Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best महका Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best महका Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरहें ना रहें हम महका करेंगे बन के कली lyrics, महका फाइदाहरु,

  • 32 Followers
  • 213 Stories

बेजुबान शायर shivkumar

! ! *भाई दूज* ! ! भाई दूज यानी की... भाई बहन के प्यार का अटूट #बंधन है । वन को भी #महका दे जैसे पावन वो चंदन है । इस दिन बहन भाई की #आरती कर खिलाती है मिठाई को । भाई को तिलक लगाकर #सलामत करती है ये दुहाई ।

read more
White 

! ! *भाई दूज* ! !

भाई दूज यानी की... 
भाई बहन के प्यार का अटूट बंधन है ।
वन को भी महका दे जैसे पावन वो चंदन है ।
इस दिन बहन भाई की आरती कर खिलाती है मिठाई को ।

भाई को तिलक लगाकर सलामत करती है ये दुहाई ।
सुना है यमराज एक दिन... 
अपने बहन‌ से मिलने उनके घर गए थे ।
तब इनकी बहन यामी ने...

यमराज की आरती कर खिलाई थी वो मिठाई ।
तिलक लगाकर सलामतक की करी थी ये दुहाई ।
तब से ही चला आ रहा ये रिवाज़ ।
आज भी दुनिया दे रही इसका इस्बात ।

मेरी ज़िन्दगी भी बड़ी ही निराली है।
ज़िन्दगी में कुछ इस तरह छाई है कुछ बदली काली ।
* बाबू * ये सच है के मैं घर का इकलौता बेटा नही हूं ।
इस भाई बहन के प्यार से मै बहुत बेगाना हूं ।






*आप सभी भाई बहन को भाई दूज की बधाई *

©बेजुबान शायर shivkumar ! ! *भाई दूज* ! !

भाई दूज यानी की... 
भाई बहन के प्यार का अटूट #बंधन  है ।
वन को भी #महका  दे जैसे पावन वो चंदन है ।
इस दिन बहन भाई की #आरती  कर खिलाती है मिठाई को ।

भाई को तिलक लगाकर #सलामत  करती है ये दुहाई ।

Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel.Mishra3)

#महका #हुआ अंदाज©✓

read more

Shivangi Priyaraj

read more

Saurav Das

इन फूलो की महक एक दिन चली जाएगी,
 
एक रात के बाद अनोखी सुबह आएगी,
 
उस दिन एहसासो का कोई जिक्र न होगा,

बस आपकी हैसियत कितनी है,देखी जाएगी!

©Saurav Das #फूलों 
#महका 
#रात 
#सुबह 
#एहसास 
#जिक्र 
#हैसियत 
#देखी

Shailesh Loni

आज याद आये वोह दिन।।।

आज याद आए वो दिन,
जब मैं चौ‌थी कक्षा में पढ़ता था।।।
बारीश के इस मौसम में,
न जाने क्यों दिल महका था।।।।

रात को जब नींद ना आती,
तोह माँ की गोदीमें सोता था।।।।
खेल कूद और खुशी के अलावा,
मैं ना कुच तब जानता था।।।।

जिंदगी बेहद खूबसूरत है,
ऐसा कुछ मान ना था।।।।।
वक्त के साथ सब बिखर गया,
शायद गलत चुना मैंने ये रास्ता था।।।।

तेज़ गिरती बूंदो ने,
याद दिलाया बरसों पुराना सपना था।।।।
एहसास होने पे रो दिए,
क्योंकि संग ना आज कोई अपना था।।।।

दिल टूटने का दर्द ,
मैंने बचपनमें ही देखा था।।।।
दादी गूजर जाने पे,
मैंने माँ को रोते देखा था।।।।

दो तीन साल पहले,
एक लडक़ी से मोहब्बत कर बैठा था।।।।।
रिश्ता तोह रहा नहीं,
पर उसके ख्वाब लिए आगे बढ़ता था।।।।

लिखते लिखते जैसे,
हर वोह पल याद करता था।।।।
मैं वक्त के पीछे चल रहे,
उन चीजों से रोज लढता था।।।।

आज याद आए वो दिन,
जब मैं चौ‌थी कक्षा में पढ़ता था।।।
बारीश के इस मौसम में,
न जाने क्यों दिल महका था।।।।


TBC
©shailesh_d_one #nojoto #nojotohindi #poem #life #relationship #childhood #thoughts 
#love #emotions #hindi #story #poetry

Bhawna Sagar Batra

दीपक की खुशबू से सारा भारत महका दो,
खुशियों से सबका आंगन महका दो,
मिटादो सारे बैर इस दीवाली
जिससे नारज़गी है,उन्हें भी देखकर
मुस्कुरा दो|
happy diwali to all of uh #दिवाली #nojoto #nojotohindi #nojotooficial #kalakaksh #kavishala

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile