Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आगे की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आगे की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आगे की.

AwadheshPSRathore_7773

#dushvariya जीवन की कभी आती रहती है कभी जाती रहती है मगर इनसे विचलित हुए बिना जो व्यक्ति अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ा चला जाता है उसे एकदिन अवश्य

read more
White कुछ लोग....
-----------------
कुछ लोग जीते नहीं हाँ जीते जी
बस मर जाते हैं, उनके सपने 
घुट जाती हैं उनकी उम्मीदें 
और...दम तोड़ देती हैं इच्छाएं 
खो जाति हैं संघर्षों की भीड़ में उमंगे 
हसरतें डूब जाती हैं, मन के अंधियारों में 
जिनका पता भी नहीं चलता वर्षों तक 
उन्हें मगर हाँ....कभी कभार नींद में 
धड़कनों के साथ उनके होने की धमक भी 
सुनाई देती हैं, और चौंक कर उठ बैठते हैं 
ऐसे आदमी....
अक्सर ये लोग रह जाते हैं अकेले 
अपने ही घर में,  अपनों के बीच 
थके हुए बेढाल जैसे समय ने सोख लिया हो 
इनकी आँखों की चमक को और 
चेहरे का लहू चूस लें गई हो अपनों की बेरुखी 
ऐसे लोगों के बाल धूप में नहीं पकते 
ये खुद पक जाते हैं दुश्वारिओं की गर्मी में 
फिर ततष्ठ होकर शाख से गिरने का 
करते रहते हैं इन्तजार 
बड़ी बेसब्री से....... सिर्फ इन्तजार 
मौन के साथ.
यकीन मानिये कुछ लोग 
जीते नहीं.......!!

©AwadheshPSRathore_7773 #dushvariya जीवन की कभी आती रहती है कभी जाती रहती है मगर इनसे विचलित हुए बिना जो व्यक्ति अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ा चला जाता है उसे एकदिन अवश्य

Anukaran

#status भागना नही लड़ना सीखा है, रुकना नही, आगे बढ़ना सीखा है।

read more
White भागना नही लड़ना सीखा है,
रुकना नही, आगे बढ़ना सीखा है।

©Anukaran #status 
भागना नही लड़ना सीखा है,
रुकना नही, आगे बढ़ना सीखा है।

unique writer

आगे बढ़ने के लिए आऐ है

read more

Ravendra Singh

#love_shayari सोचा था कि आगे निकल जाऊंगा इस जमाने से, मगर देखा तो जमाना ही अब बहुत आगे निकल गया।।

read more
White सोचा था कि आगे निकल जाऊंगा इस जमाने से,
मगर देखा तो जमाना ही अब बहुत आगे निकल गया।।

©Ravendra Singh #love_shayari सोचा था कि आगे निकल जाऊंगा इस जमाने से,
मगर देखा तो जमाना ही अब बहुत आगे निकल गया।।

Kushal - कुशल

सब कहते रहे कि, सब कुछ भूलकर आगे बढ़ जाना ही जीवन है,,,

read more
White सब कहते रहे कि, सब कुछ भूलकर आगे बढ़ जाना ही जीवन है,

और हम सोचते रहे की, सब कुछ भूल जाने के बाद जो बचेगा,
वो निःसंदेह, जीवन तो नहीं होगा।

©Kushal - कुशल सब कहते रहे कि, सब कुछ भूलकर आगे बढ़ जाना ही जीवन है,,,

unique writer

रूकना नहीं आगे बढ़ना है

read more

N S Yadav GoldMine

#leafbook {Bolo Ji Radhey Radhey} माँ-बाप और माता-पिता जब गरीब व अनपढ़ थे, तो बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, भक्त, साहित्य कार, कुल की इज्ज़त बचाना

read more
Unsplash {Bolo Ji Radhey Radhey}
माँ-बाप और माता-पिता जब
गरीब व अनपढ़ थे, तो बच्चे
डॉक्टर, इंजीनियर, भक्त, साहित्य 
कार, कुल की इज्ज़त बचाना 
कमाना और बचाकर आगे और 
आगे की ओर ले जाते थे, माँ-
बाप ग्रैजुएट हुए तो बच्चे और
महान बने टिक-टाक, गंदे व नंगे
भांड व डांसर बने, बड़े-बड़े अपराध
कर रहे, ऐ भारत, सुनो घर के बड़े
व बुजुर्गों घर के एक कोने में पड़े 
रहने या रोने के लिए जिंदा तो रहना
ही है। जय श्री राधेकृष्ण जी!!

©N S Yadav GoldMine #leafbook {Bolo Ji Radhey Radhey}
माँ-बाप और माता-पिता जब
गरीब व अनपढ़ थे, तो बच्चे
डॉक्टर, इंजीनियर, भक्त, साहित्य 
कार, कुल की इज्ज़त बचाना

unique writer

अब हम आगे बढ़ने वालों में से है

read more

Parasram Arora

बात कुछ और आगे वड़ी

read more
White फिर  बात कुछ 
और आगे बड़ी 
ज़ब उसने ये कहा 


कि माना मेरे लिए तू है
 लेकिन तेरे लिए मै नहीं

आज फिर  जिंदगी 
आईकुछ और नज़दीक  
और कहने लगी 
कि अच्छा लगा सुन कर कि तू 
इंसान है  काफिर नहीं

©Parasram Arora  बात कुछ और आगे वड़ी

MaMtAa

life quotes in हिंदी सूरत के आगे किरदार धरा रह गया

read more
बरसों सजाते रहे किरदार को हम 
कोई बाज़ी मार गया सूरत सँवारकर

©MaMtAa  life quotes in हिंदी
सूरत के आगे किरदार धरा रह गया
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile