यमराज की आरती कर खिलाई थी वो मिठाई ।
तिलक लगाकर सलामतक की करी थी ये दुहाई ।
तब से ही चला आ रहा ये रिवाज़ ।
आज भी दुनिया दे रही इसका इस्बात ।

मेरी ज़िन्दगी भी बड़ी ही निराली है।
ज़िन्दगी में कुछ इस तरह छाई है कुछ बदली काली ।
* बाबू * ये सच है के मैं घर का इकलौता बेटा नही हूं ।
इस भाई बहन के प्यार से मै बहुत बेगाना हूं ।






*आप सभी भाई बहन को भाई दूज की बधाई *

©बेजुबान शायर shivkumar ! ! *भाई दूज* ! !

भाई दूज यानी की... 
भाई बहन के प्यार का अटूट #बंधन  है ।
वन को भी #महका  दे जैसे पावन वो चंदन है ।
इस दिन बहन भाई की #आरत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile