Nojoto: Largest Storytelling Platform

New देशमुख जाति वर्ग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about देशमुख जाति वर्ग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, देशमुख जाति वर्ग.

Related Stories

    LatestPopularVideo

अर्पिता

#जाति वर्ग #Society

read more

SALTYSOUL

फिर नियम बने nojoto रंग जाति और वर्ग #व्यंग्य #story

read more
class
 caste
  colour 
does matter until u will be  
precious people
even Gandhi g 
Shastri g 
and Ambedkar
 faces these stuff
and then they realise what is truth!
got it
... फिर नियम बने #nojoto रंग जाति और वर्ग 
#व्यंग्य

NV Motivation

सृष्टि जयंत देशमुख #न्यूज़

read more

jisu saif

जाति जाति जाति #कविता

read more
Religion जिस दिन टूट जाएगी , जाति की झंजीर।
भेद भाव ख़तम कौन अमीर कौन फकीर।।
उस दिन गरीब भी खा सकेगा, चैन से निवाला ।
जिस दिन ख़तम होगा, जाति जाति कहने वाला।।।
... jisu जाति जाति जाति

ललित कुमार देशमुख

ललित कुमार देशमुख

read more
ललित कुमार देशमुख ललित कुमार देशमुख

ललित कुमार देशमुख

ललित कुमार देशमुख #nojotophoto

read more
 ललित कुमार देशमुख

Bijender Ranga

मध्यम वर्ग

read more

Subodh Kumar

मध्यम वर्ग #विचार

read more
मध्यमवर्गीय लड़कियाँ

हमारे यहाँ लड़कियाँ ,
प्रेम कहाँ करती है?
वो कर बैठती है गुनाह।

एक ऐसा गुनाह जो हर 
चलते-फिरते,उठते-बैठते को,
धंस जाता है बनके फांस,
चुभता-खटकता है आंखों में,
 बन कांच  की  किरकिरी।

आस-पड़ौस,गली-मोहल्ले,
रिश्तेदारी की ब्रेकिंग न्यूज़।

चिपका आतीं है अपने कान,
उनके घर की दीवारों पर,
आस पास की महिलाएं ।

हरेक घर,बन जाता है कोर्ट,
और हर घर का प्रत्येक सदस्य,
बन बैठता है कुशल वकील।

हर रोज, परोसे जाते है,
खाने के टेबल पर अचार के ,
साथ साथ, उन लड़कियों के,
चटपटे    कहानी किस्से।

रोज होती है सबके घर,
 "डिनर पे चर्चा" उनकी।

उन लड़कियों के घर का प्रत्येक सदस्य,
किया जाता है खड़ा बारी बारी ,
से             कटघरे            में।

लगाए जाते है तमाम संगीन इल्जाम उन पर 
तथाकथित वकीलों द्वारा,
साबित किए जाते हैं कारक,
लालनपालन में खोट,
अत्यधिक छूट का परिणाम,
  पैतृक            कुसंस्कार।

उधेड़ा और खंगाला जाता है,
इन कुशल वकीलों द्वारा,
लड़की के घर का,
संदेहास्पद     इतिहास ।

गुजरते है उनके अभिवावक गली-कूचों से नजरें झुकाये-चुराए कि जैसे हों कोई चोर,मुजरिम।

मारता है छोटा-बड़ा हर कोई,
पत्थर,व्यंग और तानों के,
खींच खींच के,कि हों जैसे,
पत्थरबाज  कश्मीर  के।           

ठीक सेना कि भांति,
 बच-बच निकलते है ऐसी ,
लड़कियों के अन्य भाई-बहन।

करीबी रिश्तेदार बन जाते है जज और सुना डालते है तालिबानी फरमान कि"होती गर जो उनकी बेटी तो घोंट देते  गला ,अपने इन  हाथों से।"

इसलिये तो ज्यादार 
लड़कियाँ       हार ,
कर लेती हैं स्वीकार,
अपना        अपराध ,
और करती है  प्रायश्चित।

झोंक देती हैं अपनी शिक्षा,
ज्ञान,विज्ञान,कैरियर,
थोपे गए अपराध बोध को, 
मिथ्या आदर्शवाद के चूल्हे में।

लगा अपना भविष्य दाव पर,
कर लेती है ब्याह,अनजाने,
अनदेखे,बिना जांचे,
योग्यता   युवक की।

खेल जाती है जुआ खुद ही खुद,
के साथ समाज  के 
इस  ढोंगी  चौसर    पर।

साबित करती है खरा 
खुद               को,
समाज की कसौटी  पर,
कहलाने के लिये आदर्श
संस्कारी पुत्री ।

सचमुच लड़कियां हमारे,
यहाँ प्रेम कहाँ करती है ,
वो करती हैं गुनाह। मध्यम वर्ग

SG

जाति #विचार

read more
बाहर किसी को क्या ही  बोलना ?
जब अपने ही लोग 
जाति की जंजीरो मे जकडे है 
एक बच्चे की ख्वाइश को मरते देखा
 मैने खुद को घुटते देखा मैने

©❤SG❤ जाति

मलंग

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile